facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

लोक सभा चुनाव 2024: आम चुनाव पर लू के थपेड़े, चुनाव आयोग सतर्क

आयोग ने कहा, 'अधिकारी मतदान से पांच दिन पहले संबंधित क्षेत्र में लू और उमस की स्थिति और उससे निपटने के लिए किए जाने वाले उपायों की समीक्षा करेंगे।'

Last Updated- April 22, 2024 | 11:09 PM IST
Lok Sabha Elections 2024: Heat wave hits general elections, Election Commission alert लोक सभा चुनाव 2024: आम चुनाव पर लू के थपेड़े, चुनाव आयोग सतर्क

जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, गर्मी तेज होती जा रही है। चुनाव आयोग ने मतदान के प्रत्येक चरण पर गर्मी और लू के प्रभाव का आकलन करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है, ताकि इससे निपटने के इंतजाम किए जा सकें। आयोग ने यह कदम देश के विभिन्न भागों, विशेषकर पूर्वी क्षेत्र में भीषण लू की स्थिति बनने को देखते हुए उठाया है।

आम चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को संपन्न हो गया। इसमें पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान में कमी देखी गई है। वर्ष 2019 के लोक सभा चुनाव के प्रथम चरण में 69.9 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस बार यह 65.5 फीसदी रह गया।

मतदाताओं के इस गिरते रुझान को देखते हुए निर्वाचन आयोग सतर्क हो गया है। गर्मी से निपटने के लिए बनाई गई टास्क फोर्स में आयोग के अलावा मौसम विभाग, एनडीएमए और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे।

आयोग ने कहा, ‘अधिकारी मतदान से पांच दिन पहले संबंधित क्षेत्र में लू और उमस की स्थिति और उससे निपटने के लिए किए जाने वाले उपायों की समीक्षा करेंगे।’ टास्क फोर्स गठित करने का फैसला मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की बैठक में लिया गया। बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, एनडीएमए के एचओडी और मौसम विभाग के महानिदेशक भी मौजूद थे।

First Published - April 22, 2024 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट