facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

असम के सीएम ने अशोक गहलोत से कहा- विज्ञापन पर नहीं किसानों की समस्याओं पर दें ध्यान

सरमा ने कहा, गहलोत अखबारों में बड़े विज्ञापन दे रहे हैं। इसका उद्देश्य क्या है?

Last Updated- September 21, 2023 | 7:51 PM IST
Himanta is inevitable in Northeast politics

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को जोधपुर में एक सार्वजनिक सभा के दौरान किसानों की कर्ज माफी, कानून व्यवस्था और सनातन धर्म विवाद सहित विभिन्न मुद्दों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आलोचना की।

भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा में हिस्सा ले रहे सरमा ने गहलोत पर किसानों के मुद्दे को गलत तरीके से संभालने का आरोप लगाया। उन्होंने सुझाव दिया कि विज्ञापनों पर बड़ी रकम खर्च करने के बजाय, गहलोत को किसानों के लिए ऋण माफी के वादे को पूरा करने के लिए उस धन को आवंटित करना चाहिए।

सरमा ने गहलोत की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “गहलोत को सरकार में अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने हमें भोजन मुहैया कराने वाले मेहनती किसानों के साथ विश्वासघात करके घोर अन्याय किया है। धोखा स्वीकार्य नहीं है… मोबाइल फोन बांटने से ग़लत काम की भरपाई नहीं हो सकती।”

उन्होंने आगे बताया, “गहलोत अखबारों में बड़े विज्ञापन दे रहे हैं। इसका उद्देश्य क्या है? अखबार मालिकों को लाभ पहुंचाने के बजाय, गहलोत को किसानों और आम जनता के समर्थन के लिए उस धन को आवंटित करना चाहिए।”

सरमा ने यह भी सुझाव दिया कि गहलोत को आगामी राज्य विधानसभा चुनाव तब तक लड़ने से बचना चाहिए जब तक कि कृषि ऋण वास्तव में माफ नहीं हो जाते। उन्होंने कहा, “अपने लंबे राजनीतिक जीवन में, यदि आपने कोई अच्छा काम नहीं किया है, तो कम से कम आगे गलतियां करने से बचें।”

सरमा ने गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन पर महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामले में शीर्ष स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा करने और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।

सरमा ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की आलोचना करते हुए कहा, “गहलोत को गरीबों के लिए विकास और राहत का दिखावा करने का नाटक बंद करना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। यदि आप राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड के आंकड़ों को देखें, तो राजस्थान महिलाओं के खिलाफ अपराधों में अन्य सभी राज्यों को पीछे छोड़ रहा है।” राजस्थान महिलाओं के खिलाफ अपराधों में शीर्ष स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा है, और राजस्थान और कर्नाटक दोनों तुष्टिकरण की राजनीति में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।”

असम के सीएम सरमा ने राजस्थान के लोगों से आगामी राज्य चुनावों में भाजपा को वोट देने का आह्वान किया। उन्होंने जोर देकर कहा, “गहलोत सरकार को हट जाना चाहिए और भाजपा को कमान संभालनी चाहिए। राजस्थान के लोगों को मोदी सरकार की सुशासन नीतियों से लाभ मिलना चाहिए।”

2023 का राजस्थान विधान सभा चुनाव नवंबर में होना है। 1993 के बाद से राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस बारी-बारी से सरकार बनाती रही हैं। (एजेंसियों के इनपुट के साथ)

First Published - September 21, 2023 | 7:51 PM IST

संबंधित पोस्ट