facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

PSBs: 1.41 लाख करोड़ का शुध्द लाभ, Gross NPA मात्र 3%

भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (Gross NPA) 14.58% (मार्च 2018) से घटकर सितंबर 2024 में 3.12% हो गया है।

Last Updated- December 15, 2024 | 6:33 PM IST
PSBs Achieve ₹1.41 lakh crore net profit; GNPA drops to 3.12%

भारत के सरकारी बैंक अब अपनी वित्तीय कायापलट कर रहे हैं, एक ओर जहां सरकारी बैंक मुनाफा कमा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके बट्टे खाते याने gross NPA तेजी से कम हुआ है। वित्त मंत्रालय के अनुसार भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में ₹1.41 लाख करोड़ का अपना अब तक का सबसे अधिक कुल शुद्ध लाभ अर्जित करके रिकार्ड कायम किया है। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (GNPA) अनुपात में भारी गिरावट आई है, जो सितंबर 2024 में 3.12% तक गिर गई।

मंत्रालय की मानें तो यह ऐतिहासिक उपलब्धि इस क्षेत्र में मजबूत बदलाव को दर्शाती है, जो परिसंपत्ति गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार है। भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) ने 2024-25 की पहली छमाही में ₹85,520 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया । अपने शानदार प्रदर्शन के अलावा, पीएसबी ने पिछले तीन वर्षों में ₹61,964 करोड़ का कुल लाभांश देकर शेयरधारकों के रिटर्न में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

वित्त मंत्रालय ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के सकल एनपीए अनुपात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जो मार्च 2018 के 14.58% से घटकर सितंबर 2024 में 3.12% हो गया है। वर्ष 2015 में एक महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एसेट क्वालिटी रिव्यू (AQR) की शुरुआत की। इसका उद्देश्य NPA की अनिवार्य रुप से पहचान करना था, जिससे बैंकों के hidden stress की पहचान और उसका समाधान किया जा सके। इसने पहले से पुनर्गठित ऋणों (restructured loans) को भी NPA के रूप में पुनर्वर्गीकृत (reclassified) किया गया, जिसके परिणामस्वरूप रिपोर्ट किए गए NPA में तीव्र वृद्धि हुई।

First Published - December 15, 2024 | 6:25 PM IST

संबंधित पोस्ट