facebookmetapixel
आपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग किया

Bank of Baroda ने 10-वर्षीय इन्फ्रा बॉन्ड से ₹5,000 करोड़ जुटाए

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) ने भी ₹2,780 करोड़ जुटाए हैं।

Last Updated- January 15, 2025 | 7:58 PM IST
bob, Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने बुधवार को 10-वर्षीय इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए ₹5,000 करोड़ जुटाए। इन बॉन्ड्स पर 7.23% का कूपन रेट रखा गया है। वहीं, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) ने भी ₹2,780 करोड़ जुटाए हैं। यह खबर सूत्रों के हवाले से आई है।

बैंक ऑफ बड़ौदा को जबरदस्त रिस्पॉन्स

BoB के इन्फ्रा बॉन्ड्स का इश्यू कुल ₹2,000 करोड़ का था, लेकिन ग्रीन शू ऑप्शन के तहत इसे ₹5,000 करोड़ तक बढ़ाया गया। खास बात यह रही कि इस इश्यू को मार्केट से शानदार प्रतिक्रिया मिली।

बैंक को ₹14,830 करोड़ की बोलियां मिलीं, जो बेस इश्यू साइज से 7.5 गुना और कुल इश्यू साइज से तीन गुना ज्यादा थीं। आखिरकार बैंक ने ₹5,000 करोड़ का फंड जुटाने का फैसला किया। CRISIL और इंडिया रेटिंग्स ने इन बॉन्ड्स को AAA रेटिंग दी है।

IRFC ने ₹2,780 करोड़ जुटाए, लेकिन लक्ष्य से पीछे

IRFC ने भी 10-वर्षीय बॉन्ड्स जारी किए। ₹500 करोड़ के बेस इश्यू और ₹2,500 करोड़ के ग्रीन शू ऑप्शन के साथ कंपनी ने ₹3,000 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था। सूत्रों के मुताबिक, हालांकि, ₹6,030 करोड़ की बोलियां मिलने के बावजूद IRFC ने ₹2,780 करोड़ ही जुटाए। IRFC भारतीय रेलवे के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से फंड जुटाने वाली संस्था है।

Also Read: Bond Yield: 10 साल के सरकारी बॉन्ड यील्ड में 7 महीने की सबसे बड़ी छलांग, आगे भी उछाल की संभावना

IREDA की बारी, ₹1,500 करोड़ जुटाने की तैयारी

अब बारी है इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) की, जो इस हफ्ते के आखिर में 10-वर्षीय बॉन्ड्स जारी कर ₹1,500 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इन बॉन्ड्स को ICRA और इंडिया रेटिंग्स ने AAA रेटिंग दी है।

First Published - January 15, 2025 | 7:48 PM IST

संबंधित पोस्ट