Arunachal Pradesh Result: भाजपा अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौट आई। पार्टी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 46 सीटें हासिल की है और बड़े आराम से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश की 50 विधानसभा सीटों पर पूर्वोत्तर राज्य में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ चुनाव विधानसभा के भी चुनाव हुए थे। 60 सीटों वाली विधानसभे में बीजेपी (BJP) ने 10 सीटें निर्विरोध जीत ली थी।
भाजपा ने 50 सीटों में से 36 सीटें हासिल की है। मुख्यमंत्री पेमा खांडू निर्विरोध जीतने वाले 10 उम्मीदवारों में से एक हैं।
इसके अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को पांच सीटें मिली है जबकि पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने दो सीटें और एनसीपी ने तीन सीटें जीती है। वहीं, कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली है जबकि तीन निर्वाचन क्षेत्रों में निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं।
नरेंद्र मोदी ने एक्स पर कहा, “धन्यवाद अरुणाचल प्रदेश! इस अद्भुत राज्य की जनता ने विकास की राजनीति को स्पष्ट जनादेश दिया है। भाजपा अरुणाचल में एक बार फिर अपना विश्वास जताने के लिए उन्हें मेरा आभार।