facebookmetapixel
रूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करें

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कार्यकाल विस्तार पर सवाल टाला, कहा- “आपको नहीं दूंगा कोई…

पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल ने दिसंबर, 2018 में इस्तीफा दे दिया था। फिर दास को आरबीआई के शीर्ष पद के लिए नियुक्त किया गया था। बाद में उन्हें 2021 में एक्सटेंशन भी दिया गया था।

Last Updated- December 06, 2024 | 2:34 PM IST
Repo did not decrease, CRR decreased रीपो नहीं घटी, सीआरआर घटा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (ShaktikantDas) का कार्यकाल 10 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है गवर्नर दास अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी पद पर बने रहेंगे या नहीं।

बिजनेस स्टैंडर्ड के रिपोर्टर ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग में उनके कार्यकाल विस्तार के बारे में पूछा तो दास ने मुस्कुराते हुए सवाल टाल दिया और कहा, “मैं आज आपको कोई हैडलाइन नहीं देने वाला हूं।”

रिपोर्टर ने पूछा, ”यह सवाल हर किसी के मन में है। क्या आपने अब तक सरकार से इस बारे में कुछ सुना है कि क्या आप इस कार्यकाल को जारी रख रहे हैं। कम से कम अनौपचारिक रूप से?

दास ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “क्या यह आपका एकमात्र सवाल है?” गवर्नर ने फिर चुटकी लेते हुए कहा, “आइए हम मॉनेटरी पॉलिसी से जुड़े सवालों पर कायम रहें। प्लीज मॉनेटरी पॉलिसी पर अपना सवाल पूछें। नहीं तो आप एक सवाल पूछने का मौका चूक जाएंगे। इसलिए, अब आप चुनें कि आप कौन सा प्रश्न पूछना चाहते हैं। मैं पहले सवाल का भी जवाब देने के लिए तैयार हूं। लेकिन यह आपकी पसंद है।”

हंसी-मजाक के बीच, रिपोर्टर ने पहले सवाल का जवाब मांगा, जिस पर दास ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मैं आपको कोई हेडलाइन नहीं दूंगा। मुझे लगता है कि बेहतर होगा कि हम मौद्रिक नीति पर कायम रहें।”

बता दें कि पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल ने दिसंबर, 2018 में इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद शक्तिकांत दास को आरबीआई के शीर्ष पद के लिए नियुक्त किया गया था। बाद में उन्हें 2021 में एक्सटेंशन भी दिया गया था।

आरबीआई को दूसरी तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान गलत कैसे हुए ?

इसके बाद गवर्नर शक्तिकांत दास ने रिपोर्टर से अपना दूसरा सवाल पूछने का आग्रह किया। हल्की-फुल्की बातचीत के बाद, रिपोर्टर ने आर्थिक सवाल किया। इसमें गवर्नर दास से पूछा गया कि दूसरी तिमाही के लिए आरबीआई का जीडीपी ग्रोथ अनुमान 7 प्रतिशत से गिरकर 5.4 प्रतिशत क्यों हो गया है।

इस पर एमपीसी सदस्य माइकल देबब्रत पात्रा ने जवाब दिया और बताया कि ग्रोथ की चुनौतियां मांग और सप्लाई दोनों पक्षों के मुद्दों के चलते पैदा हुई हैं।

First Published - December 6, 2024 | 2:34 PM IST

संबंधित पोस्ट