facebookmetapixel
अमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थाली

केंद्रीय मंत्री ने समझा Online gaming Industry का दुख, GST Council से फैसले पर पुनर्विचार करने का करेंगे अनुरोध

जीएसटी परिषद ने 11 जुलाई को कहा था कि सरकार ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों, हॉर्स रेसिंग और कैसीनो के कारोबार पर 28% का GST लगाएगी।

Last Updated- July 18, 2023 | 2:21 PM IST
rajeev chandrasekhar

GST on Online Game: ऑनलाइन गेमिंग उद्योग (online gaming industry) पर 28 फीसदी जीएसटी (GST) लगाए जाने  के विरोध के बीच, केंद्रीय राज्य मंत्री (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी) राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि वह मिनिस्ट्री जीएसटी काउंसिल से नए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करेंगे। बता दें कि ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री जीएसटी परिषद (GST Council) के 28 फीसदी जीएसटी लगाने के फैसले से परेशान है। इस क्षेत्र से जुड़े कुछ लोगों का दावा है कि हाई टैक्स इस सेक्टर को खत्म कर देगा। साथ ही रोजगार के अवसर भी खत्म हो जाएंगे।

चंद्रशेखर ने सीएनएन-न्यूज18 के एक ईवेंट के दौरान कहा कि सरकार ऑनलाइन गेमिंग के लिए एक ‘predictable, sustainable और permissible’ फ्रेमवर्क तैयार करना चाहती है। उन्होंने कहा कि अभी यह प्रोसेस शुरुआती स्टेज में है और इस फैसले से रियल-मनी गेमिंग इंडस्ट्री को झटका लगा है। इस मामले को ध्यान में रखते हुए वह जीएसटी काउंसिल से इस नए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क पर फिर से विचार करने को कहेंगे।

मंत्री ने कहा कि कुछ लोग इसे संविधान विरोधी बता रहे हैं जो की पूरी तरह से गलत है।

ये भी पढ़ें : Online Gaming: क्या 28% GST भारत में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को खत्म कर देगा?

ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी GST लगाने का फैसला

जीएसटी परिषद ने 11 जुलाई को कहा था कि सरकार ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों, हॉर्स रेसिंग और कैसीनो के कारोबार पर 28% का GST लगाएगी।

चंद्रशेखर ने कहा कि जीएसटी परिषद, जो एक फेडरल बॉडी है, पिछले तीन वर्षों से इस मुद्दे पर काम कर रही थी, जबकि ऑनलाइन गेमिंग के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क जनवरी 2023 में ही शुरू हुआ था।

मंत्री ने कहा कि जीएसटी परिषद का मतलब भारत सरकार नहीं है। परिषद में सभी राज्य सरकारों का प्रतिनिधित्व है। यह एक संघीय संगठन है। राज्य सरकारें और वित्त मंत्री एक साथ आए हैं और एक जीएसटी ढांचा तैयार किया है। उन्होंने यह भी कहा कि GST Council का यह फैसला तीन साल के विचार-विमर्श के बाद ही लिया गया ।
बता दे कि हाल ही में सरकार ने लोगों द्वारा ऑनलाइन गेम खेलने से जीते गए पैसे पर भी 30% टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) लगाया था। अब,  उन गेम के कुल मूल्य पर 28% का जीएसटी नाम का एक और टैक्स जुड़ जाने से लोगों को एक और झटका लगा है।

उच्च टैक्स रेट का मतलब है कि खिलाड़ियों को अपने गेमिंग खर्चों के लिए अब 28% ज्यादा भुगतान करना होगा। इसमें खेल में चीज़ें खरीदना, टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पेमेंट करना और सब्सक्रिप्शन के लिए पेमेंट करना जैसी चीज़ें शामिल हैं।

GST Council के फैसले से निराश हुईं उद्योग जगत की हस्तियां

GST काउंसिल के इस फैसले के बाद ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने भी कई सवाल उठाए। सुर्खियों में बने रहने वाला भारतपे (BharatPe) के पूर्व फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री की हत्या हो जाएंगी। उनका मानना है कि अब वह समय आ गया है जब उद्यमी (entrepreneur) को भी राजनीति में आना चाहिए नहीं तो ये होता रहेगा।

ऑल इंडिया ऑनलाइन गेमिंग फेडरेशन (AIGF) के सीईओ रोलैंड लैंडर्स ने सरकार के इस निर्णय को असंवैधानिक और अटपटा करार दिया।

ये भी पढ़ें : Online gaming पर 28 फीसदी GST, सिनेमाहॉल में खाने-पीने के सामान पर GST घटाने का फैसला

First Published - July 18, 2023 | 2:21 PM IST

संबंधित पोस्ट