facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

दीपक पारेख का बड़ा खुलासा: चंदा कोचर ने दिया था HDFC-ICICI मर्जर का प्रस्ताव, कहा था- घर वापस आ जाइए

दीपक पारेख ने खुलासा किया कि चंदा कोचर ने HDFC-ICICI मर्जर का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।

Last Updated- June 21, 2025 | 4:00 PM IST
Deepak Parekh
HDFC के पूर्व चेयरमैन दीपक पारेख | फाइल फोटो

HDFC के पूर्व चेयरमैन दीपक पारेख ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कई साल पहले ICICI बैंक की तत्कालीन प्रमुख चंदा कोचर ने HDFC और ICICI बैंक के बीच मर्जर का प्रस्ताव रखा था। यह बात पारेख ने चंदा कोचर के यूट्यूब चैनल पर एक बातचीत के दौरान शेयर की।

उन्होंने कहा, “मुझे याद है, आपने मुझसे कहा था कि ICICI ने ही HDFC को शुरू किया था, तो क्यों न आप वापस ‘घर’ आ जाएं।” पारेख ने इस प्रस्ताव को विनम्रता से ठुकरा दिया था। उनका कहना था कि यह मर्जर HDFC के नाम और बैंक के लिए सही नहीं होता।

पारेख ने बताया कि यह बात पहले कभी सार्वजनिक नहीं हुई, लेकिन अब वह इसे शेयर करने में सहज हैं। गौरतलब है कि HDFC लिमिटेड और HDFC बैंक का बहुप्रचारित रिवर्स मर्जर जुलाई 2023 में पूरा हुआ था। इस मर्जर में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की अहम भूमिका रही।

Also Read: सरकारी बैंकों में कार्यकारी निदेशक के छह पदों के लिए 94 आवेदक

मर्जर के पीछे RBI की भूमिका

पारेख ने बताया कि RBI ने इस मर्जर को बढ़ावा दिया। HDFC जैसी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को सिस्टमिकली इम्पॉर्टेंट माना गया, क्योंकि उनकी संपत्ति 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी थी। RBI का मानना था कि 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाली संस्थाओं को मर्जर जैसे कदम उठाने चाहिए। पारेख ने कहा, “RBI ने हमें सपोर्ट किया और कुछ हद तक इस मर्जर के लिए प्रेरित किया, लेकिन कोई रियायत या छूट नहीं दी गई।”

उन्होंने मर्जर के आखिरी दिन को “खुशी और दुख” दोनों से भरा बताया। उनके मुताबिक, यह कदम संस्थान और देश के लिए अच्छा था। पारेख ने कहा, “भारत में बड़े बैंकों की जरूरत है। चीन के बैंकों को देखिए, कितने बड़े हैं। हमें भी भारत में बड़े और मजबूत बैंक बनाने होंगे।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारतीय बैंकों को अधिग्रहण के जरिए और बड़ा होना चाहिए।

पारेख ने वैश्विक स्तर पर सप्लाई चेन, व्यापार नीतियों और निर्यात की अनिश्चितताओं को लेकर भी चिंता जताई। साथ ही, उन्होंने इंश्योरेंस सेक्टर को लेकर कहा कि यह भारत में सबसे कम समझा जाने वाला प्रोडक्ट है। उन्होंने बैंकों द्वारा ऊंचे कमीशन के लालच में गलत तरीके से इंश्योरेंस बेचने की प्रथा की भी आलोचना की।

First Published - June 21, 2025 | 3:51 PM IST

संबंधित पोस्ट