facebookmetapixel
भारत में मरीज चाहते हैं स्वास्थ्य को लेकर भरोसेमंद जानकारी और अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं, रिपोर्ट में खुलासामारुति और टाटा ने कार बाजार में बढ़ाया दबदबा, ह्युंडई-टोयोटा हुई पीछे; जानें किसका क्या रहा हाल?ऑपरेशन ब्लू स्टार पर पी चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- इंदिरा गांधी को अपनी जान से चुकानी पड़ीETFs या FoFs: सोने-चांदी में निवेश के लिए बेस्ट विकल्प कौन?पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव: तालिबान का दावा — हमारे हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौतUpcoming IPOs: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट में बड़े और छोटे IPOs से निवेशकों को मिलेंगे जबरदस्त कमाई के मौकेक्या गाजा ‘शांति शिखर सम्मेलन’ में शामिल होंगे पीएम मोदी? डॉनल्ड ट्रंप ने भेजा न्योताशी जिनपिंग का सख्त रुख: दुर्लभ खनिजों पर नियंत्रण से अमेरिका को झटका, भड़क सकता है व्यापार युद्धBuying Gold on Diwali: 14, 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या हैं मुख्य अंतर; कौन सा खरीदना रहेगा फायदेमंदसितंबर में बढ़ी कारों की बिक्री, Maruti और Tata को मिला सबसे ज्यादा फायदा

क्या होम लोन लेने वालों के अच्छे दिन आने वाले हैं? ICICI बैंक ने कम किए लोन के रेट

Last Updated- June 02, 2023 | 4:47 PM IST
home loan

बाजार के हालात बदलने के बीच ICICI बैंक ने हाल ही में जून 2023 से अपनी लागत आधारित उधार दरों (MCLR) में कमी की है। ये रिविजन बैंक द्वारा दिए जाने वाले कई तरह के लोन की ब्याज में कटौती करेंगे। इसका असर उन होम लोन पर भी पड़ेगा जिनकी ब्याज दर MCLR आधार पर तय की जाती है।

बैंक ने विभिन्न MCLR कार्यकालों में बदलाव किए हैं। विशेष रूप से, एक महीने की MCLR को 8.50% से घटाकर 8.35% कर दिया गया है, जबकि तीन महीने की MCLR में 15 आधार अंकों की कमी हुई है, जो 8.40% पर आ गई है। दूसरी ओर, छह महीने और एक साल की MCLR दरों में 5 आधार अंकों की मामूली वृद्धि देखी गई है, जो क्रमशः 8.75% और 8.85% तक पहुंच गई है।

नई ब्याज दरें 1 जून 2023 से लागू हैं, इसकी जानकारी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर दी है। MCLR में कटौती की घोषणा करने वाला ICICI पहला बैंक है। अन्य बैंक भी जल्द ही ब्याज दरों में कटौती की घोषणा कर सकते हैं।

2023-24 की प्रारंभिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में, भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बनाए रखने की घोषणा की थी। आरबीआई ने अब तक मुद्रास्फीति के खिलाफ लड़ाई में रेपो दर, वह दर जिस पर वह बैंकों को उधार देता है, मई 2022 से 250 आधार अंक बढ़ा दी है।

RBI की अगली मौद्रिक नीति समिति की बैठक 6-8 जून, 2023 के दौरान होने वाली है।

First Published - June 2, 2023 | 4:47 PM IST

संबंधित पोस्ट