facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Windfall Tax: सरकार ने कच्चे तेल पर पर विंडफॉल टैक्स घटा कर किया जीरो, डीजल पर भी लेवी में कटौती

अभी तक पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर 3,500 रुपये (42.56 डॉलर) प्रति टन की दर से विंडफॉल टैक्स लागू था।

Last Updated- April 04, 2023 | 3:54 PM IST
Windfall tax on crude oil and petrol-diesel exports abolished, relief to oil producers कच्चे तेल एवं पेट्रोल-डीजल निर्यात पर विंडफॉल टैक्स खत्म, तेल उत्पादकों को राहत
Shutter Stock

कच्चे तेल के प्रोडक्शन पर लागू विंडफॉल टैक्स को घटाकर जीरो कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ डीजल पर लागू लेवी को भी घटाकर आधा कर दिया गया है। केंद्र सरकार की तरफ से आज यानी मंगलवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया। बता दें कि अभी तक पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर 3,500 रुपये (42.56 डॉलर) प्रति टन की दर से विंडफॉल टैक्स लागू था।

पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ने से रोकने के लिए लगाया टैक्स

भारत सरकार ने कच्चे तेल उत्पादकों पर जुलाई में विंडफॉल टैक्स और गैसोलीन, डीजल तथा एविएशन फ्यूल के निर्यात पर लेवी लगाने का ऐलान किया था। क्योंकि निजी रिफाइनरीज पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमतों में आई तेजी का लाभ उठाने के लिए घरेलू बाजार की जगह विदेशी बाजारों में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की बिक्री करने की जुगत में थी। देश में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमतों को बढ़ने से रोकने के लिए भारत सरकार ने विंडफॉल टैक्स लगाने का निर्णय लिया था।

कब लगता है विंडफॉल टैक्स

जब कोई इंडस्ट्री अप्रत्याशित रुप से बड़ा मुनाफा कमाती है तो सरकारों द्वारा विंडफॉल टैक्स लगाया जाता है। बता दें कि पिछले दो हफ्तों में तेल की औसत कीमतों के आधार पर हर पखवाड़े पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स कर दरों की समीक्षा की जाती है। पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमतों में गिरावट के साथ ही विंडफॉल टैक्स में भी गिरावट आती रहती है।

First Published - April 4, 2023 | 3:54 PM IST

संबंधित पोस्ट