facebookmetapixel
Diwali Muhurat Trading 2025: शेयर बाजार में इस दिन होगी ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ जानें क्या है समय?Gold-Silver price: सोने-चांदी ने भर दी निवेशकों की झोली, इस साल अब तक दिया 52% रिटर्नCore Sector Growth: 8 बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अगस्त में 6.3% बढ़ा, 13 महीने के हाई परप्रधानमंत्री मोदी ने जनता को लिखा पत्र, कहा- ‘GST बचत उत्सव’ से सेविंग बढ़ेगी, सभी को होगा फायदाएयर इंडिया विमान हादसा: SC ने कहा- पायलट की गलती की ओर इशारा करने वाली जानकारी लीक होना ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’मनी मार्केट या लिक्विड फंड: 6-12 महीने में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न? जानें एक्सपर्ट्स की राय  GST Rate Cut: हीरो, होंडा, बजाज और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अब 10-25 हजार रुपये तक सस्ती, देखें पूरी लिस्टNBFC Stock पर ब्रोकरेज ने चला दांव, BUY की दी सलाह; कहा- लॉन्ग टर्म में छिपा है मुनाफाछोटी IT कंपनियां को लगेगा H-1B वीजा फीस का झटका! बड़ी कंपनियों पर क्यों दिखेगा कम असरAmazon और Flipkart का फेस्टिवल धमाका, ₹1.2 लाख करोड़ के शॉपिंग सीजन के लिए वार रूम तैयार

Q3FY24 Results के बाद HUDCO चेयरमैन ने दिया बयान, 23,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाकर निगम करेगा ये काम

हडको बाजार से उधारी जुटाने के अलावा बाहरी वाणिज्यिक ऋणदाताओं से भी बातचीत कर रहा है।

Last Updated- February 09, 2024 | 11:15 PM IST
Delhi Development Authority (DDA) signs MoU with HUDCO दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने हुडको के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं

आवास और शहरी विकास वित्त विकास निगम (हडको) की मार्च, 2024 तक विभिन्न तरीकों से 23,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इस राशि से हडको स्वीकृत परियोजनाओं और परिपक्वता का पुनर्भुगतान करेगा। निगम दिसंबर, 2023 को समाप्त हुए नौ महीनों में 12,000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर चुका है।

हडको के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक (MD) संजय कुलश्रेष्ठ ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही के परिणामों के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बोर्ड ने 18,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 35,000 करोड़ रुपये की उधारी सीमा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

दिसंबर, 2023 को समाप्त हुई तिमाही के आंकड़ों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि हडको ने मध्यम अवधि के ऋण से 5,476 करोड़ रुपये, अल्पावधि के ऋण से 2,782 करोड़ रुपये और कर योग्य बॉन्ड से 1,500 करोड़ रुपये जुटाए थे।

हडको बाजार से उधारी जुटाने के अलावा बाहरी वाणिज्यिक ऋणदाताओं से भी बातचीत कर रहा है। उन्होंने बताया कि बाजार की स्थितियों से धन जुटाना निर्भर करेगा और कोष की लागत घटाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

दिसंबर, 2023 की समाप्ति पर ऋण व इक्विटी का अनुपात 3.87 गुना रहा। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार दिसंबर, 2023 की समाप्ति पर कुल मूल्य 16,247 करोड़ रुपये था। लिहाजा धन जुटाने के लिए पर्याप्त संभावनाएं हैं। स्वीकृत परियोजनाओं के लिए 40,000 करोड़ रुपये से अधिक मंजूर है।

First Published - February 9, 2024 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट