facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स ने प्राइवेट क्रेडिट मार्केट में रखा कदम, लाएगा ₹3,000 करोड़ का नया फंडGST तर्कसंगत करने से खपत में जोरदार तेजी, आर्थिक विकास की रफ्तार बनी रहेगी: वित्त मंत्रालय रिपोर्टNew Labour Codes: क्रेच से लेकर वर्क फ्रॉम होम तक, कामकाजी महिलाओं को मिली ढेरों सुविधाएंHome Loan: महिलाओं और सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए खास! होम लोन पर मिल रही एक्स्ट्रा छूट; जानें बैंक ऑफर्सनवंबर की बिक्री ने किया कमाल! Nifty Auto रिकॉर्ड पर – जानें कौन शेयर सबसे तेज भागेUS टैरिफ से भारतीय निर्यात लड़खड़ाया, गोल्ड इम्पोर्ट ने बढ़ाया व्यापार घाटा; भारत ने बदली स्ट्रैटेजी2026 में हेल्थकेयर सेक्टर में आएगी जबरदस्त तेजी! ब्रोकरेज ने बताए 5 बड़े ट्रेंडUnlisted शेयर का सच: FOMO में मत खरीदें! बड़े नुकसान के असली कारणAadhaar अपडेट के नए नियम लागू, अब इन डॉक्यूमेंट से ही बनेगा आपका आधार कार्डसेंसेक्स–निफ्टी नई ऊंचाई पर: जानें अब कहां लगाएं पैसा और कौन से सेक्टर देंगे तेज रिटर्न

US टैरिफ से भारतीय निर्यात लड़खड़ाया, गोल्ड इम्पोर्ट ने बढ़ाया व्यापार घाटा; भारत ने बदली स्ट्रैटेजी

अमेरिका को भारतीय निर्यात में सबसे तेज गिरावट दर्ज की गई। मई 2025 में जहां भारत का अमेरिका को कुल निर्यात 8.8 अरब डॉलर था, वहीं अक्टूबर 2025 में यह घटकर 6.3 अरब रह गया

Last Updated- November 27, 2025 | 3:15 PM IST
India US Trade
US भारत के सबसे बड़े ट्रेडिंग पार्टनर में से एक है। 2024-25 में 19.8% हिस्सेदारी थी। प्रतीकात्मक फोटो

अमेरिकी टैरिफ का भारतीय अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका दिया है। निर्यात में भारी गिरावट, सोने के आयात में तेज उछाल और अमेरिकी बाजार में प्रतिस्पर्धा का मुकाबला नहीं करन पाने के चलते भारत के व्यापार समीकरण बिगड़ गए। 100 दिनों टैरिफ शॉक के चलते भारतीय निर्यात में बड़ी गिरावट, जॉब लॉस, इंडस्ट्री पर मार, और व्यापार घाटा का रिकॉर्ड स्तर देखने को मिला है। ब्रिकवर्क रेटिंग्स ने अपनी ताजा रिपोर्ट ‘From disruption to diversification: India’s path through 100 days of tariff shocks’ में यह खुलासा किया है। रिपोर्ट का कहना है कि इन चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत ने अपनी स्ट्रैटेजी में तेज बदलाव किए। साथ निर्यात में सुधार के लिए नए बाजारों का रुख किया।

US को निर्यात घटकर 6.3 अरब डॉलर

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका को किए जाने वाले भारतीय निर्यात में सबसे तेज गिरावट दर्ज की गई। मई 2025 में जहां भारत का अमेरिका को कुल निर्यात 8.8 अरब डॉलर था, वहीं अक्टूबर 2025 में यह घटकर 6.3 अरब डॉलर रह गया। यह गिरावट काफी ज्यादा रही।

चौंकाने वाली बात यह है कि टैरिफ फ्री प्रोडक्ट्स में ही सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। उधर, 50% टैरिफ वाले उत्पाद भी भारी दबाव में रहे। मसलन, स्मार्टफोन निर्यात में मई और सितंबर के बीच 60% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई, जबकि फार्मास्यूटिकल उत्पादों का निर्यात भी लगभग 120 मिलियन डॉलर घट गया।

50 फीसदी भारत-स्पेसिफिक टैरिफ वाले उत्पादों जैसे जेम्स एंड ज्वैलरी, सोलर पैनल, टेक्सटाइल, केमिकल्स, समुद्री उत्पाद और एग्री-फूड के निर्यात में भी भारी नुकसान हुआ। इन श्रेणियों का निर्यात मई 2025 में 4.8 अरब डॉलर था, जो सितंबर 2025 में घटकर 3.2 अरब डॉलर रह गया। लेबर-इंटेंसिव टेक्सटाइल, लेदर और ज्वैलरी सेक्टर पर इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ा, जिससे रोजगार पर भी असर हुआ। ब्रिकवर्क के अनुसार, 50% अमेरिकी टैरिफ से भारत की GDP ग्रोथ में लगभग 0.5% की कमी का अनुमान है।

बता दें, ब्रिकवर्क रेटिंग्स (BWR) सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) द्वारा रजिस्टर्ड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है और भारत में क्रेडिट रेटिंग करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा मान्यता प्राप्त एक्सटर्नल क्रेडिट असेसमेंट इंस्टीट्यूशन (ECAI) है।

व्यापार घाटा रिकॉर्ड स्तर पर

रिपोर्ट का कहना है कि भारत का व्यापार घाटा (Trade Deficit) अक्टूबर 2025 में ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। यह बढ़कर 41.7 अरब डॉलर हो गया, जिसमें सबसे बड़ा योगदान सोने के आयात में रिकॉर्ड उछाल का रहा। सोने का आयात लगभग तीन गुना बढ़कर 14.7 अरब डॉलर तक पहुंच गया। हालांकि, ​सर्विसेज का निर्यात मजबूत रहा और अक्टूबर 2025 में यह सालाना आधार पर 12% उछलकर 38.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

brickwork chart trade deficit

भारत ने बदली स्ट्रैटेजी

ब्रिकवर्क की रिपोर्ट कहती है, भारत ने इन चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए अपनी स्ट्रैटेजी में तेज बदलाव किए। अमेरिकी बाजार में आई गिरावट की भरपाई के लिए भारत ने निर्यात का रुख अन्य देशों UAE, फ्रांस, जापान, चीन, वियतनाम और थाईलैंड की ओर मोड़ दिया। इसका नतीजा यह रहा कि सितंबर 2025 में भारत का कुल माल निर्यात 6.7% बढ़ा, भले ही US टैरिफ का दबाव जारी रहा। हालांकि छोटे और मध्यम इंडस्ट्री पर इसका गहरा असर हुआ। निर्यात आधारित उत्पादन में गिरावट से इन सेक्टरों में नौकरियों का संकट और निवेश में कमी दर्ज की गई।

सरकार ने MSME क्षेत्र को सपोर्ट देने, निर्यात फाइनेंस आसान बनाने और उत्पाद डायवर्सिफिकेशन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए। साथ ही भारत-UK FTA, इंडिया-EFTA समझौते और अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता को तेज किया गया है। भारत का लक्ष्य वर्ष 2025 के अंत तक अमेरिका के साथ एक व्यापक द्विपक्षीय व्यापार समझौता करना है, जिसमें टैरिफ में रियायत, मार्केट एक्सेस और घरेलू संवेदनशील इंडस्ट्री जैसेकि कृषि, मत्स्य और MSME की सुरक्षा शामिल होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की यह ‘डाइवर्सिफिकेशन स्ट्रैटेजी’ केवल मौजूदा संकट का समाधान नहीं है, बल्कि भविष्य के लिए एक ज्यादा सस्टेनेबल और स्टेबल निर्यात मॉडल भी तैयार कर रही है।

Also Read | 2.8 अरब डॉलर की मेगा डील! क्या भारत को मिलने वाला है 10 साल का यूरेनियम सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट?

भारत-US ट्रेड संबंध

  • US भारत के सबसे बड़े ट्रेडिंग पार्टनर में से एक है (2024-25 में 19.8% हिस्सा)
  • टैरिफ की मुख्य वजह: व्यापार असंतुलन, भारत की रूस से तेल खरीद
  • टैरिफ बढ़ोतरी की टाइमलाइन: 10% (अप्रैल 2025), 25% (अगस्त 2025), 50% (अगस्त 2025 के आखिर में)
  • छूट वाले सेक्टर: फार्मास्यूटिकल्स, स्मार्टफोन और एनर्जी
  • सबसे ज्यादा प्रभावित सेक्टर: टेक्सटाइल, जेम्स और ज्वेलरी, केमिकल
  • ट्रेड पर असर: US को भारत का एक्सपोर्ट तेजी से गिरा, मई 2025 में USD 8.8 बिलियन से अक्टूबर 2025 में USD 6.3 बिलियन हो गया

brickwork chart export chart

First Published - November 27, 2025 | 3:15 PM IST

संबंधित पोस्ट