facebookmetapixel
Groww IPO: खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दिख रहा क्रेज, करना चाहिए सब्सक्राइब या करें अवॉइड ?₹101 तक जा सकता है SmallCap Stock! हाई से 30% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- मौका हे ग्रेटतेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को मध्य प्रदेश सरकार देगी ₹1 करोड़ का ईनामSEBI New Mutual Fund Rule: निवेश होगा सस्ता, बड़ी AMCs पर बढ़ेगा मार्जिन प्रेशरIOCL, BPCL, HPCL के शेयर 52 वीक हाई पर, अब खरीदने पर होगा फायदा? जानें ब्रोकरेज का नजरियाBharti Airtel Q2 Result: मुनाफा दोगुना होकर ₹8,651 करोड़, ARPU बढ़कर ₹256 पर पहुंचाEdelweiss MF ने लॉन्च किए 2 नए ETFs, ₹5,000 से निवेश शुरू; सेंसेक्स और निफ्टी-50 पर नजरदेव दीपावली पर वाराणसी पहुंचेंगे 10 लाख से ज्यादा पर्यटक, होटलों की बुकिंग फुलDefence PSU Stock: ₹74,500 करोड़ की ऑर्डरबुक, 5 साल में 1300% रिटर्न; ब्रोकरेज ने अब बढ़ाया टारगेट प्राइसभारत बनेगा सौर ऊर्जा मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब, FY28 तक ₹69,000 करोड़ निवेश का अनुमान

Odisha Assembly polls: नए चुने गए विधायकों में 73% करोड़पति, सबसे ज्यादा 52 BJP से

Odisha MLA: ओडिशा में 147 जीते उम्मीदवारों में से 85 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिनमें से 67 पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं।

Last Updated- June 07, 2024 | 6:44 PM IST
Odisha Assembly polls

एक रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा में नवनिर्वाचित विधायकों में से 73% करोड़पति हैं। सबसे अमीर विधायक बीजेडी पार्टी के सनातन महाकुड़ हैं, जिनकी कुल संपत्ति 227.67 करोड़ रुपये है। ओडिशा विधानसभा में 147 सदस्य हैं।

ओडिशा इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने सभी 147 निर्वाचित विधायक उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों की जांच की और पाया कि 2024 में नव निर्वाचित विधायकों में से 73% ‘करोड़पति’ हैं। इसकी तुलना में, 2019 के चुनावों में 95 ‘करोड़पति’ विधायक (65%) चुने गए थे।

2024 में 107 ‘करोड़पति’ विधायकों में से:

  • 52 भाजपा से हैं
  • 43 बीजद से हैं
  • 9 कांग्रेस से हैं
  • 1 माकपा से है
  • 2 निर्दलीय उम्मीदवार हैं

2024 के विधानसभा चुनावों में:

  • भाजपा ने 78 सीटें जीतीं
  • बीजद ने 51 सीटें हासिल कीं
  • कांग्रेस ने 14 सीटें जीतीं
  • तीन निर्दलीय उम्मीदवार जीते
  • माकपा ने एक सीट जीती

ओडिशा में 147 जीते उम्मीदवारों में से 85 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिनमें से 67 पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं।

रिपोर्ट के अनुसार:

  • भाजपा के 78 विजयी विधायकों में से 46 पर गंभीर आपराधिक मामले हैं।
  • बीजद के 51 विजयी विधायकों में से 12 ने अपने हलफनामों में गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस के 14 विजयी विधानसभा उम्मीदवारों में से पांच, सीपीआई (एम) के एक और तीन निर्दलीय विजयी उम्मीदवारों पर भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ओडिशा विधानसभा चुनाव में प्रत्येक विजयी उम्मीदवार की औसत संपत्ति 7.37 करोड़ रुपये है, जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में यह 4.41 करोड़ रुपये थी। कुल संपत्ति के मामले में सबसे अमीर विधायक चंपुआ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सनातन महाकुड (बीजेडी) हैं, जिनकी संपत्ति 227.67 करोड़ रुपये है।

दूसरे सबसे अमीर विधायक सुबासिनी जेना (बीजेडी) हैं, जिन्होंने बालासोर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की, जिनकी कुल संपत्ति 135.17 करोड़ रुपये है। विजयी उम्मीदवारों में सबसे कम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवार हैं – बंगरीपोसी विधानसभा सीट से संजली मुर्मू (भाजपा) जिनके पास 35,076 रुपये, चित्रकोंडा विधानसभा क्षेत्र से मंगू खिल्ला (कांग्रेस) जिनके पास 1.47 लाख रुपये, और लक्ष्मीपुर विधानसभा क्षेत्र से पबित्र सौंता (कांग्रेस) जिनके पास 2.90 लाख रुपये हैं।

रिपोर्ट के अनुसार 43 विजयी उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5 से 12 पास के बीच घोषित की है, जबकि 97 विजयी उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट डिग्री या उससे अधिक है, और 7 अन्य के पास डिप्लोमा है।

कुल 147 विजयी उम्मीदवारों में से 68 की आयु 25 से 50 वर्ष के बीच है, जबकि 79 ने अपनी आयु 51 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। राज्य विधानसभा में महिला उम्मीदवारों की संख्या 2019 के चुनावों में निर्वाचित 13 से घटकर 11 हो गई। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - June 7, 2024 | 3:46 PM IST

संबंधित पोस्ट