Retail Inflation August 2024: भारत की अर्थव्यवस्था में महंगाई दर जुलाई के मुकाबले अगस्त 2024 में बढ़कर 3.65% के स्तर पर पहुंच गई। फिर भी, यह पांच साल के दूसरे सबसे निचले स्तर पर बनी हुई है। इसके अलावा, RBI के 4% के टारगेट से भी नीचे है। अगस्त 2019 के बाद ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब खुदरा महंगाई दर RBI के 4 फीसदी के मध्य अवधि लक्ष्य से नीचे आई है।
NSO की तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि अगस्त, 2024 महीने के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित सालाना मुद्रास्फीति दर (YoY Inflation Rate August 2024) 3.65% रही। इसमें ग्रामीण भारत के लिए महंगाई दर 4.16% और शहरी भारत के लिए 3.14% रही।
जुलाई महीने की बात की जाए तो खुदरा मुद्रास्फीति घटकर अगस्त 2019 के बाद पहली बार RBI के 4 फीसदी के मध्य अवधि लक्ष्य से नीचे आई थी। महंगाई में गिरावट आने की वजह खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी मानी गई। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित खुदरा महंगाई दर जुलाई में 3.5 फीसदी और जून 2024 में 5.08% रही थी।
अगस्त 2024 के लिए खाद्य महंगाई दर (Food Inflation August 2024) जून, 2023 के बाद से दूसरी सबसे कम है। CFPI (All India Consumer Food Price Index) पर आधारित साल-दर-साल महंगाई दर अगस्त, 2024 महीने के लिए 5.66% (अनंतिम) है। खाद्य मुद्रास्फीति दर ग्रामीण भारत के लिए 6.02% और शहरी के लिए 4.99% पर है। ‘टमाटर’ ने सालाना आधार पर (YoY) सबसे कम महंगाई दर (-47.91%) दर्ज की। इसके साथ-साथ इसने खाद्य महंगाई के इंडेक्स में सबसे कम मासिक आधार पर (MoM) परिवर्तन (-28.8%) दर्ज किया है।
जुलाई 2024 में जून 2023 के बाद सबसे ज्यादा खाद्य महंगाई में गिरावट देखने को मिली थी। जुलाई में खाद्य मुद्रास्फीति 5.42% थी, जबकि जून 2024 में यह 9.36% थी।