facebookmetapixel
चेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजरडिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेय

Maharashtra Elections: ठाणे के मतदाताओं के लिए नया विकल्प; QR code से मिलेगी रियल-टाइम जानकारी

ठाणे के कलेक्टर और चुनाव अधिकारी अशोक शिंगारे ने संवाददाताओं को बताया कि इस पहल का उद्देश्य मतदाताओं की सुविधा और भागीदारी को बढ़ाना है।

Last Updated- November 19, 2024 | 2:01 PM IST
Maha polls
Preps for Maha polls

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को होने जा रहे चुनाव में ठाणे जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास के तहत ‘वन-क्लिक’ सुविधा शुरू की गई है, जिसमें मतदाताओं को मतदान केंद्रों के बारे में पता लगाने के लिए केवल क्यूआर कोड स्कैन करना होगा।

ठाणे के कलेक्टर और चुनाव अधिकारी अशोक शिंगारे ने संवाददाताओं को बताया कि इस पहल का उद्देश्य मतदाताओं की सुविधा और भागीदारी को बढ़ाना है, खासकर तब जब चुनाव आयोग ने ठाणे और कल्याण क्षेत्रों में कम मतदान को लेकर चिंता जताई है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जोड़ने और समग्र मतदान में सुधार करने के लिए कई उपाय लागू किए हैं, जिसमें एक क्यूआर कोड प्रणाली शुरू करना भी शामिल है, जो 18 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं का मार्गदर्शन करेगी।

अधिकारी ने कहा कि क्यूआर कोड मतदाताओं को उनके निर्दिष्ट मतदान केंद्रों तक पहुंचाएगा, जिससे उन्हें सटीक स्थान और पते जैसी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। शिंगारे ने बताया कि सोमवार सुबह तक, ठाणे जिले के कुल 72 लाख मतदाताओं में से 32.7 लाख (लगभग 50 प्रतिशत) ने पहले ही चुनाव विभाग की वेबसाइट और कुछ सार्वजनिक स्थानों पर क्यूआर कोड का उपयोग कर लिया था।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, जिले के चुनाव विभाग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 15.6 करोड़ से अधिक लोगों के आने की सूचना दी है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस आयुक्त मिलिंद भारम्बे के मार्गदर्शन में नवी मुंबई पुलिस ने अपने अधिकार क्षेत्र में निवासियों के लिए एक समर्पित क्यूआर कोड भी पेश किया है।

शिंगारे ने कहा कि यह अभिनव प्रयास मतदाताओं को मतदान केंद्रों और पार्किंग की जानकारी और मतदान केंद्रों पर भीड़ तथा वास्तविक समय की अद्यतन जानकारी प्रदान करता है ताकि प्रतीक्षा समय को कम करते हुए मतदान के अनुभव को बेहतर किया जा सके।

First Published - November 19, 2024 | 2:01 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट