facebookmetapixel
सेना दिवस: भैरव बटालियन ने जीता लोगों का दिल, ब्रह्मोस मिसाइल ने दिखाई अपनी ताकतX ने AI चैटबॉट ग्रोक से महिलाओं और बच्चों की अश्लील तस्वीरों पर लगाया बैन, पेड यूजर्स तक सीमित किया कंटेंट क्रिएशनI-PAC दफ्तर की तलाशी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: ED की याचिका पर बंगाल सरकार से जवाब, FIR पर रोकवै​श्विक वृद्धि के लिए हमारी रणनीति को रफ्तार दे रहा भारत, 2026 में IPO और M&A बाजार रहेगा मजबूत27 जनवरी को भारत-ईयू एफटीए पर बड़ा ऐलान संभव, दिल्ली शिखर सम्मेलन में तय होगी समझौते की रूपरेखासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: टाइगर ग्लोबल को टैक्स में राहत नहीं, मॉरीशस स्ट्रक्चर फेलएशिया प्राइवेट क्रेडिट स्ट्रैटिजी के लिए KKR ने जुटाए 2.5 अरब डॉलर, निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ीचीन के कदम से देसी प्लास्टिक पाइप कंपनियों को दम, पिछले एक साल में शेयर 23% टूटेसेबी लाएगा म्युचुअल फंड वर्गीकरण में बड़ा बदलाव, पोर्टफोलियो ओवरलैप पर कसेगी लगामRIL Q3FY26 results preview: रिटेल की सुस्ती की भरपाई करेगा एनर्जी बिजनेस, जियो बनेगा कमाई का मजबूत सहारा

असम के सीएम ने अशोक गहलोत से कहा- विज्ञापन पर नहीं किसानों की समस्याओं पर दें ध्यान

सरमा ने कहा, गहलोत अखबारों में बड़े विज्ञापन दे रहे हैं। इसका उद्देश्य क्या है?

Last Updated- September 21, 2023 | 7:51 PM IST
Himanta is inevitable in Northeast politics

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को जोधपुर में एक सार्वजनिक सभा के दौरान किसानों की कर्ज माफी, कानून व्यवस्था और सनातन धर्म विवाद सहित विभिन्न मुद्दों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आलोचना की।

भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा में हिस्सा ले रहे सरमा ने गहलोत पर किसानों के मुद्दे को गलत तरीके से संभालने का आरोप लगाया। उन्होंने सुझाव दिया कि विज्ञापनों पर बड़ी रकम खर्च करने के बजाय, गहलोत को किसानों के लिए ऋण माफी के वादे को पूरा करने के लिए उस धन को आवंटित करना चाहिए।

सरमा ने गहलोत की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “गहलोत को सरकार में अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने हमें भोजन मुहैया कराने वाले मेहनती किसानों के साथ विश्वासघात करके घोर अन्याय किया है। धोखा स्वीकार्य नहीं है… मोबाइल फोन बांटने से ग़लत काम की भरपाई नहीं हो सकती।”

उन्होंने आगे बताया, “गहलोत अखबारों में बड़े विज्ञापन दे रहे हैं। इसका उद्देश्य क्या है? अखबार मालिकों को लाभ पहुंचाने के बजाय, गहलोत को किसानों और आम जनता के समर्थन के लिए उस धन को आवंटित करना चाहिए।”

सरमा ने यह भी सुझाव दिया कि गहलोत को आगामी राज्य विधानसभा चुनाव तब तक लड़ने से बचना चाहिए जब तक कि कृषि ऋण वास्तव में माफ नहीं हो जाते। उन्होंने कहा, “अपने लंबे राजनीतिक जीवन में, यदि आपने कोई अच्छा काम नहीं किया है, तो कम से कम आगे गलतियां करने से बचें।”

सरमा ने गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन पर महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामले में शीर्ष स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा करने और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।

सरमा ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की आलोचना करते हुए कहा, “गहलोत को गरीबों के लिए विकास और राहत का दिखावा करने का नाटक बंद करना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। यदि आप राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड के आंकड़ों को देखें, तो राजस्थान महिलाओं के खिलाफ अपराधों में अन्य सभी राज्यों को पीछे छोड़ रहा है।” राजस्थान महिलाओं के खिलाफ अपराधों में शीर्ष स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा है, और राजस्थान और कर्नाटक दोनों तुष्टिकरण की राजनीति में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।”

असम के सीएम सरमा ने राजस्थान के लोगों से आगामी राज्य चुनावों में भाजपा को वोट देने का आह्वान किया। उन्होंने जोर देकर कहा, “गहलोत सरकार को हट जाना चाहिए और भाजपा को कमान संभालनी चाहिए। राजस्थान के लोगों को मोदी सरकार की सुशासन नीतियों से लाभ मिलना चाहिए।”

2023 का राजस्थान विधान सभा चुनाव नवंबर में होना है। 1993 के बाद से राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस बारी-बारी से सरकार बनाती रही हैं। (एजेंसियों के इनपुट के साथ)

First Published - September 21, 2023 | 7:51 PM IST

संबंधित पोस्ट