facebookmetapixel
Breakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गतिStocks To Watch Today: Vodafone Idea, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank समेत ये स्टॉक्स आज बाजार में ला सकते हैं हलचलभारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोर

लोक सभा चुनाव: राहुल गांधी और शशि थरूर की सीट पर मतदान आज

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोक सभा सीटों (बाहरी मणिपुर सीट के कुछ हिस्सों सहित) पर मतदान होने हैं।

Last Updated- April 26, 2024 | 8:30 AM IST
Lok Sabha elections: Voting on the seats of Rahul Gandhi and Shashi Tharoor today लोक सभा चुनाव: राहुल गांधी और शशि थरूर की सीट पर मतदान आज

लोक सभा चुनावों के पहले चरण में कम मतदान के बाद निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को कहा कि उसने शुक्रवार को होने वाले दूसरे चरण का मतदान बेहतर हो इसके लिए कई कदम उठाए हैं। आयोग का कहना है कि बिहार के कई बूथों पर मतदान अवधि भी बढ़ाई गई है।

निर्वाचन आयोग ने कहा दूसरे चरण के चुनावों के दौरान मौसम सामान्य रहने की भविष्यवाणी की गई है। दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोक सभा सीटों (बाहरी मणिपुर सीट के कुछ हिस्सों सहित) पर मतदान होने हैं।

शुक्रवार को असम बिहार की पांच-पांच सीटें, छत्तीसगढ़ की तीन सीटें, कर्नाटक की 14 सीटें, केरल की 20 सीटें, मध्य प्रदेश की छह सीटें, महाराष्ट्र की आठ सीटें, राजस्थान की 13 सीटें, उत्तर प्रदेश की आठ सीटें, पश्चिम बंगाल की तीन सीटें और मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर की एक-एक सीट पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

दूसरे चरण का चुनाव केरल की वायनाड सीट पर भी होगा, जिसके प्रमुख उम्मीदवार कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मुकाबला सीपीआई के एनी राजा से होगा। वहीं तिरुवनंतपुरम से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के सामने कांग्रेस नेता शशि थरूर मैदान में होंगे।

जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मथुरा से भाजपा की हेमा मालिनी, मेरठ से अरुण गोविल, कोटा से लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, राजनांदगांव से कांग्रेस नेता भूपेश बघेल, उत्तरी बेंगलूरु सीट से भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या और बिहार की पूर्णिया लोक सभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पप्पू यादव चुनावी मैदान में हैं।

साल 2019 के लोक सभा चुनावों में इन 87 सीटों में से बाहरी मणिपुर को छोड़कर भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी और एक अन्य सीट पार्टी की मौजूदा घटक दल जनता दल (सेक्युलर) के खाते में गई थी।

साल 2019 में भाजपा की सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) और शिव सेना ने चार-चार सीटें जीती थीं। भाजपा के समर्थन वाले दो निर्दलीय उम्मीदवार- कर्नाटक की मांड्या सीट से सुमलता अंबरीश और महाराष्ट्र की अमरावती सीट से नवनीत राणा ने भी चुनाव में जीत हासिल की थी। इस बार राणा अमरावती से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं।

17वीं लोक सभा में कांग्रेस ने कुल 52 सीटें जीती थीं, उनमें से 18 सीटें यानी करीब एक तिहाई शुक्रवार को 87 सीटों पर होने वाले मतदान में से आया था। केरल में कांग्रेस में इनमें से 15 सीटों पर जीत हासिल की थी।

First Published - April 26, 2024 | 8:30 AM IST

संबंधित पोस्ट