facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

RBI और इंडोनेशिया के केंद्रीय बैंक में हुआ समझौता, सीमापार लेनदेन को मिलेगा बढ़ावा

इससे भारतीय रुपये और इंडोनेशिया के रुपया की विदेशी मु्द्रा एक्सचेंज को बढ़ने में मदद मिलेगी।

Last Updated- March 07, 2024 | 10:03 PM IST
Agreement signed between RBI and Central Bank of Indonesia, cross border transactions will get a boost RBI और इंडोनेशिया के केंद्रीय बैंक में हुआ समझौता, सीमापार लेनदेन को मिलेगा बढ़ावा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और इंडोनेशिया के केंद्रीय बैंक ने मुद्रा के सीमा पार लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में गुरुवार को समझौते पर हस्ताक्षर किए। भारत ने यूएई के बाद स्थानीय मुद्रा में कारोबार का दूसरा ऐसा समझौता किया है।

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास और बैंक इंडोनेशिया के गवर्नर पेरी वारजियो ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। आरबीआई ने बयान में बताया कि भारत और इंडोनेशिया के बीच स्थानीय मुद्राओं में क्रॉस बॉर्डर लेनदेन का ढांचा स्थापित करने के लिए यह समझौता हुआ। इसका ध्येय रुपये (भारतीय रुपये) और आईडीआर (इंडोनेशिया का रुपया) में द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देना है।

इस समझौते में दोनों देशों के बीच सभी चालू खातों में लेनदेन, अनुमति प्राप्त पूंजी खाते से लेनदेन और आर्थिक व वित्तीय अन्य लेनदेन शामिल हैं। इस समझौते से निर्यातक और आयातक घरेलू मुद्राओं में इनवाइस और भुगतान कर सकेंगे। इससे भारतीय रुपये और इंडोनेशिया के रुपया की विदेशी मु्द्रा एक्सचेंज को बढ़ने में मदद मिलेगी। स्थानीय मुद्रा के इस्तेमाल से अनुकूल लागत व लेनदेन के समय को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

बयान के मुताबिक, ‘यह गठजोड़ आरबीआई और बैंक इंडोनेशिया के बीच द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। द्विपक्षीय लेनदेन में स्थानीय मुद्रा का इस्तेमाल बढ़ने से भारत और इंडोनेशिया के बीच व्यापार बढ़ेगा।

इसके अलावा भारत और इंडोनेशिया के बीच वित्तीय समावेशन मजबूत होगा, लंबे समय से जारी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और वित्तीय संबंध मजबूत होंगे।’

फरवरी, 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पश्चिमी देशों ने कई प्रतिबंध लगाए। कई अन्य देश व्यापार निपटान के लिए अमेरिकी डॉलर पर अपनी निर्भरता कम करना चाहते हैं।

First Published - March 7, 2024 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट