facebookmetapixel
Economic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, FY27 के लिए GDP ग्रोथ 6.8-7.2% रहने का अनुमानGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पारपुरानी लड़ाई के बाद नई दोस्ती? ONGC–RIL डीलहोटल सेक्टर में पैसा ही पैसा, ट्रैवल बूम का सीधा असर

AAP जीतती है तो दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2,100 रुपये: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च की 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना', चुनाव जीतने पर बढ़ेगी सहायता राशि।

Last Updated- December 12, 2024 | 8:24 PM IST
Delhi CM Kejriwal

आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। केजरीवाल ने यह भी वादा किया कि अगर उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव जीतती है, तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि यह राशि चुनावों के बाद लाभार्थियों के खातों में जमा की जाएगी। मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दे दी है, और महिलाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू होगा।

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने 2024-25 के बजट में इस योजना का ऐलान किया था। 76,000 करोड़ रुपये के बजट में से 2,000 करोड़ रुपये इस योजना के लिए आवंटित किए गए हैं। यह योजना 5 मिलियन महिलाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अक्टूबर 2024 से लागू होनी थी। पूरे वित्तीय वर्ष के लिए इस योजना का बजट 6,000 करोड़ रुपये रखा गया है जो अगले सरकार द्वारा राशि बढ़ाने पर दोगुना हो सकता है।

महिलाएं AAP की प्रमुख समर्थक रही हैं जिन्होंने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को बड़ी संख्या में वोट दिए। पार्टी की अन्य महिला-हितैषी योजनाओं में महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त करना शामिल है।

दिल्ली के अलावा देश के 12 राज्यों में महिलाओं को मासिक आर्थिक सहायता देने की योजनाएं पहले से चल रही हैं। इनमें असम, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे राज्य शामिल हैं।

हाल ही में महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों से पहले महिलाओं के लिए ऐसी योजनाओं की घोषणा की गई थी। इन योजनाओं से महिलाओं ने बड़ी संख्या में वोट दिया और सत्ताधारी पार्टियों को बहुमत से वापस सत्ता में लाईं।

झारखंड की ‘मैया सम्मान योजना’

झारखंड विधानसभा ने गुरुवार को 2024-25 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पारित किया जिसमें 11,697.45 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। इसमें ‘मैया सम्मान योजना’ के लिए सबसे अधिक 6,390.55 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। इस योजना के तहत, 18 से 50 साल की महिलाओं को शुरुआत में 1,000 रुपये प्रति माह दिए जा रहे थे, जिसे दिसंबर से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है।

First Published - December 12, 2024 | 8:18 PM IST

संबंधित पोस्ट