facebookmetapixel
UPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्रीGST कट के बाद ₹9,000 तक जा सकता है भाव, मोतीलाल ओसवाल ने इन दो शेयरों पर दी BUY रेटिंग₹21,000 करोड़ टेंडर से इस Railway Stock पर ब्रोकरेज बुलिशStock Market Opening: Sensex 300 अंक की तेजी के साथ 81,000 पार, Nifty 24,850 पर स्थिर; Infosys 3% चढ़ानेपाल में Gen-Z आंदोलन हुआ खत्म, सरकार ने सोशल मीडिया पर से हटाया बैनLIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर

गेमर्स के जरिये युवाओं को साध रहे मोदी

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इस साल देश में 21.1 करोड़ मतदाता 18 से 29 वर्ष के बीच के हैं

Last Updated- April 11, 2024 | 10:43 PM IST
I color my hair white so that… PM Modi made fun of the heart-throbbing issue; Which 7 gamers did you talk to? बाल कलर करके सफेद करता हूं ताकि...दिल धड़कने वाली बात पर PM मोदी कर गए मजाक; किन 7 गेमर्स से की बात

आगामी लोक सभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के कुछ बड़े ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात की। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए गए एक टीजर में मोदी नमन माथुर (मोर्टल), अनिमेष अग्रवाल (ठग), मिथिलेश पटनायक (मिथपैट), पायल धरे (पायल), गणेश गंगाधर (एसके रोस्सी), तीर्थ मेहता (जीसीटी तीर्थ) और अंशु बिष्ट (गेमर फ्लीट) से बातचीत करते हुए नजर आए।

इन सभी गेमर्स ने सोशल मीडिया पर #गेमइनइंडिया के जरिये पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गेमर्स से वादा किया है कि केंद्र गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स उद्योग का समर्थन करेगा। पूरा वीडियो 13 अप्रैल को आने की उम्मीद है।

अनिमेष और मिथिलेश ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हाल ही में हमने ई-स्पोर्ट्स उद्योग के बारे में प्रधानमंत्री के साथ एक गहन चर्चा की। उनका नजरिया भारत में गेमिंग उद्योग में क्रांति लाने का है।’ वीडियो में अनिमेष कह रहे हैं, ‘भारत का सबसे बड़ा इन्फ्लुएंसर कौन है? वह हमारे प्रधानमंत्री हैं।’

गेमिंग कंपनियों का कहना है कि इससे भारत में इस उद्योग की महत्ता बढ़ेगी। बेंगलूरु की गेमिंग कम्युनिटी स्टार्टअप स्टैन के संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी पार्थ चड्ढा ने कहा, ‘देश के बड़े गेमर्स के साथ बातचीत कर प्रधानमंत्री मोदी ने युवा गेमर्स को भी इसमें करियर तलाशने और बनाने के लिए प्रेरित किया है।’

मगर यदि हम इसे व्यापक तरीके से देखें तो यह प्रधानमंत्री की युवा मतदाताओं से जुड़ने की रणनीति लगती है। नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर एक राजनीतिक विश्लेषक ने कहा कि प्रधानमंत्री भारत के युवाओं तक पहुंचने पर खास ध्यान दे रहे हैं और इस कारण ही युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता काफी अधिक बनी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘परीक्षा पे चर्चा जैसी पहलों ने उनके हित में काम किया है।’ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत साल 2018 में हुई थी और अब यह एक सालाना कार्यक्रम बन गया है जहां प्रधानमंत्री मोदी छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ संवाद करते हैं और बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं के बारे में अपने सुझाव भी साझा करते हैं।

बीते महीने प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में पहली बार नैशनल किएटर्स अवार्ड प्रदान किया। कार्यक्रम में अधिकतर पुरस्कार युवा क्रिएटरों को दिया गया। इनमें 15 वर्षीय पीयूष पुरोहित, 20 वर्षीय जाह्नवी सिंह, 23 साल की मैथिली ठाकुर, 28 वर्षीय जय किशोरी और निश्चय मल्हान और 30 वर्षीय रणवीर अलाहबादिया आदि शामिल थे।

पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री मोदी ने फिटनेस इंफ्लुएंसर अनित बैयानपुरिया के साथ एक वीडियो साझा किया था, जो उनके 75 हार्ड चैलेंज के लिए वायरल भी हुआ। बैयानपुरिया को भी नैशनल क्रिएटर अवार्ड से नवाजा गया। इनमें से अधिकतर इंफ्लुएंसर और गेमर्स के इंटरनेट पर लाखों प्रशंसक हैं। खबरों के मुताबिक, इन क्षेत्र में शामिल अधिकतर लोग युवा हैं।

गूगल और लुमिकाई द्वारा पिछले साल जारी स्टेट ऑफ इंडिया गेमिंग रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में करीब 5.68 करोड़ गेमर्स हैं और उनमें 50 फीसदी 18 से 30 साल आयु वर्ग के हैं। इस साल फरवरी में जारी एक अन्य डिजिटल 2024: इंडिया रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि भारत में सोशल मीडिया का उपयोग करने वालों की औसत आयु 28.4 वर्ष है और इसमें 20 से 24 आयु वर्ग के सबसे अधिक (12.8 करोड़) हैं।

उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इस साल देश में 21.1 करोड़ मतदाता 18 से 29 वर्ष के बीच के हैं। साल 2019 के बाद से देश में 18 से 29 साल आयु वर्ग के 2 करोड़ युवा मतदाता जुड़े हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने भी हाल ही में भारत पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से जुड़ने और उनका वोट लेने के लिए एक वेबसाइट पहला वोट मोदी को डॉट बीजेपी डॉट ओआरजी के साथ माई फर्स्ट वोट फॉर मोदी अभियान शुरू किया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर में पार्टी के एक नेता के हवाले से कहा गया था कि वेबसाइट ने इस संदेश पर जोर दिया है कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 10 वर्षों के तहत भारतीय युवाओं के जीवन में सुधार हुआ है।

वेबसाइट के अनुसार, 11 अप्रैल तक 10 लाख से अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना पहला वोट देने का वचन दिया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल लोक सभा चुनाव में 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

First Published - April 11, 2024 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट