आवास और शहरी विकास वित्त विकास निगम (हडको) की मार्च, 2024 तक विभिन्न तरीकों से 23,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इस राशि से हडको स्वीकृत परियोजनाओं और परिपक्वता का पुनर्भुगतान करेगा। निगम दिसंबर, 2023 को समाप्त हुए नौ महीनों में 12,000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर चुका है।
हडको के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक (MD) संजय कुलश्रेष्ठ ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही के परिणामों के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बोर्ड ने 18,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 35,000 करोड़ रुपये की उधारी सीमा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
दिसंबर, 2023 को समाप्त हुई तिमाही के आंकड़ों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि हडको ने मध्यम अवधि के ऋण से 5,476 करोड़ रुपये, अल्पावधि के ऋण से 2,782 करोड़ रुपये और कर योग्य बॉन्ड से 1,500 करोड़ रुपये जुटाए थे।
हडको बाजार से उधारी जुटाने के अलावा बाहरी वाणिज्यिक ऋणदाताओं से भी बातचीत कर रहा है। उन्होंने बताया कि बाजार की स्थितियों से धन जुटाना निर्भर करेगा और कोष की लागत घटाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
दिसंबर, 2023 की समाप्ति पर ऋण व इक्विटी का अनुपात 3.87 गुना रहा। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार दिसंबर, 2023 की समाप्ति पर कुल मूल्य 16,247 करोड़ रुपये था। लिहाजा धन जुटाने के लिए पर्याप्त संभावनाएं हैं। स्वीकृत परियोजनाओं के लिए 40,000 करोड़ रुपये से अधिक मंजूर है।