facebookmetapixel
दुनिया की जटिल चुनौतियों में BRICS की भूमिका और अहम: विदेश मंत्री जयशंकरTCS में सुधार के साफ संकेत, 2026 को लेकर दिखा भरोसा: कृत्तिवासनStocks To Watch Today: आज बाजार की चाल तय करेंगे ये शेयर, Ola से लेकर Reliance तक हलचल तेजत्योहारी मांग और नीतिगत समर्थन से ऑटो सेक्टर रिकॉर्ड पर, यात्री वाहन बिक्री ने बनाया नया इतिहासTata Motors मजबूत मांग के बीच क्षमता विस्तार पर दे रही जोर, सिएरा और पंच फेसलिफ्ट से ग्रोथ को रफ्तार!अधिग्रहण से अगले वर्ष रेवेन्यू 1.5 फीसदी बढ़ेगा, 5G और एआई पर दांव: एचसीएलटेकक्विक कॉमर्स में अब नहीं होगी ‘10 मिनट में डिलिवरी’! गिग वर्कर्स की सुरक्षा पर सरकार सख्तईरान से व्यापार करने वाले देशों पर ट्रंप का 25% टैरिफ, भारत के बासमती चावल और चाय निर्यात पर मंडराया खतराबजट से पहले क्रिप्टो एक्सचेंजों पर सख्त नियमों की तैयारी, सेबी को मिल सकती है बड़ी नियामकीय भूमिका!Editorial: जर्मन चांसलर मैर्त्स की भारत यात्रा से भारत-ईयू एफटीए को मिली नई रफ्तार

ट्रेडरों ने बेची लॉन्ग पोजीशन, रुपये ने गंवाई शुरुआती बढ़त

सीमा पर तनाव कम होने और महंगाई के नरम आंकड़ों से 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड की यील्ड 5 आधार अंक घटी

Last Updated- May 13, 2025 | 11:31 PM IST
No threat to the dollar डॉलर को खतरा नहीं

कारोबारियों ने कहा कि कॉरपोरेट सौदों के कारण डॉलर की मांग बढ़ने और व्यापारियों के अपनी लॉन्ग पोजीशन की बिकवाली करने से रुपये ने शुरुआती बढ़त गंवा दी। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति और सीमा पर तनाव कम होने के कारण शुरुआती कारोबार में भारतीय मुद्रा में लगभग 74 पैसे की बढ़त हुई थी। लेकिन सरकारी बैंकों ने केंद्रीय बैंक की ओर से डॉलर की खरीद की जिससे रुपये की बढ़त कम हो गई।

स्थानीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 85.34 पर टिकी जो एक दिन पहले 85.38 पर बंद हुई थी। एक बाजार प्रतिभागी ने कहा, कल बाजार बंद था। इसलिए आज हमने बड़ी मात्रा में बिकवाली देखी। यह बड़ा बदलाव इसलिए हुआ क्योंकि लोगों ने रुपये में बिकवाली से पहले खरीदारी का रुख अपनाया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी और व्यापारियों के लॉन्ग पोजीशन बेचने के कारण भारतीय रुपये ने इंट्राडे में बढ़त गंवा दी। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने भारतीय तेल आयातकों को अपनी हेजिंग गतिविधियां बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

डीलरों ने कहा, इसके अलावा करीब 60 करोड़ डॉलर के कर्ज भुगतान, एंट ग्रुप द्वारा पेटीएम में 24.6 करोड़ डॉलर में 4 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री और जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड द्वारा केफिन टेक्नोलॉजीज में 14.3 करोड़ डॉलर में 7 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री से भी डॉलर की मांग बनी रही जिससे घरेलू मुद्रा पर दबाव पड़ा।

ये भी पढ़ें…कमजोर बाजार भागीदारी से एशियन पेंट्स की चमक पड़ रही फीकी

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, आरबीआई 84.64 प्रति डॉलर के स्तर पर हस्तक्षेप कर रहा था। उन्होंने कितनी बिक्री की, इस बारे में बताना कठिन है क्योंकि तेल आयातकों और एफपीआई की ओर से भी डॉलर की खरीद हो रही थी। निर्यातक आज बाजार से गैर-हाजिर थे।

सीमा पर तनाव कम होने और अप्रैल में महंगाई के नरम आंकड़े आने के बाद सरकारी बॉन्ड की यील्ड में भी नरमी आई। बेंचमार्क 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड की यील्ड में 5 आधार अंकों की गिरावट आई और यह 6.33 फीसदी पर आ गई जबकि पिछली बार यह 6.38 फीसदी पर बंद हई थी।

एक निजी बैंक के ट्रेजरी प्रमुख ने कहा, हमने संघर्ष विराम के कारण सुबह में तेजी देखी। फिर महंगाई के आंकड़े आने के बाद भी हमने कुछ तेजी देखी। अप्रैल में भारत की मुख्य मुद्रास्फीति छह साल के निचले स्तर 3.16 फीसदी पर आ गई। खाद्य मुद्रास्फीति भी अक्टूबर 2021 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई।

विशेषज्ञों ने कहा कि भारत की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई मुख्य रूप से सब्जियों, दालों और अनाज की कीमतों में गिरावट के कारण कम हुई है। खाद्य और कच्चे तेल की कीमतों में लगातार नरमी से कुल मुद्रास्फीति आरबीआई के 4 फीसदी लक्ष्य से नीचे रहने की उम्मीद है, जिससे आगामी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में रीपो दर में कटौती की संभावना बढ़ गई है।

First Published - May 13, 2025 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट