भारतीय जनता पार्टी (BJP) जल्द ही लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए लगभग 155 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट का ऐलान कर सकती है।
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM मोदी) की गुरुवार देर रात हुई बैठक के बाद भाजपा ने 100 लोकसभा उम्मीदवारों को अंतिम रूप दे दिया है।
भाजपा की 10 मार्च तक 50% उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की योजना
इंडिया टुडे के आर्टिकल के मुताबिक, उम्मीदवारों की पहली सूची कुछ दिनों में जारी हो सकती है। इस बीच, एनडीटीवी ने बताया कि भाजपा 10 मार्च तक अपने कम से कम 50 प्रतिशत उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की योजना बना रही है।
इस बीच, एनडीटीवी ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की रणनीति “मौजूदा सांसदों पर फीडबैक लेने के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें उनके निर्वाचन क्षेत्रों में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के साथ चर्चा शामिल है, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है”। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें सत्ता विरोधी पूर्वाग्रह को खत्म करने के लिए एक सामरिक फेरबदल भी शामिल है।
रिपोर्ट्स की माने तो पार्टी का इरादा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगियों को छोड़कर अपनी पार्टी के लगभग 100 उम्मीदवारों के नाम घोषित करने का है।
उम्मीदवारों की पहली सूची को लेकर अटकलें तेज
बता दें कि शुक्रवार तड़के केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मैराथन बैठक समाप्त होने के बाद भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची को लेकर अटकलें तेज हो गईं है। यह बैठक गुरुवार रात शुरू हुई थी और शुक्रवार तड़के करीब 3:15 बजे खत्म हुई।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संगठन महासचिव बीएल संतोष, अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी, सह-प्रभारी और चुनाव प्रभारी शामिल हुए। उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, असम, उत्तराखंड और गोवा के मुख्यमंत्री भी इस बैठक में मौजूद रहे।
BJP अपने 100 सांसदों का काट सकती है पत्ता
इस बीच ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा अपने 100 सांसदों की टिकट काट सकती है। इन सांसदों की लिस्ट में गुरदासपुर से सांसद सन्नी देओल, मथुरा की एमपी हेमा मालिनी समेत कई सांसद शामिल हैं।