facebookmetapixel
छोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?

नवंबर के दूसरे पखवाड़े में बैंक ऋण 17.5% और जमा 9.9% बढ़ी

Last Updated- December 17, 2022 | 12:40 PM IST
loan

बैंकों द्वारा दिया जाने वाला ऋण 2 दिसंबर 2022 को खत्म हुए पखवाड़े में 17.5 प्रतिशत बढ़कर 131.06 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इससे अर्थव्यवस्था में निरंतर जारी ऋण की मांग का पता चलता है।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि जमा में पिछले साल की तुलना में 9.9 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है और यह इस अवधि के दौरान 175.24 लाख करोड़ रुपये हो गई है। पिछले पखवाड़े में हुई 9.5 प्रतिशत वृद्धि की तुलना में यह बेहतर आंकड़ा है। जमा में बढ़ोतरी गति पकड़ रही है क्योंकि बैंकों ने रिजर्व बैंक द्वारा की गई दरों में बढ़ोतरी का लाभ जमाकर्ताओं को देना शुरू कर दिया है। नकदी कम होने के साथ बैंक अब जमा आकर्षित करने के लिए ज्यादा आक्रामक रुख अख्तियार कर रहे हैं क्योंकि अर्थव्यवस्था में ऋण की मांग तेज है।

यह भी पढ़े: जमा दरें बढ़ाने को लेकर बैंकों में होड़

बैंकों के ऋण में तेज बढ़ोतरी और उसकी तुलना में जमा में सुस्त वृद्धि से बैंकों पर दबाव बढ़ा है और वे धन जुटाने को आकर्षित हुए हैं। पिछले कुछ महीनों से बैंकों ने धन जुटाने के लिए ऋण पूंजी बाजार का रुख किया है। इस सप्ताह की शुरुआत में बैंकों ने जमा दरें बढ़ा दी थी, जिनमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं। इसके साथ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनैंस बैंक और एयू स्माल फाइनैंस बैंक ने भी जमा दर में बढ़ोतरी की है।

First Published - December 16, 2022 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट