facebookmetapixel
सोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचाUpcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों सेट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

देश विधेयक में नहीं होगा रियायती कॉरपोरेट कर प्रावधान!

Last Updated- December 14, 2022 | 1:20 AM IST
Tax

वाणिज्य विभाग डेवलपमेंट एंटरप्राइज ऐंड सर्विसेज हब (देश) विधेयक के तहत आने वाले रियायती कॉरपोरेट कर का प्रावधान खत्म कर सकता है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि इस पर एतराज जताते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा है कि सभी कंपनियों के लिए कर की दर एकसमान होनी चाहिए।

जुलाई में वाणिज्य विभाग ने देश विधेयक पर दूसरे मंत्रालयों से टिप्पणी मांगी। इस विधेयक का मकसद मौजूदा विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) कानून की जगह लेना है। इस विधेयक में आयकर अधिनियम की धारा 115बीएबी के तहत इन औद्योगिक केंद्रों की नई इकाइयों और अधिगृहीत इकाइयों (कुछ शर्तों के साथ) के लिए 2032 तक 15 फीसदी की रियायती कॉरपोरेट कर दर निश्चित करने का प्रस्ताव था।

मगर वित्त मंत्रालय का राजस्व विभाग उन कंपनियों को किसी तरह की कर रियायत देने के पक्ष में नहीं था, जो इन विकास केंद्रों में अपने संयंत्र स्थापित कर रही हैं क्योंकि इससे एसईजेड के दायरे के बाहर या नए विकास केंद्रों से जुड़ी कंपनियों को भी प्रोत्साहन देने पर चर्चा शुरू हो सकती है।

ऊपर बताए गए व्यक्तियों में से एक ने बताया, ‘वाणिज्य विभाग ने रियायती कॉरपोरेट कर दर का प्रावधान खत्म करने का फैसला किया है। इसके अलावा विधेयक के कुछ प्रावधानों पर दोबारा काम किया जा रहा है क्योंकि राजस्व विभाग (लिखित टिप्पणी में) का विधेयक के तहत प्रस्तावित कुछ अन्य राजकोषीय व्यवस्थाओं/प्रोत्साहन के खिलाफ है।’

रियायती कॉरपोरेट कर के अलावा राजस्व विभाग ने देश के अन्य हिस्सों के साथ इन केंद्रों के बेहतर एकीकरण की अनुमति देने से जुड़ी शर्तों पर और कच्चे माल पर सीमा शुल्क टाले जाने पर भी एतराज जताया है। सूत्र ने बताया कि वाणिज्य विभाग अब इन बदलावों पर काम कर रहा है और इसे वित्त मंत्रालय के सामने पेश किया जा रहा है। इसके बाद विधेयक को संसद के बजट सत्र में पेश करने से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुमति ली जाएगी।

वित्त मंत्रालय की आंतरिक गणना के मुताबिक अगर विधेयक को मौजूदा स्वरूप में ही पारित कर दिया जाता है तब नए एसईजेड या विकास केंद्र की इकाइयों को देश के बाकी हिस्से में स्थापित इकाइयों की तुलना में 8-9 फीसदी कम दर से कर देना होगा। दूसरी ओर वाणिज्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह गणना सैद्धांतिक है और हकीकत इससे अलग है।

राजस्व विभाग का कहना है कि इस विधेयक में निर्यात की बड़ी बाध्यता के बगैर ही विकास केंद्रों को देसी बाजार के साथ जोड़ने के लिए ज्यादा रियायत दी जा रही हैं। इसीलिए वाणिज्य विभाग नए प्रावधानों पर काम कर रहा है, जिनमें कंपनियों को देसी बाजार में उत्पाद बेचने के बजाय निर्यात पर अधिक जोर देने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।

उस व्यक्ति ने कहा, ‘एसईजेड इकाइयों के मूल्यांकन के लिए विदेशी मुद्रा की शुद्ध आमदनी (एनईएफ) को पैमाना नहीं माने जाने से ये इकाइयां निर्यात पर जोर नहीं देंगी। वास्तव में एसईजेड की स्थापना का एक बड़ा मकसद ही निर्यात को बढ़ावा देना था।’

विधेयक के मुताबिक इन केंद्रों में संचालित हो रही इकाइयों को घरेलू बाजार में बिक्री करने की अनुमति होगी और तैयार उत्पाद के बजाय उन्हें इनपुट तथा आयातित कच्चे माल पर ही शुल्क देना होगा। मशीनरी, कंप्यूटर उपकरण जैसी पूंजीगत वस्तुओं और कच्चे माल पर सीमा शुल्क भी टाल दिया जाएगा।

First Published - December 13, 2022 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट