facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

Bank of Baroda ने 10-वर्षीय इन्फ्रा बॉन्ड से ₹5,000 करोड़ जुटाए

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) ने भी ₹2,780 करोड़ जुटाए हैं।

Last Updated- January 15, 2025 | 7:58 PM IST
bob, Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने बुधवार को 10-वर्षीय इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए ₹5,000 करोड़ जुटाए। इन बॉन्ड्स पर 7.23% का कूपन रेट रखा गया है। वहीं, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) ने भी ₹2,780 करोड़ जुटाए हैं। यह खबर सूत्रों के हवाले से आई है।

बैंक ऑफ बड़ौदा को जबरदस्त रिस्पॉन्स

BoB के इन्फ्रा बॉन्ड्स का इश्यू कुल ₹2,000 करोड़ का था, लेकिन ग्रीन शू ऑप्शन के तहत इसे ₹5,000 करोड़ तक बढ़ाया गया। खास बात यह रही कि इस इश्यू को मार्केट से शानदार प्रतिक्रिया मिली।

बैंक को ₹14,830 करोड़ की बोलियां मिलीं, जो बेस इश्यू साइज से 7.5 गुना और कुल इश्यू साइज से तीन गुना ज्यादा थीं। आखिरकार बैंक ने ₹5,000 करोड़ का फंड जुटाने का फैसला किया। CRISIL और इंडिया रेटिंग्स ने इन बॉन्ड्स को AAA रेटिंग दी है।

IRFC ने ₹2,780 करोड़ जुटाए, लेकिन लक्ष्य से पीछे

IRFC ने भी 10-वर्षीय बॉन्ड्स जारी किए। ₹500 करोड़ के बेस इश्यू और ₹2,500 करोड़ के ग्रीन शू ऑप्शन के साथ कंपनी ने ₹3,000 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था। सूत्रों के मुताबिक, हालांकि, ₹6,030 करोड़ की बोलियां मिलने के बावजूद IRFC ने ₹2,780 करोड़ ही जुटाए। IRFC भारतीय रेलवे के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से फंड जुटाने वाली संस्था है।

Also Read: Bond Yield: 10 साल के सरकारी बॉन्ड यील्ड में 7 महीने की सबसे बड़ी छलांग, आगे भी उछाल की संभावना

IREDA की बारी, ₹1,500 करोड़ जुटाने की तैयारी

अब बारी है इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) की, जो इस हफ्ते के आखिर में 10-वर्षीय बॉन्ड्स जारी कर ₹1,500 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इन बॉन्ड्स को ICRA और इंडिया रेटिंग्स ने AAA रेटिंग दी है।

First Published - January 15, 2025 | 7:48 PM IST

संबंधित पोस्ट