facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

हरियाणा विधान सभा चुनाव: आधे से अधिक प्रत्याशी करोड़पति, 13% के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज- ADR रिपोर्ट

चुनावी हलफनामे के अनुसार 1028 में से 133 यानी कुल 13 प्रतिशत प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है।

Last Updated- September 30, 2024 | 10:11 PM IST
Jammu and Kashmir elections: Most of the 873 candidates are millionaires, average wealth Rs 3.65 crore 873 में से अधिकांश उम्मीदवार करोड़पति, औसत संपत्ति 3.65 करोड़ रुपये

हरियाणा में विधान सभा चुनाव के अखाड़े में उतरे आधे से अधिक प्रत्याशी करोड़पति हैं। इसके अलावा, नामांकन के दौरान पेश किए हलाफनामे में 13 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है।

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा चुनाव में 1028 राजनेता विधान सभा जाने के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 538 यानी 52 प्रतिशत करोड़पति हैं। वर्ष 2019 के विधान सभा चुनाव में 1138 प्रत्याशियों में से 481 अथवा 42 प्रतिशत के पास एक करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति थी।

इस वर्ष चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 8.68 करोड़ रुपये है जो पिछले चुनाव में केवल 4.31 करोड़ रुपये थी। प्रमुख राजनीतिक दलों में कांग्रेस के 89 उम्मीदवारों में प्रत्येक के पास औसत संपत्ति 24.40 करोड़ रुपये आंकी गई है जबकि भाजपा के इतने ही प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 24.27 प्रतिशत है। इस चुनाव में 67 मौजूदा विधायक भी दोबारा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

इनकी औसत संपत्ति 21.42 करोड़ रुपये है। वर्ष 2019 के चुनाव में यह आंकड़ा 15.64 करोड़ रुपये पर था। चुनावी हलफनामे के अनुसार 1028 में से 133 यानी कुल 13 प्रतिशत प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है।

First Published - September 30, 2024 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट