facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

अमेरिका में बनी रही ब्याज दरों में वृदधि की आशंका, रुपया माह के निचले स्तर पर

US Federal Open Market Committee की जून की बैठक के जारी ब्योरे ने इस वृद्धि का सुझाव दिया

Last Updated- July 06, 2023 | 10:32 PM IST
Dollar vs Rupee

रुपया गुरुवार को 33 पैसे की गिरावट के साथ 82.51 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। डीलरों के मुताबिक जुलाई में अमेरिका में ब्याज दरों में 25 आधार अंक की वृद्धि की आशंका के कारण रुपये में गिरावट आई। यूएस फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की जून की बैठक के जारी ब्योरे ने इस वृद्धि का सुझाव दिया। तेल के आयातकों के डॉलर का स्टॉक करने के कारण रुपये पर दबाव और बढ़ गया।

इस महीने रुपये में 0.35 फीसदी की सबसे ज्यादा गिरावट आई। रुपये में जून में 0.45 फीसदी की गिरावट आई थी। रुपया बुधवार को 82.23 प्रति डॉलर बंद हुआ था।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स के ट्रेजरी प्रमुख अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘तेल कंपनियों की डॉलर की मांग बढ़ाने के कारण रुपये में 33 पैसे की गिरावट आई। इससे डॉलर उच्च स्तर 82.55 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। फेड के आक्रामक रुख अपनाने के कारण निर्यातकों ने फिर रक्षात्मक रुख अपना लिया है।’

Also read: HDFC के मर्जर के बीच SBI का टॉप लेवल पर बड़ा फेरबदल, बाजार में अपनी पकड़ बढ़ाने पर नजर

उन्होंने कहा, ‘रुपया 82.80-90 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर रह सकता है। हालांकि RBI डॉलर की बिक्री के लिए कदम उठा सकता है।’

First Published - July 6, 2023 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट