facebookmetapixel
Delhi Pollution: प्रदूषण पर लगाम के लिए दिल्ली सरकार का कदम, कर्मचारियों के लिए बदले गए ऑफिस टाइमवंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौतीढाका से कोलंबो तक: GenZ ने भ्रष्ट शासन पर गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया है

फूड इंफ्लेशन के दबाव पर RBI की चेतावनी, मौद्रिक नीति में सतर्कता जरूरी

रिपोर्ट में कहा गया है कि मौद्रिक नीति निर्धारण में खाद्य वस्तुओं की कीमत में उतार-चढ़ाव को अस्थायी मानने की परंपरागत मान्यता लगातार असहनीय हो रही है।

Last Updated- August 19, 2024 | 10:56 PM IST
Retail Inflation

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अगर खाद्य महंगाई का दबाव बना रहता है तो मौद्रिक नीति को लेकर सतर्क रुख अपनाने की जरूरत है। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एमडी पात्र और अन्य द्वारा लिखी गई रिपोर्ट ‘आर फूड प्राइसेज स्पिलिंग ओवर?’ में कहा गया है कि खाद्य महंगाई जैसे झटके संभव है कि अस्थायी न हों और सामान्य महंगाई दर पर भी इसका असर पड़ सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘मौद्रिक नीति अर्थव्यवस्था में एकमात्र सक्रिय अवस्फीतिकारक एजेंट है। आगे की स्थिति देखें तो अगर खाद्य वस्तुओं की कीमतों का दबाव बना रहता है और लंबे समय तक जारी रहता है तो सतर्क मौद्रिक नीति की जरूरत होगी।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि मौद्रिक नीति निर्धारण में खाद्य वस्तुओं की कीमत में उतार-चढ़ाव को अस्थायी मानने की परंपरागत मान्यता लगातार असहनीय हो रही है। इसमें कहा गया है, ‘इस वृद्धि का बड़ा हिस्सा खाद्य महंगाई की उम्मीदों में लगातार ऊपर की ओर बहाव से प्रेरित है।’

लेखकों ने पाया कि 2020 के दशक में खाद्य महंगाई दर ज्यादा रहना बड़ी समस्या बन गई है। उन्होंने कहा कि जून 2020 से जून 2024 के दौरान 57 फीसदी महीनों में खाद्य महंगाई दर 6 फीसदी या इससे अधिक रही है। इस दौरान 50 फीसदी या इससे अधिक महीनों के दौरान 12 खाद्य उप समूहों में करीब 6 की महंगाई दर 6 फीसदी या इससे ऊपर रही है।

इसमें कहा गया है, ‘यह बढ़ी हुई खाद्य महंगाई दर की व्यापक प्रकृति को साबित करता है।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान खाद्य महंगाई दर का दबाव लगातार बना रहा है, जबकि मुख्य महंगाई दर गिरकर ऐतिहासिक निचले स्तर पर आ गई है। यह महंगाई दर को रोकने वाली मौद्रिक नीति के कारण हुआ है। रिपोर्ट में तर्क दिया गया है कि इसकी वजह से कम मुख्य महंगाई का लाभदायक असर खत्म हो सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘उच्च खाद्य महंगाई का असर परिवारों की महंगाई को लेकर धारणा और उम्मीदों पर पड़ रहा है। ऐसे में इसकी संभावना है कि इसका प्रसार गैर खाद्य कीमतों पर भी पड़ जाए।’ इसमें आगे कहा गया है कि खाद्य महंगाई दर को भारत में इसके लक्ष्य के भीतर रखना होगा और मौद्रिक नीति तय करते समय इसकी उपेक्षा नहीं की जा सकती है।

रिपोर्ट में खाद्य महंगाई के झटकों की वजह हाल के दौर में आपूर्ति संबंधी समस्याओं, जलवायु संबंधी बदलावों, मॉनसून के वितरण, तापमान बढ़ने और बेमौसम बारिश को बताया गया है। इसमें कहा गया है कि ला नीना में गिरावट और अल नीनो की स्थितियों सहित वैश्विक जलवायु व्यवस्था ने भी 2020 से असर डाला है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि खाद्य महंगाई दर 2020 के दशक में औसतन 6.3 फीसदी रही है, जबकि इसके पहले 2016 से 2020 की अवधि काफी अलग थी, जब औसत खाद्य महंगाई दर सिर्फ 2.9 फीसदी थी।

First Published - August 19, 2024 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट