facebookmetapixel
Market This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’

बैंकों के मुनाफे में लगातार हो रही वृद्धि

Last Updated- December 12, 2022 | 12:12 AM IST

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर की अवधि में बैंकों के मुनाफे में 20 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। विश्लेषकों ने यह अनुमान जाहिर किया है। उनका कहना है कि स्लिपेज एवं प्रावधान मद से दबाव के बावजूद संग्रह और उधारी में सुधार होने से बैंकों के मुनाफे को बल मिलेगा। विश्लेषकों के आकलन के आधार पर ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि 19 ऋणदाताओं- 5 सार्वजनिक क्षेत्र के और 14 निजी क्षेत्र के- का मुनाफा दूसरी तिमाही में 21.7 फीसदी बढ़कर 32,075 करोड़ रुपये हो जाएगा।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपने कवरेज के तहत बैंकों के लिए कर पश्चात मुनाफे में 20 फीसदी वृद्धि होने का अनुमान जाहिर किया है। धीरे-धीरे हो रहे आर्थिक सुधार को ध्यान में रखते हुए बैंकों की उधारी की रफ्तार बढ़ रही है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बैंकिंग प्रणाली में उधारी सितंबर की दूसरी छमाही में सालाना आधार पर 6.7 फीसदी बढ़ गई जबकि मार्च में यह आंकड़ा 5.6 फीसदी रहा था।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी पूर्व समीक्षा में कहा है कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कारोबारी गतिविधियों में सुधार होने के साथ ही वितरण एवं संग्रह में तेजी दिखेगी। वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के दौरान ऋण पोर्टफोलियो में धीरे-धीरे सुधार दिखेगा। हालांकि कारोबार को रफ्तार देने के लिए उधारी दर में कमी किए जाने से ब्याज आय में सीमित वृद्धि दिखेगी लेकिन बैंकों को जमा दरों में कटौती के कारण लागत घटने का लाभ मिलता रहेगा।
केयर रेटिंग्स के सहायक निदेशक एवं प्रमुख (बीएफएसआई अनुसंधान) सौरभ भालेराव ने कहा कि शुद्ध ब्याज मार्जिन में गिरावट के दबाव के साथ स्थिरता बरकरार रहने के आसार हैं क्योंकि बैंक अच्छे नकदी प्रवाह और चालू खाता बचत खाता पर ध्यान केंद्रित करते हुए जमा दरों में कटौती कर रहे हैं। वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के लिए गैर-ब्याज आय में भी कुछ सुधार होने के आसार हैं। एक बड़े कॉरपोरेट खाते के समाधान के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड सहित शुल्क आधारित उत्पादों पर जोर दिए जाने से गैर-ब्याज आय को बल मिलेगा।
भालेराव ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऋण अदायगी के लिए मोहलत न दिए जाने से बैंकों की गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) और पुनर्गठित परिसंपत्तियों में इजाफा हो सकता है। एकमुश्त पुनर्गठन (ओटीआर) 2.0 के तहत लेनदार सितंबर 2022 तक ऋण पुनर्गठन कर सकते हैं। विशेष ऋण पूल के कारण परिसंपत्ति पर दबाव की आशंका के बारे में बताते हुए मोतीलाल ओसवाल ने अपने आकलन में कहा कि स्लिपेज में तेजी बरकरार रहेगी जिसमें खुदरा और लघु एवं मझोले उद्यमों की प्रमुख भूमिका होगी। कुल मिलाकर वाहन एवं माइक्रोफाइनैंस जैसे क्षेत्रों के नेतृत्व में पुनर्गठन में वृद्धि दिख सकती है जबकि कॉरपोरेट श्रेणी में लचीलापन बरकरार रहेगा।
दबावग्रस्त परिसंपत्तियों में वृद्धि होने से प्रावधान मद में इजाफा नहीं होगा क्योंकि पिछली कुछ तिमाहियों से ऋणदाताओं ने उच्च प्रावधान कवरेज अनुपात को बनाए रखा है। भालेराव ने कहा कि अधिकतर बैंकों ने अतिरिक्त प्रावधान को बनाए रखा है। जबकि कुल मिलाकर उधारी लागत में तेजी बरकारार है। उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई उधारी लागत काफी अधिक नहीं होगी। उधारी लागत में तिमाही दर तिमाही सुधार होता रहेगा लेकिन उसे सामान्य होने में एक या दो तिमाहियों का वक्त लगेगा।

First Published - October 15, 2021 | 11:51 PM IST

संबंधित पोस्ट