facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Assembly Elections 2024: अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार, सिक्किम में सत्ता बरकरार

नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को पांच सीट मिली हैं, जबकि पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने दो और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने तीन सीट पर जीत दर्ज की है।

Last Updated- June 02, 2024 | 10:56 PM IST
Assembly Elections 2024: BJP government in Arunachal Pradesh for the third consecutive time, retains power in Sikkim Assembly Elections 2024: अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार, सिक्किम में सत्ता बरकरार

भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करते हुए रविवार को 60 सदस्यीय विधान सभा में 46 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया। पूर्वोत्तर के दूसरे महत्त्वपूर्ण राज्य सि​क्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने 32 सदस्यीय विधान सभा में 31 सीट पर जीत दर्ज करके रविवार को लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सत्ता बरकरार रखी। दोनों राज्यों में लोक सभा चुनाव के साथ 19 अप्रैल को मतदान हुआ था।

अरुणाचल प्रदेश में भाजपा ने जबरदस्त प्रदर्शन दोहराया है। पार्टी ने 10 सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली थीं। अधिकारियों के अनुसार, जिन 50 सीट पर मतदान हुआ, उनमें से भाजपा ने 36 सीट पर जीत दर्ज की और मुख्यमंत्री पेमा खांडू निर्विरोध जीतने वाले 10 उम्मीदवारों में से एक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की जीत पर राज्य के लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘धन्यवाद अरुणाचल प्रदेश!

इस अद्भुत राज्य की जनता ने विकास की राजनीति को स्पष्ट जनादेश दिया है। अरुणाचल में भाजपा पर एक बार फिर अपना विश्वास जताने के लिए उन्हें मेरा आभार। हमारी पार्टी राज्य के विकास के लिए और भी अधिक उमंग के साथ काम करेगी।’ सि​क्किम के बारे में प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, ‘सिक्किम विधान सभा चुनाव-2024 में जीत के लिए एसकेएम और मुख्यमंत्री पीएस तमांग को बधाई। मैं आने वाले समय में सिक्किम की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के साथ काम करने की आशा करता हूं।’

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू मुक्ताओ सीट से निर्विरोध चुन लिए गए हैं। जहां-जहां चुनाव नहीं कराना पड़ा, उन सीटों में इटानगर, बोमडिला, चौखाम, हेयुलियांग, रोइंग, सागाली, ताली, तालिहा और जीरो हपोली हैं।

नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को पांच सीट मिली हैं, जबकि पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने दो और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने तीन सीट पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने एक सीट जीती और तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं। भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश में 2019 के विधान सभा चुनाव में 41 सीट पर जीत हासिल की थी।

सि​क्किम में एसकेएम ने 31 सीटों पर जीत दर्ज कर की है। वर्ष 2019 तक लगातार 25 साल राज्य पर शासन करने वाला सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) महज एक सीट जीत पाया है। एसडीएफ अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग दोनों सीट पर हार गए हैं। उन्होंने दो सीट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि, एसकेएम अध्यक्ष और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग भी दो सीट पर चुनाव लड़े थे और उन्होंने दोनों सीट पर जीत दर्ज की। एसकेएम को 58.38 प्रतिशत वोट मिले। एसकेएम ने 2019 के विधान सभा चुनाव में 17 सीट जीती थीं।

First Published - June 2, 2024 | 10:56 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट