facebookmetapixel
Stock Market: नए ​शिखर को छूकर लौटे इंडेक्स, लगभग सपाट रहा बाजारEditorial: IMF की रिपोर्ट में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूतबैंकों की कमाई बढ़ी, लेकिन चुनौतियां अब भी बरकरारनई नीति-निर्माण व्यवस्था: समिति आधारित शासन का नया दौर शुरूMF डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए SEBI लाया नया इंसेंटिव स्ट्रक्चर, महिलाओं और B-30 शहरों के निवेशक लाने पर मिलेगा एक्स्ट्रा कमीशनICICI Prudential AMC IPO: इंतजार खत्म, इस दिन लॉन्च होगा आईपीओ; 1.2 अरब डॉलर जुटाने की योजनाअब आसानी से मिलेगा फंसा हुआ पैसा! RBI जल्द लाएगी बिना दावे वाली संपत्तियों के लिए इंटीग्रेटेड पोर्टलTCS और SAP के बीच हुई 5 साल की डील, क्लाउड और AI ऑपरेशंस पर फोकसSmall Cap Fund: क्या वाकई में स्मॉलकैप बहुत छोटे है? फंड्स ने ₹30,000 करोड़ के शेयर खरीदेमोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स ने प्राइवेट क्रेडिट मार्केट में रखा कदम, लाएगा ₹3,000 करोड़ का नया फंड

Q1Results: कंपनियों का मुनाफा बढ़ा, लेकिन मुख्य आय कमजोर; अन्य आय और एकमुश्त लाभ बना सहारा

Q1FY26 में कंपनियों की मुख्य आय धीमी रही, लेकिन अन्य आय और एकमुश्त लाभ से कुल शुद्ध मुनाफा 21% बढ़कर 1.1 लाख करोड़ रुपये हुआ।

Last Updated- July 20, 2025 | 10:04 PM IST
Q1 Results today
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के शुरुआती नतीजों से  अर्थव्यवस्था में कमजोर मांग का पता चलता है। इसके साथ ही यह भी संकेत मिलता है कि कंपनी जगत लाभप्रदता बढ़ाने के लिए अन्य और गैर-मुख्य आय पर अधिक निर्भर है। शुरुआती नतीजों में शामिल कंपनियों की शुद्ध बिक्री (बैंकों के मामले में सकल ब्याज आय) में वृद्धि पिछली 17 तिमाही में सबसे कम रही। आय में नरमी और कर्मचारी लागत तथा परिचालन खर्च में अपेक्षाकृत तेज वृद्धि का मुनाफे पर असर पड़ा है। 

कंपनियों की एकमुश्त अन्य आय को छोड़ दें तो वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे जारी करने वाली कंपनियों का कुल कर पूर्व लाभ पिछले साल की समान अव​धि की तुलना में 10.3 फीसदी घट गया जो महामारी के बाद की अवधि में सबसे खराब प्रदर्शन है। हालांकि अन्य आय में तेज उछाल और संपत्ति की बिक्री से लाभ जैसे एकबारगी आमदनी से मुनाफा बढ़ा है।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनियों के मुख्य लाभ में गिरावट आई जबकि जिंस और ईंधन की कीमतों में नरमी से तिमाही के दौरान मार्जिन बढ़ा है। वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनियों के कच्चे माल की लागत 10.1 फीसदी कम रही और एबिटा मार्जिन 130 आधार अंक बढ़कर 14 तिमाही के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

नमूने में शामिल कंपनियों की कुल अन्य आमदनी, जिसमें एकमुश्त लाभ भी शामिल हैं, वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 65.6 फीसदी बढ़कर लगभग 73,000 करोड़ रुपये हो गई जो तिमाही के दौरान कंपनियों के कर पूर्व लाभ का 50.3 फीसदी है। 

इस तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक दोनों को सबसे अ​धिक अन्य आय से लाभ हुआ। रिलायंस को एशियन पेंट्स में अपनी 4.9 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री से 8,924 करोड़ रुपये का एकबारगी लाभ हुआ। एचडीएफसी बैंक ने एचडीबी फाइनैंशियल सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में अपनी हिस्सेदारी बेचकर 9,128 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।

नतीजतन, वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली 176 कंपनियों का कुल शुद्ध लाभ पिछले साल की समान अव​धि की तुलना में 21 फीसदी बढ़कर लगभग 1.1 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले लगभग 91,371 करोड़ रुपये और पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में लगभग 1.05 लाख करोड़ रुपये था।

हालांकि आय वृद्धि में नरमी के कारण कंपनियों की कुल आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में महज 4.5 फीसदी बढ़ी जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अव​धि में यह 10.7 फीसदी बढ़ी थी। कंपनियों की कुल आय में वृद्धि 17 तिमाही में सबसे धीमी है। 

शुरुआती नतीजों के नमूने में बैंकों, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी सर्विसेज का दबदबा है और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनियों की कुल शुद्ध आय में इनकी हिस्सेदारी 78 फीसदी रही।  कुल मुनाफे में इनका योगदान 88 फीसदी रहा। आय में नरमी सभी क्षेत्रों में देखी गई। बैंकों की सकल ब्याज आय सालाना आधार पर 6.2 फीसदी बढ़ी, जो 15 तिमाही में सबसे धीमी वृद्धि है।

First Published - July 20, 2025 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट