facebookmetapixel
Elon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहारSenior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तार

दर वृद्घि की आशंकाओं से बैंकिंग और पीएसयू डेट फंडों पर दबाव

Last Updated- December 12, 2022 | 1:42 AM IST

आगामी कुछ महीनों में ब्याज दर वृद्घि की चिंताओं से बैंकिंग और पीएसयू डेट फंडों में पूंजी प्रवाह प्रभावित हुआ है। म्युचुअल फंड (एमएफ) उद्योग के कारोबारियों का यह भी कहना है कि बाजार नियामक द्वारा पर्पेचुअल बॉन्डों के मूल्यांकन में बदलाव भी बैंकिंग और पीएसयू डेट श्रेणी से किसी की मुख्य वजहों में से एक है। 
चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से जुलाई तक बैंकिंग और पीएसयू डेट फंडों में 1,247.44 करोड़ रुपये की बिकवाली दर्ज की गई है। भारत में म्युचुअल फंड उद्योग संगठन एम्फी के आंकड़े से पता चलता है कि पिछले 6 महीनों में इस श्रेणी से 9,400 करोड़ रुपये की शुद्घ निकासी दर्ज की गई है। 

मिरई ऐसेट एएमसी में मुख्य निवेश अधिकारी (फिक्स्ड इनकम) महेंद्र जाजू का कहना है, ‘निवेशक भारत में ब्याज दरों को लेकर चिंतित हैं। उनका मानना है कि भविष्य में ब्याज दरें बढ़ेंंगी। इसलिए वे इसका इंतजार कर रहे हैं।’
बैंकिंग और पीएसयू डेट फंडों द्वारा अर्जित प्रतिफल पिछले कुछ महीनों में घटा है। पिछले एक साल में इस श्रेणी ने 4.83 प्रतिशत का प्रतिफल दिया है, जबकि कैलेंडर वर्ष 2020 और 2019 में यह श्रेणी 9.83 प्रतिशत और 9.78 प्रतिशत प्रतिफल देने में सफल रही।
श्रेणी के तहत कुछ ऋण पत्रों पर कारोबार पिछले दो साल में घटा भी है और ऐसी आशंका है कि इसमें तेजी आने से प्रतिफल प्रभावित हो सकता है। बाजार कारोबारियों का कहना है कि ऐसे फंडों की औसत परिपक्वता डेढ़ साल से ढाई साल के बीच है। अक्सर, बैंकिंग और पीएसयू डेट फंड बैंकिंग, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम और सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी डेट योजनाओं में अपनी 80 प्रतिशत निवेश करते हैं, जिससे क्रेडिट फंडों और कॉरपोरेट बॉन्ड फंडों जैसी अन्य डेट श्रेणियों के मुकाबले यह सुरक्षित निवेश विकल्प बन गया है।
पिछले एक साल के दौरान बैंकिंग और पीएसयू डेट फंड श्रेणी अनुकूल पूंजी प्रवाह दर्ज करने में सफल रही, क्योंकि निवेशकों ने अपना पैसा सुरक्षित विकल्पों में लगाने पर जोर दिया है। पिछले वित्त वर्ष में बैंकिंग और पीएसयू डेट फंडों में 39,425 करोड़ रुपये का शुद्घ पूंजी प्रवाह आकर्षित हुआ।
घरेलू फंडों पर अपनी एक रिपोर्ट में मॉर्निंगस्टार ने लिखा है, ‘जहां पूंजी प्रवाह इस श्रेणी में लगभग पिछले 18 महीनों के दौरान काफी हद तक सकारात्मक रहा है, वहीं पिछले कुछ महीनों (फरवरी और मई, 2021) में लगातार निकासी हुई है। इस निकासी का मुख्य कारण संभवत: बाजार नियामक सेबी के मानकों की वजह से आया बदलाव था। ये मानक एटी1 बॉन्ड जैसे पर्पेचुअल बॉन्डों के मूल्यांकन से जुड़ा हुआ है।’
हालांकि फंड प्रबंधकों का कहना है कि जो निवेशक डेट बाजार में अस्थिरता को लेकर चिंतित हैं, उन्हें अपना पैसा लिक्विड या मनी मार्केट फंडों में लगाना चाहिए। लेकिन यदि निवेशक तीन साल से ज्यादा समय तक अपने निवेश से जुड़े रहना चाहते हैं, तो उन्हें बैंकिंग और पीएसयू डेट फंड श्रेणी में अपना निवेश बरकरार रखना चाहिए।

First Published - August 22, 2021 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट