facebookmetapixel
Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसान

Explainer: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, जानिए क्यों परेशान हैं भारत के लाखों निवेशक और IT कंपनियां

सवाल यह है कि आखिर रुपया इतनी तेजी से क्यों गिर रहा है? क्या यह सिर्फ अस्थायी हलचल है या फिर रुपये की ताकत सचमुच कमजोर हो रही है?

Last Updated- September 24, 2025 | 10:32 AM IST
rupees Dollar
पिछले 12 महीनों में रुपये में लगभग 6% की गिरावट दर्ज हुई है। - प्रतीकात्मक फोटो

भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है। बुधवार को रुपये में 7 पैसे की गिरावट के साथ 88.80 पर कारोबार शुरू हुआ। यह भारतीय करेंसी का नया निचला स्तर है। इस साल अब तक रुपया 3.5% से ज्यादा कमजोर हो चुका है, जबकि पिछले 12 महीनों में इसमें लगभग 6% की गिरावट दर्ज हुई है। यानी अगर पिछले साल कोई 100 रुपये का डॉलर खरीद रहा था, तो अब उसे वही डॉलर लगभग 106 रुपये में मिल रहा है। अब सवाल यह है कि आखिर रुपया इतनी तेजी से क्यों गिर रहा है? क्या यह सिर्फ अस्थायी हलचल है या फिर रुपये की ताकत सचमुच कमजोर हो रही है? आइए इसे आसान भाषा में समझते हैं।

इस बार रुपये की कमजोरी की सबसे बड़ी वजह अमेरिका की नई नीतियां हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने हाल ही में H-1B वीजा शुल्क में बड़ा इजाफा किया है। पहले यह शुल्क 2000 से 5000 डॉलर के बीच होता था, लेकिन अब इसे सीधे 100,000 डॉलर कर दिया गया है। H-1B वीजा वही है, जिसके तहत भारत के लाखों आईटी प्रोफेशनल्स अमेरिका जाकर काम करते हैं।

भारतीय आईटी कंपनियां इसी वीजा के सहारे अपने इंजीनियरों और टेक्निकल कर्मचारियों को अमेरिका भेजती हैं। चूंकि 70% से ज्यादा H-1B वीजा भारतीयों को ही मिलते हैं, इसलिए इस शुल्क वृद्धि का सबसे बड़ा असर भारत पर ही पड़ेगा। इसका मतलब है कि आईटी कंपनियों को अपने कर्मचारियों को अमेरिका भेजने के लिए अब बहुत ज्यादा पैसा चुकाना होगा। इसका सीधा असर कंपनियों की कमाई और मुनाफे पर पड़ेगा। इतना ही नहीं, अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 50% आयात शुल्क भी लगा दिया है। इसका असर हमारे निर्यात (exports) पर भी होगा। भारतीय कंपनियों के लिए अमेरिकी बाजार में सामान बेचना महंगा और मुश्किल हो जाएगा।

विदेशी निवेशक क्यों भाग रहे हैं?

विदेशी निवेशकों (FPI– Foreign Portfolio Investors) ने भी भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकालना शुरू कर दिया है। सोमवार को ही उन्होंने करीब ₹2,910 करोड़ के शेयर बेच दिए। साल 2025 की शुरुआत से अब तक विदेशी निवेशक करीब ₹1.37 लाख करोड़ की इक्विटी बेच चुके हैं। जब निवेशक पैसा निकालते हैं, तो डॉलर की मांग बढ़ जाती है और रुपया कमजोर हो जाता है।

​शिनहान बैंक (Shinhan Bank) के हेड ऑफ ट्रेजरी कुनाल सोधानी का कहना है कि अमेरिका की नीतियों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से रुपये पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि रुपया कमजोर होना केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य एशियाई मुद्राओं पर भी इसका असर दिख रहा है।

RBI की भूमिका – क्यों नहीं रोक रहा रुपया?

कई लोग पूछ रहे हैं कि जब रुपया इतना गिर रहा है, तो रिजर्व बैंक (RBI) क्यों इसे रोक नहीं रहा?

