facebookmetapixel
दिवालिया प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए IBBI का बड़ा कदम: कंपनियों के नए मालिकों की जांच होगी सख्तस्वदेशी ताकत को पंख! HAL ने तेजस Mk1A के लिए 113 इंजन डील पर किए साइन, वायुसेना को मिलेगा बड़ा बूस्टMultibagger Stock: एक साल में 5 गुना रिटर्न, अब 1:1 बोनस शेयर का तोहफा; जानिए क्या करती है ये कंपनीक्या आपका भी गलत ट्रैफिक चालान कट गया है? ऐसे ऑनलाइन कर सकते हैं चैलेंजअक्टूबर में शाकाहारी थाली 17% और नॉन-वेज थाली 12% सस्ती, आलू-प्याज-टमाटर के दाम गिरेBajaj Auto Q2 Results: मुनाफा 53% बढ़कर ₹2,122 करोड़ पर पहुंचा, रिकॉर्ड स्पेयर पार्ट्स बिक्री से बढ़ा ग्रोथ₹200 से कम वाला ये शेयर उड़ान भरने को तैयार, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगSwiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबे

अक्टूबर में शाकाहारी थाली 17% और नॉन-वेज थाली 12% सस्ती, आलू-प्याज-टमाटर के दाम गिरे

अक्टूबर में सब्जियों और दालों के सस्ते होने से शाकाहारी और मांसाहारी थालियों की कीमतों में पिछले साल की तुलना में क्रमशः 17 फीसदी और 12 फीसदी की गिरावट आई।

Last Updated- November 07, 2025 | 6:41 PM IST
Veg non veg Thali

Veg-non veg Thali: इस साल अक्टूबर महीने में खाना पकाना सस्ता हो गया है। अगस्त में शाकाहारी (veg) और मांसाहारी (non veg) दोनों थाली के दाम मासिक और सालाना दोनों आधार पर घट गए हैं। शाकाहारी थाली की लागत रोटी, चावल, दाल, दही, सलाद के साथ प्याज, आलू, टमाटर से तय होती है। मांसाहारी थाली में शाकाहारी थाली की भी काफ़ी सामग्री होती है, लेकिन दाल की जगह चिकन (ब्रॉयलर) होता है। घर में पकाई जाने वाली इन थालियों का औसत मूल्य उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में इस थाली में मौजूद व्यंजनों को तैयार करने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के दाम के अनुरूप होता है।

अक्टूबर में कितनी और क्यों सस्ती हुई शाकाहारी थाली?

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की ‘रोटी राइस रेट‘ नाम से जारी रिपोर्ट के अनुसार इस साल सितंबर में शाकाहारी थाली की औसत कीमत 28.1 रुपये थी, जो अक्टूबर में एक फीसदी घटकर 27.8 रुपये रह गई। सालाना आधार पर यह थाली और भी सस्ती हुई है। पिछले साल अक्टूबर में इस थाली की कीमत 33.3 रुपये थी, जबकि इस साल कीमत इससे 17 फीसदी कम है।

क्रिसिल की इस रिपोर्ट के अनुसार इस साल अक्टूबर में शाकाहारी थाली सस्ती होने की मुख्य वजह आलू के दाम 31 फीसदी, प्याज के दाम 51 फीसदी, टमाटर के दाम में 40 फीसदी घटने के साथ दाल खासकर चना 17 फीसदी सस्ता होना है। हालांकि खाद्य तेल और रसोई गैस के बढ़े हुए दामों ने शाकाहारी थाली और सस्ती नहीं होने दी।

मांसाहारी थाली कितनी और क्यों महंगी हुई ?

क्रिसिल की इस रिपोर्ट के अनुसार इस साल अक्टूबर में मांसाहारी थाली की कीमत 54.4 रुपये रही, जो सितंबर की कीमत 56 रुपये से 3 फीसदी कम है। सालाना आधार पर मांसाहारी थाली और भी सस्ती हुई है। पिछले साल अक्टूबर में मांसाहारी थाली की कीमत 61.6 रुपये थी। इसके मुकाबले इस साल अक्टूबर में इस थाली की कीमत 54.4 रुपये 12 फीसदी कम है। इस साल मांसाहारी थाली सस्ती होने की इस थाली के सबसे बड़े घटक ब्रॉयलर (50 फीसदी हिस्सा) के दाम सालाना आधार पर 6 फीसदी घटना है। इसके साथ ही प्याज व टमाटर के दाम भी घटने से यह थाली सस्ती हुई है।

Also Read | Petroleum Exports: नीदरलैंड और फ्रांस ने घटाया आयात, भारत ने नए बाजारों में बनाई पकड़

क्रिसिल इंटेलिजेंस के निदेशक पूषन शर्मा ने कहा कि अक्टूबर में सब्जियों और दालों के सस्ते होने से शाकाहारी और मांसाहारी थालियों की कीमतों में पिछले साल की तुलना में क्रमशः 17 फीसदी और 12 फीसदी की गिरावट आई।

First Published - November 7, 2025 | 6:41 PM IST

संबंधित पोस्ट