facebookmetapixel
3 बड़े IPO दांव लगाने के लिए खुले, किसका GMP सबसे दमदार; निवेशकों के लिए कहां है कमाई का मौका?Small-cap stock: रिकॉर्ड डेट का ऐलान और शेयर चमक उठा! कंपनी ने दिया 250% डिविडेंडRBI MPC Meeting: क्या सस्ते होंगे लोन? RBI की आज से शुरू होगी 3 दिन की बैठकStock Market Today: आरबीआई की बैठक आज से शुरू, बुधवार को कैसा रहेगा बाजार का मिजाज ?Stocks To Watch Today: ट्रेडर्स अलर्ट! Adani से LIC तक, आज ये 10 बड़े स्टॉक्स बना सकते हैं बाजार का मूडअमर सुब्रमण्य बने Apple AI के वाइस प्रेसिडेंट, जॉन जियानएं​ड्रिया की लेंगे जगहमारुति सुजूकी ने देशभर में 2,000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित कर इलेक्ट्रिक वाहन नेटवर्क किया मजबूतNLCAT ने व्हाट्सऐप और मेटा के डेटा-शेयरिंग मामले में स्पष्टीकरण याचिका पर सुनवाई पूरी कीरुपया 90 के करीब पहुंचा: RBI की दखल से मामूली सुधार, एशिया में सबसे कमजोर मुद्रा बनासुप्रीम कोर्ट फरवरी में करेगा RIL और उसके साझेदारों के कृष्णा-गोदावरी D6 गैस विवाद पर अंतिम सुनवाई

Maharashtra: बंटेंगे तो कटेंगे की धून पर नाचती महाराष्ट्र की सियासत

अमरावती जिले के अचलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा अगर हम बंटे तो गणपति पूजा पर हमला होगा, जमीनें लैंड जिहाद के तहत हड़प ली जाएंगी।

Last Updated- November 12, 2024 | 8:28 PM IST

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के आखिरी 6 दिनों में महायुति और महाविकास आघाड़ी ने पूरी ताकत झोंकने वाले है। चुनाव प्रचार चरम पर पहुंचते ही विकास के मुद्दे गायब हो गए। राज्य की पूरी सियासत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे नारे में उलझ गई है। भाजपा इस नारे पर खुलकर खेल रही है तो विपक्ष इसके तोड़ में नये नारे गढ़ने में उलझी हुई है।

बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान से शुरु हुई सिसायत अब कुत्ता, चोर, लुटेरा, औरंगजेब और आतंकवादी तक पहुंच चुकी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, योगी की भाषा को आंतकी की भाषा बता रहे हैं। योगी के नारे से कांग्रेस में बौखलाहट है तो भाजपा ने अपना एजेंडा सेट कर दिया है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, योगी की भाषा को आंतकी की भाषा बता रहे हैं। योगी के नारे से कांग्रेस में बौखलाहट है तो भाजपा ने अपना एजेंडा सेट कर दिया है।

योगी आदित्यनाथ ने अमरवती में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खड़गे पर किया। योगी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तीन दिन से मुझ पर नाराज हो रहे हैं कि मैं ऐसी भाषा का प्रयोग क्यों कर रहा हूं। खड़गे जी! मैं योगी हूं, योगी के लिए देश पहले है। राजनीति बाद में। मेरे और आप में यही अंतर है। मेरे नेता मोदी ने यही बताया है कि हर काम, पहले देश के नाम। आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पहले है। यही कारण है कि आप न सच्चाई बोल पा रहे हैं, न समझ पा रहे हैं।’

योगी ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने हैदराबाद रियासत के सभी अनुसूचित जाति, जनजाति व हिंदुओं का आह्वान किया कि वे वहां सुरक्षित नहीं हैं, महाराष्ट्र की तरफ आ जाएं। उस समय हैदराबाद रियासत के अधीन बारावत्ती गांव भी जलाया गया था। यह मल्लिकार्जुन खड़गे जी का गांव था। इसमें खड़गे जी की मां, चाची और बहन को निजाम के रजाकारों द्वारा जलाया गया, लेकिन खड़गे जी सच्चाई को नहीं बोलना चाहते। उन्हें लगता है कि निजाम पर आरोप लगाऊंगा तो मुस्लिम वोट खिसक जाएगा। कांग्रेस इतिहास को झूठलाने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘निजाम के रजाकारों ने हैदराबाद रियासत के अंदर निर्ममता से हिंदुओं का कत्लेआम किया। गांव के गांव जलाए गए थे। खड़गे जी उस सच्चाई को स्वीकार नहीं करना चाहते। खड़गे जी वोटबैंक की खातिर परिवार के बलिदान को भूल गए। सीएम ने दो टूक कहा कि इनके लिए सत्ता महत्वपूर्ण है, देश नहीं।’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित किया है। अमरावती जिले के अचलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा- अगर हम बंटे तो गणपति पूजा पर हमला होगा, जमीनें लैंड जिहाद के तहत हड़प ली जाएंगी और तो और बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने आगे कहा, आज यूपी कोई लव जिहाद या लैंड जिहाद नहीं है।

महाराष्ट्र में बुधवार को फिर गरजेंगे सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ बुधवार को तीन चुनावी रैली करने वाले हैं। इसके पहले छह नवंबर और 12 नवंबर को भी चुनाव प्रचार कर चुके हैं। 13 नवंबर को वे यहां तीन रैली कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली रैली करंजा विधानसभा क्षेत्र में होगी।

भारतीय जनता पार्टी ने यहां से प्रत्याशी श्रीमती सईप्रकाश डहाके को चुनाव मैदान में उतारा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूसरी जनसभा थाणे जनपद में होगी। य़हां उल्हासनगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने कुमार उत्तम चंद आयलानी को टिकट दिया है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की तीसरी जनसभा मीरा भाईंदर से उम्मीदवार नरेंद्र लालचंद जी मेहता के लिए होगी।

First Published - November 12, 2024 | 8:28 PM IST

संबंधित पोस्ट