facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

Multibagger Stock: एक साल में 5 गुना रिटर्न, अब 1:1 बोनस शेयर का तोहफा; जानिए क्या करती है ये कंपनी

Bonus Stock: वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ चार गुना से अधिक बढ़कर 13.37 करोड़ रुपये हो गया। पिछले एक साल में कंपनी का शेयर करीब पांच गुना बढ़ा है।

Last Updated- November 07, 2025 | 7:39 PM IST
bonus issue

Multibagger Stock: फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड ने शानदार प्रदर्शन किया है। वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ चार गुना से अधिक बढ़कर 13.37 करोड़ रुपये हो गया। पिछले एक साल में कंपनी का शेयर करीब पांच गुना बढ़ा है। कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए एक पर एक (1:1) बोनस शेयर देने की घोषणा भी की है।

प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड ने 30 सितंबर 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 13.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 2.46 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, यानी सालाना आधार पर 443 फीसदी की वृद्धि। इस दौरान कुल आय बढ़कर 44.62 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 6.97 करोड़ रुपये थी। इसमें सालाना आधार पर 540 फीसदी की वृद्धि हुई है।

वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में शुद्ध लाभ 15.91 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 3.78 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में तीन गुना से भी अधिक 320% की वृद्धि है। इस दौरान आय 55.14 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के 15.82 करोड़ रुपये की तुलना में वर्ष-दर-वर्ष 249 फीसदी की वृद्धि है। वित्त वर्ष 24-25 के लिए कंपनी ने 31.96 करोड़ रुपये की आय और 2.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक अभय गुप्ता ने कहा कि कंपनी अपनी ट्रेडिंग, क्रेडिट और सलाहकार सेवाओं को बढ़ाने और विवेकपूर्ण पूंजी-आवंटन, मजबूत जोखिम प्रबंधन के माध्यम से अपने ग्राहकों और शेयरधारकों के लिए निरंतर लांग टर्म ग्रोथ प्रदान करने पर केंद्रित है। हमारे बोर्ड ने 1:1 बोनस इश्यू को मंजूरी दे दी है, जो व्यवसाय में हमारे विश्वास और अपने हितधारकों के साथ मूल्य साझा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Also Read | ₹200 से कम वाला ये शेयर उड़ान भरने को तैयार, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग

क्या करती है कंपनी ?

जुलाई 1991 में स्थापित प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, मुंबई से संचालित एक पंजीकृत नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) है। प्रो फिन कैपिटल एक सेबी रजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकर है। कंपनी डिपॉजिटरी सॉल्यूशंस भी प्रदान करती है। यह मुद्रा (करेंसी) और कमोडिटी डेरिवेटिव्स, फ्यूचर्स और ऑप्शंस में ट्रेडिंग की सुविधा देती है। साथ ही, कंपनी अपने ग्राहकों को फाइनेंशियल एडवाइजरी, रिसर्च रिपोर्ट्स और स्पेशल सिचुएशन रिपोर्ट्स उपलब्ध कराती है। प्रो फिन कैपिटल को आईपीओ (Initial Public Offerings) की अंडरराइटिंग और मार्केटिंग में भी लंबा अनुभव है।

First Published - November 7, 2025 | 7:31 PM IST

संबंधित पोस्ट