facebookmetapixel
22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरीसीपी राधाकृष्णन या बी. सुदर्शन रेड्डी? संसद में मंगलवार को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, क्रॉस वोटिंग की कोशिशें तेजअमेरिकी टैरिफ से किसानों को बचाने के लिए सरकार तलाश रही वैकल्पिक बाजार और नए आयात स्रोतIndia Qatar FTA: दोनों देशों के बीच FTA पर जल्द बनेगी सहमति, पीयूष गोयल अक्टूबर में करेंगे दौरा

Retail Inflation: खुदरा महंगाई दर अगस्त में बढ़कर 3.65% पर पहुंची मगर पांच साल के दूसरे निचले स्तर पर

CPI Inflation August 2024: अगस्त 2019 के बाद ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब खुदरा महंगाई दर RBI के 4 फीसदी के मध्य अव​धि लक्ष्य से नीचे आई है।

Last Updated- September 12, 2024 | 6:05 PM IST
Retail Inflation

Retail Inflation August 2024: भारत की अर्थव्यवस्था में महंगाई दर जुलाई के मुकाबले अगस्त 2024 में बढ़कर 3.65% के स्तर पर पहुंच गई। फिर भी, यह पांच साल के दूसरे सबसे निचले स्तर पर बनी हुई है। इसके अलावा, RBI के 4% के टारगेट से भी नीचे है। अगस्त 2019 के बाद ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब खुदरा महंगाई दर RBI के 4 फीसदी के मध्य अव​धि लक्ष्य से नीचे आई है।

NSO की तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि अगस्त, 2024 महीने के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित सालाना मुद्रास्फीति दर (YoY Inflation Rate August 2024) 3.65% रही। इसमें ग्रामीण भारत के लिए महंगाई दर 4.16% और शहरी भारत के लिए 3.14% रही।

जुलाई महीने की बात की जाए तो खुदरा मुद्रास्फीति घटकर अगस्त 2019 के बाद पहली बार RBI के 4 फीसदी के मध्य अव​धि लक्ष्य से नीचे आई थी। महंगाई में गिरावट आने की वजह खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी मानी गई। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित खुदरा महंगाई दर जुलाई में 3.5 फीसदी और जून 2024 में 5.08% रही थी।

खाद्य महंगाई में आई गिरावट मगर जुलाई 2024 से कम

अगस्त 2024 के लिए खाद्य महंगाई दर (Food Inflation August 2024) जून, 2023 के बाद से दूसरी सबसे कम है। CFPI (All India Consumer Food Price Index) पर आधारित साल-दर-साल महंगाई दर अगस्त, 2024 महीने के लिए 5.66% (अनंतिम) है। खाद्य मुद्रास्फीति दर ग्रामीण भारत के लिए 6.02% और शहरी के लिए 4.99% पर है। ‘टमाटर’ ने सालाना आधार पर (YoY) सबसे कम महंगाई दर (-47.91%) दर्ज की। इसके साथ-साथ इसने खाद्य महंगाई के इंडेक्स में सबसे कम मासिक आधार पर (MoM) परिवर्तन (-28.8%) दर्ज किया है।

जुलाई 2024 में जून 2023 के बाद सबसे ज्यादा खाद्य महंगाई में गिरावट देखने को मिली थी। जुलाई में खाद्य मुद्रास्फीति 5.42% थी, जबकि जून 2024 में यह 9.36% थी।

First Published - September 12, 2024 | 5:44 PM IST

संबंधित पोस्ट