facebookmetapixel
Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगाLTCG खत्म करने का सही समय! रुपये की कमजोरी और FPI पलायन से क्या बढ़ रहा दबाव?Auto stocks: तेजी के बीच ऑटो सेक्टर में कौन मारेगा बाजी? मोतीलाल ओसवाल ने बताए अपने टॉप पिक्सBudget 2026: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें ट्रेडिंग? 1 फरवरी के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई स्ट्रेटेजीबजट से एक दिन पहले क्यों लुढ़क गया शेयर बाजार?Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?

लोक सभा चुनाव 2024: आम चुनाव पर लू के थपेड़े, चुनाव आयोग सतर्क

आयोग ने कहा, 'अधिकारी मतदान से पांच दिन पहले संबंधित क्षेत्र में लू और उमस की स्थिति और उससे निपटने के लिए किए जाने वाले उपायों की समीक्षा करेंगे।'

Last Updated- April 22, 2024 | 11:09 PM IST
Lok Sabha Elections 2024: Heat wave hits general elections, Election Commission alert लोक सभा चुनाव 2024: आम चुनाव पर लू के थपेड़े, चुनाव आयोग सतर्क

जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, गर्मी तेज होती जा रही है। चुनाव आयोग ने मतदान के प्रत्येक चरण पर गर्मी और लू के प्रभाव का आकलन करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है, ताकि इससे निपटने के इंतजाम किए जा सकें। आयोग ने यह कदम देश के विभिन्न भागों, विशेषकर पूर्वी क्षेत्र में भीषण लू की स्थिति बनने को देखते हुए उठाया है।

आम चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को संपन्न हो गया। इसमें पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान में कमी देखी गई है। वर्ष 2019 के लोक सभा चुनाव के प्रथम चरण में 69.9 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस बार यह 65.5 फीसदी रह गया।

मतदाताओं के इस गिरते रुझान को देखते हुए निर्वाचन आयोग सतर्क हो गया है। गर्मी से निपटने के लिए बनाई गई टास्क फोर्स में आयोग के अलावा मौसम विभाग, एनडीएमए और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे।

आयोग ने कहा, ‘अधिकारी मतदान से पांच दिन पहले संबंधित क्षेत्र में लू और उमस की स्थिति और उससे निपटने के लिए किए जाने वाले उपायों की समीक्षा करेंगे।’ टास्क फोर्स गठित करने का फैसला मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की बैठक में लिया गया। बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, एनडीएमए के एचओडी और मौसम विभाग के महानिदेशक भी मौजूद थे।

First Published - April 22, 2024 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट