facebookmetapixel
PEG रेशियो ने खोला राज – SMID शेयर क्यों हैं निवेशकों की नई पसंद?Stock Market Today: एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी में तेजी; सोमवार को चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?Bihar CM Oath Ceremony: NDA की शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को, पीएम मोदी समेत कई नेता होंगे मौजूदStocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्च

Bajaj Holdings Q1FY24 results: नेट प्रॉफिट 46 फीसदी बढ़कर 1,415.5 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 14 फीसदी बढ़ा

परिचालन से बजाज होल्डिंग्स का रेवेन्यू 13.9 फीसदी बढ़कर 104.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 91.33 करोड़ रुपये था।

Last Updated- July 27, 2023 | 7:10 PM IST
IREDA profit
इलस्ट्रेशन- अजय मोहंती

बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने आज यानी गुरुवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कारोबारी साल 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 46 फीसदी बढ़कर 1,415.5 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 969.33 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही के 1,352.75 करोड़ रुपये की तुलना में नेट प्रॉफिट 4.6 फीसदी बढ़ा है।

एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बजाज होल्डिंग्स ने शेयर बाजार को बताया कि परिचालन से उसका रेवेन्यू 13.9 फीसदी बढ़कर 104.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 91.33 करोड़ रुपये था। परिचालन से रेवेन्यू पिछली तिमाही के 86.69 करोड़ रुपये से 20 फीसदी अधिक है।

बजाज ऑटो का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट Q1FY23 में 1,163 करोड़ रुपये से 41 फीसदी सालाना आधार पर (YoY) बढ़कर 1,644 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन EBITDA मार्जिन 19 फीसदी रहा।

Also read: ACC Q1FY24 results: नेट प्रॉफिट 105 फीसदी बढ़कर 466.1 करोड़ रुपये पर पहुंचा, रेवेन्यू 16 फीसदी बढ़ा

बजाज फिनसर्व का समेकित लाभ पिछले साल के 1,309 करोड़ रुपये से 48 फीसदी बढ़कर 1,943 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, महाराष्ट्र स्कूटर्स का मुनाफा Q1FY23 में 1.43 करोड़ रुपये से घटकर 48 लाख रुपये हो गया।

गुरुवार को BSE पर कंपनी के शेयर 1.91 फीसदी की गिरावट के साथ 7,557.9 रुपये पर बंद हुए।

First Published - July 27, 2023 | 7:10 PM IST

संबंधित पोस्ट