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं, RBI रुपये की गिरावट को सीधे तौर पर रोकने की कोशिश नहीं कर रहा है। RBI ने केवल सरकारी बैंकों के जरिये समय-समय पर डॉलर बेचकर थोड़ी स्थिरता देने की कोशिश की है। दरअसल, अगर RBI बड़े पैमाने पर डॉलर बेचेगा, तो देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) बहुत जल्दी कम हो जाएगा।

अभी भारत के पास लगभग 700 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है, लेकिन अगर हर महीने 10-15 अरब डॉलर खर्च करना पड़े तो यह भंडार भी जल्दी खत्म हो सकता है। इसीलिए RBI की रणनीति यह है कि रुपये को कृत्रिम रूप से रोकने की बजाय उसे धीरे-धीरे और व्यवस्थित तरीके से गिरने दिया जाए।

महंगाई पर कितना असर पड़ेगा?

जब रुपया गिरता है, तो आयात (Imports) महंगा हो जाता है। भारत अपनी जरूरत का लगभग 85% कच्चा तेल आयात करता है। रुपये की मौजूदा कमजोरी से तेल आयात पर प्रति लीटर ₹2.5–3 तक का अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक्स सामान– जैसे मोबाइल, लैपटॉप, चिप्स और कंपोनेंट्स– भी महंगे हो जाएंगे। भारत हर साल 65–70 अरब डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक्स आयात करता है। रुपये की कमजोरी से इन पर 2–3% तक की अतिरिक्त लागत आ सकती है।

केडिया का कहना है, हालांकि इसका सीधा असर उपभोक्ता महंगाई पर उतना बड़ा नहीं होगा। वजह यह है कि सरकार कई चीजों पर सब्सिडी देती है, कंपनियां पहले से हेजिंग (Hedging) कर लेती हैं और कीमतें धीरे-धीरे उपभोक्ता तक पहुंचती हैं। उनका अनुमान है कि रुपये की गिरावट से CPI (उपभोक्ता महंगाई) पर केवल 0.6–0.8% तक का असर पड़ेगा। चूंकि अभी RBI का लक्ष्य 4–6% के बीच महंगाई को बनाए रखना है, इसलिए फिलहाल यह चिंता का बड़ा कारण नहीं है।

निर्यातकों को फायदा क्यों नहीं हो रहा?

एक्सपर्ट कहते हैं, आम तौर पर रुपये की कमजोरी से निर्यातकों (Exporters) को फायदा होता है। क्योंकि जब रुपया गिरता है तो भारतीय सामान विदेशों में सस्ता हो जाता है। लेकिन इस बार मामला अलग है। अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगा दिया है। यानी भले ही रुपया कमजोर हो, लेकिन अमेरिका में हमारे सामान की कीमत बढ़ ही जाएगी। आईटी कंपनियों को भी फायदा नहीं हो रहा, क्योंकि H-1B वीजा शुल्क ने उनकी लागत बहुत बढ़ा दी है। इन वजहों से रुपया कमजोर होने के बावजूद निर्यातकों को राहत नहीं मिल रही है।

दूसरे देशों की तुलना में भारत की स्थिति

अगर हम भारत की तुलना इंडोनेशिया या वियतनाम जैसे देशों से करें, तो वहां की मुद्राएं ज्यादा नहीं गिरी हैं। भारत की स्थिति इसलिए ज्यादा खराब है क्योंकि हमारे ऊपर दोहरा दबाव है –

  • सामान के निर्यात पर 50% टैरिफ
  • सेवाओं (IT सेक्टर) पर $100,000 का वीजा शुल्क

यानी, भारत पर एक साथ दो बड़ी मार पड़ी है, जो किसी और देश पर नहीं है। यही वजह है कि रुपया बाकी देशों के मुकाबले ज्यादा कमजोर हो रहा है।

आगे क्या करेगा RBI?

RBI के पास तीन विकल्प हैं –

  • ब्याज दरें बढ़ाना
  • डॉलर बेचकर बाजार में हस्तक्षेप करना
  • या फिर धैर्य रखकर धीरे-धीरे रुपये को गिरने देना

केडिया कहते हैं, अभी RBI के लिए ब्याज दरें बढ़ाना संभव नहीं है, क्योंकि महंगाई फिलहाल कंट्रोल में है और बाजार अगले महीनों में दरों में कटौती की उम्मीद कर रहा है। डॉलर बेचकर रुपये को संभालने की सीमा भी तय है, क्योंकि रिजर्व खत्म हो सकता है। इसलिए फिलहाल RBI की रणनीति यही है कि रुपये को धीरे-धीरे गिरने दिया जाए, ताकि बाजार में घबराहट न फैले और निवेशकों का भरोसा बना रहे।

First Published - September 24, 2025 | 10:32 AM IST

संबंधित पोस्ट