facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Market This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबे

Market This Week: विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने कंपनियों के मजबूत नतीजों और अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड डील की उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया।

Last Updated- November 07, 2025 | 5:15 PM IST
Stock Market

Market This Week: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (7 नवंबर) को बड़ी गिरावट के साथ काफी हद तक रिकवर होने के बाद लाल निशान में लगभग सपाट बंद हुए। आईटी, एमएफसीजी और फार्मा शेयरों में बिकवाली के बीच फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में खरीदारी से बाजार को कुछ सपाट मिला। हालांकि, लेकिन प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुए। विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने कंपनियों के मजबूत नतीजों और अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड डील की उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार को 94.73 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट लेकर 83,216.28 पर बंद हुआ। जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) 17.40 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट लेकर 25,492 पर बंद हुआ। जबकि साप्ताहिक आधार पर दोनों इंडेक्स इस हफ्ते (3 से 7 नवंबर) 0.9 फीसदी की गिरावट में रहे।

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत अच्छी चल रही है और वह जल्द ही भारत आने की योजना बना रहे हैं।

इसके बावजूद विदेशी निवेशकों ने पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में 9,845 करोड़ रुपये (1.12 अरब डॉलर) के भारतीय शेयर बेचे हैं। अक्टूबर में उनकी खरीदारी पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी, जिससे बेंचमार्क सूचकांकों में 4.5 फीसदी की वृद्धि हुई।

बाजार के जानकारों का कहना है कि अक्टूबर की तेजी के बाद शार्ट टर्म में बाजार में कंसोलिडेशन आने की संभावना है। निवेशक अब मजबूत ट्रिगर की तलाश कर रहे हैं। चाहे वह लगातार सकारात्मक कमाई नतीजे या व्यापार अनिश्चितताओं पर स्पष्टता हो, जिसने धारणा को सतर्क रखा है।”

इस हफ्ते के टॉप गेनर और लूजर

इस हफ्ते 16 प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स में से 12 गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रोडर बाजार में स्मॉल-कैप शेयर 1.7 फीसदी टूटे। जबकि मिड-कैप शेयरों में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया। हफ्ते के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 2.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। यह प्रतिशत के आधार पर सबसे बड़ी सेक्टोरल गिरावट रही। इस सेक्टर पर एंबर एंटरप्राइजेज और व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के कमजोर नतीजों का दबाव देखा गया।

पब्लिक सेक्टर बैंकों में इस हफ्ते 2.1% की बढ़त दर्ज की गई। यह साप्ताहिक आधार पर सबसे मजबूत प्रदर्शन रहा। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बेहतर नतीजे और पूरे वित्त वर्ष के लिए लोन ग्रोथ टारगेट में बढ़ोतरी का बड़ा योगदान रहा।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर इस हफ्ते 6.6 फीसदी टूट गए। कंपनी की पेंट्स डिवीजन के प्रमुख के इस्तीफे से बिजनेस मोमेंटम को लेकर चिंताएं बढ़ीं। दूसरी तरफ, एशियन पेंट्स के शेयर 4.1 फीसदी चढ़े। इसे MSCI इंडेक्स में वेट बढ़ने, नोमुरा की रेटिंग अपग्रेड और पेंट सेक्टर में प्रतिस्पर्धा को लेकर घटती चिंताओं से सहारा मिला।

वहीं, ऑटोमेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर 5.8 फीसदी बढ़े। कंपनी के तिमाही लाभ में वृद्धि और आरबीएल बैंक में 7.7 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी बेचने के चलते शेयरों में तेजी देखने को मिली।

Also Read | AI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामला

निवेशकों की वेल्थ 4.74 लाख करोड़ रुपये घटी

निवेशकों की वेल्थ में इस महीने में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप इस सप्ताह घटकर 4,66,31,517 करोड़ रुपये रह गया। पिछले शुक्रवार (31 अक्टूबर) को यह 47,106,180 करोड़ रुपये था। इस तरह, निवेशकों की सम्पति अक्टूबर महीने में 4,74,663 करोड़ रुपये घट गई।

First Published - November 7, 2025 | 5:05 PM IST

संबंधित पोस्ट