facebookmetapixel
Bomb Blast in Delhi: लाल किला के पास खड़ी कार में धमाका, तीन गाड़ियां जलकर खाक; पुलिस हाई अलर्ट परVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरार

Q3FY24 Results के बाद HUDCO चेयरमैन ने दिया बयान, 23,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाकर निगम करेगा ये काम

हडको बाजार से उधारी जुटाने के अलावा बाहरी वाणिज्यिक ऋणदाताओं से भी बातचीत कर रहा है।

Last Updated- February 09, 2024 | 11:15 PM IST
Delhi Development Authority (DDA) signs MoU with HUDCO दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने हुडको के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं

आवास और शहरी विकास वित्त विकास निगम (हडको) की मार्च, 2024 तक विभिन्न तरीकों से 23,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इस राशि से हडको स्वीकृत परियोजनाओं और परिपक्वता का पुनर्भुगतान करेगा। निगम दिसंबर, 2023 को समाप्त हुए नौ महीनों में 12,000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर चुका है।

हडको के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक (MD) संजय कुलश्रेष्ठ ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही के परिणामों के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बोर्ड ने 18,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 35,000 करोड़ रुपये की उधारी सीमा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

दिसंबर, 2023 को समाप्त हुई तिमाही के आंकड़ों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि हडको ने मध्यम अवधि के ऋण से 5,476 करोड़ रुपये, अल्पावधि के ऋण से 2,782 करोड़ रुपये और कर योग्य बॉन्ड से 1,500 करोड़ रुपये जुटाए थे।

हडको बाजार से उधारी जुटाने के अलावा बाहरी वाणिज्यिक ऋणदाताओं से भी बातचीत कर रहा है। उन्होंने बताया कि बाजार की स्थितियों से धन जुटाना निर्भर करेगा और कोष की लागत घटाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

दिसंबर, 2023 की समाप्ति पर ऋण व इक्विटी का अनुपात 3.87 गुना रहा। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार दिसंबर, 2023 की समाप्ति पर कुल मूल्य 16,247 करोड़ रुपये था। लिहाजा धन जुटाने के लिए पर्याप्त संभावनाएं हैं। स्वीकृत परियोजनाओं के लिए 40,000 करोड़ रुपये से अधिक मंजूर है।

First Published - February 9, 2024 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट