facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारत

RBI ने फिनटेक SRO के लिए नए नियम बनाए, ये हैं मुख्य बातें

सोमवार को जारी मसौदा मानकों में कहा गया है कि SRO-एफटी को फिनटेक सेक्टर के टिकाऊ और स्वस्थ विकास की दिशा में काम करना चाहिए

Last Updated- January 15, 2024 | 10:13 PM IST
RBI

फिनटेक सेक्टर के स्व-नियामकीय संगठनों (SRO-एफटी) के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के मसौदा मानकों में प्रस्ताव किया गया है कि ऐसी इकाइयों का आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर शानदार होना चाहिए। साथ ही एक उचित समय सीमा में इनकी तकनीकी सॉल्यूशंस लागू करने की क्षमता होनी चाहिए।

रिजर्व बैंक ने कहा है कि इस तरह की इकाइयों के आवेदकों की पर्याप्त हैसियत और आवश्यक बुनियादी ढांचा विकसित करने की क्षमता होनी चाहिए, जिससे ये SRO-एफटी के दायित्वों को प्रभावी तरीके से निरंतर पूरा कर सकें।

सोमवार को जारी मसौदा मानकों में कहा गया है कि SRO-एफटी को फिनटेक सेक्टर के टिकाऊ और स्वस्थ विकास की दिशा में काम करना चाहिए और अगर जरूरत पड़े तो चरणबद्ध तरीके से नियामकीय अनुपालन के लिए आसान मार्ग की पहचान करनी चाहिए।

यह कहा गया है कि SRO को अपने सदस्यों को नियामकीय प्राथमिकताओं को ध्यान रखने और अनुपालन की संस्कृति विकसित करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। मसौदा ढांचे में कहा गया है कि विश्वसनीयता बरकरार रखने के लिए SRO-एफटी का स्वतंत्र परिचालन होना चाहिए और किसी एक सदस्य या सदस्यों के समूह के प्रभाव से मुक्त रहना चाहिए।

इसमें कहा गया है, ‘SRO-एफटी को पक्षपातरहित होने, हितों के टकराव से बचने और सदस्यों के बीच पक्षपात रहित दृष्टिकोण विकसित करना चाहिए। स्वतंत्रता से SRO-एफटी की एक तटस्थ व विश्वसनीय इकाई के रूप में छवि बेहतर होगी। यह उद्योग से जुड़े हिस्सेदारों और नियामकों दोनों का भरोसा हासिल करने के लिए अहम है।’

इसमें जोर दिया गया कि SRO-एफटी को अपने सदस्यों को नियामकीय प्राथमिकताओं के साथ तालमेल बिठाने के लिए प्रेरित करने में सक्षम होना चाहिए और अनुपालन की संस्कृति विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

इसमें कहा गया है, ‘SRO-एफटी को नियामकीय संवाद में सक्रियता से हिस्सेदारी लेकर नियामकीय वातावरण को आकार देने में मदद देनी चाहिए। यह नवोन्मेष के लिए सकारात्मक माहौल बनाता है, साथ ही ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।’

First Published - January 15, 2024 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट