Stock to Buy Under ₹200: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (7 नवंबर) को बड़ी गिरावट के साथ काफी हद तक रिकवर होने के बाद लाल निशान में लगभग सपाट बंद हुए। आईटी, एमएफसीजी और फार्मा शेयरों में बिकवाली के बीच फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में खरीदारी से बाजार को कुछ सपाट मिला। हालांकि, लेकिन प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुए। विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने कंपनियों के मजबूत नतीजों और अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड डील की उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया।
बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर की कंपनी Fusion Finance पर दमदार आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के अलग-अलग कारोबारों में सुधार के संकेत हैं। लेकिन मुनाफे में स्थायी बढ़ोतरी हासिल करने में कुछ समय लग सकता है।
नुवामा ने फ्यूजन फाइनेंस पर अपनी ‘BUY‘ की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 225 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 32% का रिटर्न दे सकता है। फ्यूजन फाइनेंस के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 174 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, इनकम और हाई स्थायी ऑपरेशन कॉस्ट ने Pre-Provision Operating Profit को दबा रखा है। हालांकि, कंपनी का नेट लॉस घटकर 22.1 करोड़ रुपये रह गया है। यह इससे पिछली तिमाही में 92.3 करोड़ रुपये था। यह सुधार मुख्य रूप से कम प्रोविजन के कारण हुआ है। यह सुधार नए फंसी हुई एसेट के घटते गठन को भी दर्शाता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का कहना है कि कलेक्शन एफिशिएंसी (CE) में सुधार हो रहा है। नई बुक की CE 99.5% है, जो सितंबर 2025 तक कुल AUM का लगभग 65% हिस्सा है। इसके चलते, कंपनी को उम्मीद है कि दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 तक डिस्बर्समेंट्स सामान्य हो जाएंगे। ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी का शेयर FY27E BVPS के मुकाबले 1.0x PBV पर ट्रेड कर रहा है, जबकि नए प्रयासों के सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं।
फ्यूजन फाइनेंस के शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 18 फीसदी नीचे चल रहे हैं। स्टॉक का 52 वीक हाई 211 रुपये और 52 वीक लो 172 रुपये है। एक महीने में शेयर में 10 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि तीन महीने में शेयर ने 13.56 फीसदी और छह महीने में 7.27 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, एक साल में स्टॉक में 14.07 फीसदी और दो साल में 68.43 फीसदी की गिरावट आई है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)