facebookmetapixel
20% रिटर्न दे सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन है अच्छा, BUY का मौकाराम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न

लोक सभा चुनाव: राहुल गांधी और शशि थरूर की सीट पर मतदान आज

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोक सभा सीटों (बाहरी मणिपुर सीट के कुछ हिस्सों सहित) पर मतदान होने हैं।

Last Updated- April 26, 2024 | 8:30 AM IST
Lok Sabha elections: Voting on the seats of Rahul Gandhi and Shashi Tharoor today लोक सभा चुनाव: राहुल गांधी और शशि थरूर की सीट पर मतदान आज

लोक सभा चुनावों के पहले चरण में कम मतदान के बाद निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को कहा कि उसने शुक्रवार को होने वाले दूसरे चरण का मतदान बेहतर हो इसके लिए कई कदम उठाए हैं। आयोग का कहना है कि बिहार के कई बूथों पर मतदान अवधि भी बढ़ाई गई है।

निर्वाचन आयोग ने कहा दूसरे चरण के चुनावों के दौरान मौसम सामान्य रहने की भविष्यवाणी की गई है। दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोक सभा सीटों (बाहरी मणिपुर सीट के कुछ हिस्सों सहित) पर मतदान होने हैं।

शुक्रवार को असम बिहार की पांच-पांच सीटें, छत्तीसगढ़ की तीन सीटें, कर्नाटक की 14 सीटें, केरल की 20 सीटें, मध्य प्रदेश की छह सीटें, महाराष्ट्र की आठ सीटें, राजस्थान की 13 सीटें, उत्तर प्रदेश की आठ सीटें, पश्चिम बंगाल की तीन सीटें और मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर की एक-एक सीट पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

दूसरे चरण का चुनाव केरल की वायनाड सीट पर भी होगा, जिसके प्रमुख उम्मीदवार कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मुकाबला सीपीआई के एनी राजा से होगा। वहीं तिरुवनंतपुरम से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के सामने कांग्रेस नेता शशि थरूर मैदान में होंगे।

जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मथुरा से भाजपा की हेमा मालिनी, मेरठ से अरुण गोविल, कोटा से लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, राजनांदगांव से कांग्रेस नेता भूपेश बघेल, उत्तरी बेंगलूरु सीट से भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या और बिहार की पूर्णिया लोक सभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पप्पू यादव चुनावी मैदान में हैं।

साल 2019 के लोक सभा चुनावों में इन 87 सीटों में से बाहरी मणिपुर को छोड़कर भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी और एक अन्य सीट पार्टी की मौजूदा घटक दल जनता दल (सेक्युलर) के खाते में गई थी।

साल 2019 में भाजपा की सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) और शिव सेना ने चार-चार सीटें जीती थीं। भाजपा के समर्थन वाले दो निर्दलीय उम्मीदवार- कर्नाटक की मांड्या सीट से सुमलता अंबरीश और महाराष्ट्र की अमरावती सीट से नवनीत राणा ने भी चुनाव में जीत हासिल की थी। इस बार राणा अमरावती से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं।

17वीं लोक सभा में कांग्रेस ने कुल 52 सीटें जीती थीं, उनमें से 18 सीटें यानी करीब एक तिहाई शुक्रवार को 87 सीटों पर होने वाले मतदान में से आया था। केरल में कांग्रेस में इनमें से 15 सीटों पर जीत हासिल की थी।

First Published - April 26, 2024 | 8:30 AM IST

संबंधित पोस्ट