facebookmetapixel
ट्रंप का बड़ा ऐलान: विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ, फर्नीचर इंडस्ट्री का भी जिक्रZoho का IPO अभी नहीं आएगा; फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताई वजहMoody’s ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी, आउटलुक स्टेबल रखा; अर्थव्यवस्था के लिए क्या हैं इसके मायने?स्टॉक्स और MF से आगे: Reits, AIFs, क्रिप्टो, कलेक्टिबल्स में निवेश के नए मौकेNFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाबिजली वितरण कंपनियों का FY26 घाटा एक-तिहाई घटकर ₹8,000-10,000 करोड़ पर आने का अनुमानअमेरिका के H-1B शुल्क बढ़ोतरी के बीच कनाडा का टेक टैलेंट आकर्षित करने का नया दांवअगस्त में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, माइनिंग और पावर सेक्टर ने दिखाई रफ्तारतीन महीने में 65% चढ़ गया Smallcap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अभी सिर्फ शुरुआत, ₹190 तक जाएगा भावप्रॉपर्टी खरीद रहे हैं? ऐसे कर सकते हैं अतिरिक्त बचत

Maharashtra: बंटेंगे तो कटेंगे की धून पर नाचती महाराष्ट्र की सियासत

अमरावती जिले के अचलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा अगर हम बंटे तो गणपति पूजा पर हमला होगा, जमीनें लैंड जिहाद के तहत हड़प ली जाएंगी।

Last Updated- November 12, 2024 | 8:28 PM IST

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के आखिरी 6 दिनों में महायुति और महाविकास आघाड़ी ने पूरी ताकत झोंकने वाले है। चुनाव प्रचार चरम पर पहुंचते ही विकास के मुद्दे गायब हो गए। राज्य की पूरी सियासत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे नारे में उलझ गई है। भाजपा इस नारे पर खुलकर खेल रही है तो विपक्ष इसके तोड़ में नये नारे गढ़ने में उलझी हुई है।

बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान से शुरु हुई सिसायत अब कुत्ता, चोर, लुटेरा, औरंगजेब और आतंकवादी तक पहुंच चुकी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, योगी की भाषा को आंतकी की भाषा बता रहे हैं। योगी के नारे से कांग्रेस में बौखलाहट है तो भाजपा ने अपना एजेंडा सेट कर दिया है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, योगी की भाषा को आंतकी की भाषा बता रहे हैं। योगी के नारे से कांग्रेस में बौखलाहट है तो भाजपा ने अपना एजेंडा सेट कर दिया है।

योगी आदित्यनाथ ने अमरवती में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खड़गे पर किया। योगी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तीन दिन से मुझ पर नाराज हो रहे हैं कि मैं ऐसी भाषा का प्रयोग क्यों कर रहा हूं। खड़गे जी! मैं योगी हूं, योगी के लिए देश पहले है। राजनीति बाद में। मेरे और आप में यही अंतर है। मेरे नेता मोदी ने यही बताया है कि हर काम, पहले देश के नाम। आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पहले है। यही कारण है कि आप न सच्चाई बोल पा रहे हैं, न समझ पा रहे हैं।’

योगी ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने हैदराबाद रियासत के सभी अनुसूचित जाति, जनजाति व हिंदुओं का आह्वान किया कि वे वहां सुरक्षित नहीं हैं, महाराष्ट्र की तरफ आ जाएं। उस समय हैदराबाद रियासत के अधीन बारावत्ती गांव भी जलाया गया था। यह मल्लिकार्जुन खड़गे जी का गांव था। इसमें खड़गे जी की मां, चाची और बहन को निजाम के रजाकारों द्वारा जलाया गया, लेकिन खड़गे जी सच्चाई को नहीं बोलना चाहते। उन्हें लगता है कि निजाम पर आरोप लगाऊंगा तो मुस्लिम वोट खिसक जाएगा। कांग्रेस इतिहास को झूठलाने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘निजाम के रजाकारों ने हैदराबाद रियासत के अंदर निर्ममता से हिंदुओं का कत्लेआम किया। गांव के गांव जलाए गए थे। खड़गे जी उस सच्चाई को स्वीकार नहीं करना चाहते। खड़गे जी वोटबैंक की खातिर परिवार के बलिदान को भूल गए। सीएम ने दो टूक कहा कि इनके लिए सत्ता महत्वपूर्ण है, देश नहीं।’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित किया है। अमरावती जिले के अचलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा- अगर हम बंटे तो गणपति पूजा पर हमला होगा, जमीनें लैंड जिहाद के तहत हड़प ली जाएंगी और तो और बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने आगे कहा, आज यूपी कोई लव जिहाद या लैंड जिहाद नहीं है।

महाराष्ट्र में बुधवार को फिर गरजेंगे सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ बुधवार को तीन चुनावी रैली करने वाले हैं। इसके पहले छह नवंबर और 12 नवंबर को भी चुनाव प्रचार कर चुके हैं। 13 नवंबर को वे यहां तीन रैली कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली रैली करंजा विधानसभा क्षेत्र में होगी।

भारतीय जनता पार्टी ने यहां से प्रत्याशी श्रीमती सईप्रकाश डहाके को चुनाव मैदान में उतारा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूसरी जनसभा थाणे जनपद में होगी। य़हां उल्हासनगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने कुमार उत्तम चंद आयलानी को टिकट दिया है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की तीसरी जनसभा मीरा भाईंदर से उम्मीदवार नरेंद्र लालचंद जी मेहता के लिए होगी।

First Published - November 12, 2024 | 8:28 PM IST

संबंधित पोस्ट