facebookmetapixel
ग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजीजांच के घेरे में सेबी का शिकायत निवारण तंत्र: स्कोर्स और एमआई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर उठे सवालमाघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेश

Steel Demand: अगले 10 साल में स्टील मांग 27.5 करोड़ टन तक पहुंचने का अनुमान

वित्त वर्ष 2013-14 से वित्त वर्ष 2023-24 तक भारत में तैयार स्टील की खपत में 5.67 प्रतिशत की दर से सालाना वृद्धि दर्ज की गई।

Last Updated- July 05, 2024 | 7:10 PM IST
Steel

Steel Demand: विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की रफ्तार कायम रहने से देश में स्टील की कुल मांग अगले दशक में सालाना पांच प्रतिशत से लेकर 7.3 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। इससे वित्त वर्ष 2033-34 तक स्टील की मांग 22.1-27.5 करोड़ टन तक हो जाएगी।

सलाहकार कंपनी डेलॉयट ने शुक्रवार को ‘आईएसए स्टील इन्फ्राबिल्ड शिखर सम्मेलन’ में अपनी रिपोर्ट में कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु ने स्टील खपत में खुद को अग्रणी राज्य के तौर पर स्थापित किया है। वित्त वर्ष 2022-23 में कुल खपत में इन राज्यों की हिस्सेदारी 41 प्रतिशत रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, “बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं पर सरकारी खर्च से अगले दशक में शुरुआती वृद्धि को गति मिलेगी। पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत चार चरणों में विकसित की जाने वाली 32 परियोजनाओं वाले 11 औद्योगिक गलियारों का विकास स्टील की खपत का एक प्रमुख चालक होगा।”

Also read: Ola के CEO भाविश अग्रवाल का बयान: भारतीय बाजार में निवेश न करना खुद Tesla का नुकसान

वित्त वर्ष 2013-14 से वित्त वर्ष 2023-24 तक भारत में तैयार स्टील की खपत में 5.67 प्रतिशत की दर से सालाना वृद्धि दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2023-24 में घरेलू तैयार स्टील की खपत 13.6 करोड़ टन तक पहुंच गई, जो विकास परियोजनाओं में निरंतर गति और विभिन्न अंतिम उपयोग उद्योगों में सरकारी खर्च में वृद्धि के कारण सालाना आधार पर 14 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्शाता है।

First Published - July 5, 2024 | 7:10 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट