facebookmetapixel
रूस की भारत में आर्कटिक कैटेगरी के जहाज बनाने में रुचि, भारतीय शिपयार्ड के साथ सहयोग की तलाश रहा संभावनारक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए रूस करेगा सहयोग, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आंद्रेई बेलौसोव से मुलाकात कीद्रूझबा दोस्ती: भारत में पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत, व्यापार और रणनीतिक सहयोग पर फोकसइस साल भारतीयों ने क्या किया ‘सर्च’, देखें पूरा लेखा-जोखा‘संचार साथी’ ऐप बना डाउनलोड का चैंपियन; ऐप स्टोर पर 127वें से पहले पायदान तक पहुंचातेजी से बढ़ रहीं साइबर सुरक्षा कंपनियां, 2026 में 6 अरब डॉलर का रेवेन्यू जुटाएंगीअगले साल निवेशक भारत में शायद ही ज्यादा कमा पाएंगे : मार्क फेबरअदाणी एंटरप्राइजेज का राइट्स इश्यू: एलआईसी, जीक्यूजी की भागीदारी के संकेतसाल 2026 में 29,000 पर पहुंचेगा निफ्टी, आय वृद्धि बनेगी बाजार की तेजी का आधार : बोफाSBI ने गिफ्ट सिटी में 10 साल की कर छूट अव​धि बढ़ाने के लिए सरकार से किया संपर्क

जमा जुटाने की चुनौतियों के बीच, Canara Bank विस्तार की राह पर: सीईओ

Canara Bank CEO ने कहा कि बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 150 शाखाएं शुरू की हैं और चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 250 और शाखाएं खोलने की तैयारी जारी है।

Last Updated- August 18, 2024 | 8:21 AM IST
Canara Bank
Representative Image

केनरा बैंक के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक के सत्यनारायण राजू ने शनिवार को यहां कहा कि बैंक नई शाखाएं शुरू करके अपने कारोबार को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इस समय देश में जमा जुटाना एक चुनौती बन गया है, जिसके चलते कंपनी ने यह रणनीति अपनाई है।

मुख्य कार्यकारी ने कहा कि बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 150 शाखाएं शुरू की हैं और चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 250 और शाखाएं खोलने की तैयारी जारी है।

पश्चिम गोदावरी जिला के मुख्यालय भीमावरम में एक क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर राजू ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”चूंकि भारत में आजकल बैंकरों के लिए जमा जुटाना एक बड़ी चुनौती बन गया है, इसलिए हमने अब नियमित रूप से शाखाओं का विस्तार करना शुरू कर दिया है।”

उन्होंने कहा कि 2020 में सिंडिकेट बैंक के केनरा बैंक के साथ विलय के दौरान दोनों ऋणदाताओं की 1,300 शाखाएं बंद हो गई थीं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 22 नई शाखाएं खोली जाएंगी।

First Published - August 18, 2024 | 8:21 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट