facebookmetapixel
नवंबर में थोक महंगाई शून्य से नीचे, WPI -0.32 प्रतिशत पर रही; खाद्य तेल व दलहन पर निगरानी जरूरीई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट का मुख्यालय सिंगापुर से भारत आएगा, NCLT ने दी मंजूरीघने कोहरे और गंभीर प्रदूषण से उत्तर भारत में 220 उड़ानें रद्द, दिल्ली में कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अम्मान, भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों में प्रगाढ़ता का नया अध्यायपहली छमाही की उठापटक के बाद शांति, दूसरी छमाही में सेंसेक्स-निफ्टी सीमित दायरे में रहेडॉलर के मुकाबले लगातार फिसलता रुपया: लुढ़कते-लुढ़कते 90.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंचाभारत के निर्यात ने रचा रिकॉर्ड: 41 महीने में सबसे तेज बढ़ोतरी से व्यापार घाटा 5 महीने के निचले स्तर परमनरेगा बनेगा ‘वीबी-जी राम जी’, केंद्र सरकार लाने जा रही है नया ग्रामीण रोजगार कानूनGST कटौती का असर दिखना शुरू: खपत में तेजी और कुछ तिमाहियों तक बढ़ती रहेगी मांगविदेशी कोषों की बिकवाली और रुपये की कमजोरी का असर: शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद

2021-22 में विदेशी कर्ज में निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी

Last Updated- December 11, 2022 | 3:42 PM IST

महामारी कम होने और आर्थिक रफ्तार बढ़ने के साथ 2020-21 के विपरीत 2021-22 में देश के बाहरी ऋण में निजी क्षेत्र का दबदबा रहा है। मार्च 2022 के अंत में देश के बाहरी ऋण में कुल मिलाकर 8.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसमें गैर सॉवरिन बाहरी ऋण (नॉन एसईडी) की हिस्सेदारी करीब 60 प्रतिशत रही है, जो एक साल पहले 29 प्रतिशत थी।

आमतौर पर सामान्य साल में नॉन-एसईडी में चल रही गतिविधियां बाहरी ऋण की गतिशीलता प्रभावित करती हैं। इसके विपरीत महामारी के साल में एसईडी में वृद्धि हुई और इसका विदेशी कर्ज में कुल वृद्धि में बड़ा हिस्सा रहा है, जो बहुपक्षीय संस्थानों से कोविड-19 ऋण के रूप में आया।

हाल में बाहरी ऋण पर जारी पत्र में कहा गया है, ‘महामारी कम होने और स्थिति सामान्य होने के साथ अर्थव्यवस्था पटरी पर आने के साथ भारत के बाहरी ऋण (ईडी) की गति सामान्य हुई है और ईडी की कुल वृद्धि में नॉन-एसईडी का हिस्सा बढ़ा है। मार्च 2022 के अंत में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में यह दोगुना हो गया है। वृद्धि के प्रति संवेदनशील वाणिज्यिक उधारी और आयात के प्रति संवेदनशील कम अवधि के कारोबारी ऋण को विस्तार मिलने से ऐसा हुआ है।’

First Published - September 11, 2022 | 9:32 PM IST

संबंधित पोस्ट