facebookmetapixel
NCLAT का दिवालियापन धोखाधड़ी पर आदेश IBC की व्याख्या को उलझा सकता हैजीवीके ग्रुप उत्तराधिकारी का एआई कॉल असिस्टेंट प्लेटफॉर्म पर बड़ा दांवStocks To Watch Today: BEL, वोडाफोन आइडिया, M&M, टाटा मोटर्स समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरजीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादी

RBI MPC: रिजर्व बैंक ने नहीं बढ़ाया रीपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार, GDP ग्रोथ 6.5 फीसदी रहने की संभावना

Last Updated- April 06, 2023 | 11:23 AM IST
RBI Governor

भारतीय रिजर्व बैंक आज अपनी ताजा मौद्रिक नीति की घोषणा की। भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रीपो में कोई बदलाव नहीं किया। रीपो दर 6.5 प्रतिशत पर बरकरार। इससे पहले आरबीआई ने रीपो रेट में लगातार 6 बार इजाफा किया था। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अमेरिका में बैंकों के विफल होने से वित्तीय संकट मुद्दा बना है।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि कोर महंगाई दर अभी भी ऊपरी स्तर पर बनी हुई है। हालांकि, FY24 में महंगाई में कमी का अनुमान है। उन्‍होंने FY24 में 6.5% GDP ग्रोथ का अनुमान जताया है। उन्‍होंने कहा कि Q4 में निजी खपत में धीमापन देखा गया है। बेहतर रबी फसल से ग्रामीण मांग में सुधार की उम्मीद है। MPC के 6 में से 5 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापस लेने के पक्ष में थे।

RBI MPC LIVE:
UPI समय-समय पर नए अपडेट और फीचर को लेकर आया है: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

FY24 में CPI 5.3% से घटकर 5.2% हो सकती है: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

FY24 की पहली तिमाही में CPI 5% से बढ़कर 5.1% होने की संभवाना: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

FY24 की दूसरी तिमाही में CPI 5.4% हो सकती है: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

FY24 की चौथी तिमाही में CPI 5.6% से घटकर 5.2% संभव : RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

FY24 की पहली तिमाही में रियल GDP ग्रोथ 7.8% संभव: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

FY24 की तीसरी तिमाही में रियल GDP ग्रोथ 5.9% संभव: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

FY23 में अनाज उत्पादन में 6% बढ़ोतरी की उम्मीद: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

FY24 में महंगाई में कमी का अनुमान: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति में नरमी आएगी। मुद्रास्फीति पर अंकुश के प्रयास जारी रहेंगे।

बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय प्रणाली मजबूत बनी हुई है : RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

अर्थव्यवस्था में जारी पुनरुद्धार को बरकरार रखने के लिये हमने नीतिगत दर को यथावत रखा है, लेकिन जरूरत पड़ने पर हम स्थिति के हिसाब से कदम उठाएंगे: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

आर्थिक गतिविधियां मजबूत बनी हुई हैं, 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

बता दें, फरवरी में हुई एमपीसी बैठक में रीपो दर को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.50 फीसदी किया गया था। उस समय आरबीआई ने कहा था कि खुदरा महंगाई को काबू में रखने और उच्च विकास दर को बनाए रखने के लिए प्रमुख नीतिगत दर में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक सोमवार को शुरू हुई थी। गुरुवार को यानी आज छह सदस्यों वाली समिति के फैसले की घोषणा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास करेंगे। बता दें, एमपीसी में आरबीआई के तीन अधिकारी और केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त तीन बाहरी सदस्य होते हैं।

इस बैठक में खुदरा मु्द्रास्फीति में वृद्धि और विकसित देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा हाल में की गई कार्रवाई पर खासतौर से विचार होना था। केंद्रीय बैंक महंगाई को काबू में करने के लिए मई, 2022 से रीपो दर में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर चुका है। इसके बावजूद मुद्रास्फीति ज्यादातर समय रिजर्व बैंक के छह प्रतिशत के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है।

First Published - April 6, 2023 | 7:52 AM IST

संबंधित पोस्ट