facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

PSBs: 1.41 लाख करोड़ का शुध्द लाभ, Gross NPA मात्र 3%

भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (Gross NPA) 14.58% (मार्च 2018) से घटकर सितंबर 2024 में 3.12% हो गया है।

Last Updated- December 15, 2024 | 6:33 PM IST
PSBs Achieve ₹1.41 lakh crore net profit; GNPA drops to 3.12%

भारत के सरकारी बैंक अब अपनी वित्तीय कायापलट कर रहे हैं, एक ओर जहां सरकारी बैंक मुनाफा कमा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके बट्टे खाते याने gross NPA तेजी से कम हुआ है। वित्त मंत्रालय के अनुसार भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में ₹1.41 लाख करोड़ का अपना अब तक का सबसे अधिक कुल शुद्ध लाभ अर्जित करके रिकार्ड कायम किया है। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (GNPA) अनुपात में भारी गिरावट आई है, जो सितंबर 2024 में 3.12% तक गिर गई।

मंत्रालय की मानें तो यह ऐतिहासिक उपलब्धि इस क्षेत्र में मजबूत बदलाव को दर्शाती है, जो परिसंपत्ति गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार है। भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) ने 2024-25 की पहली छमाही में ₹85,520 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया । अपने शानदार प्रदर्शन के अलावा, पीएसबी ने पिछले तीन वर्षों में ₹61,964 करोड़ का कुल लाभांश देकर शेयरधारकों के रिटर्न में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

वित्त मंत्रालय ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के सकल एनपीए अनुपात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जो मार्च 2018 के 14.58% से घटकर सितंबर 2024 में 3.12% हो गया है। वर्ष 2015 में एक महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एसेट क्वालिटी रिव्यू (AQR) की शुरुआत की। इसका उद्देश्य NPA की अनिवार्य रुप से पहचान करना था, जिससे बैंकों के hidden stress की पहचान और उसका समाधान किया जा सके। इसने पहले से पुनर्गठित ऋणों (restructured loans) को भी NPA के रूप में पुनर्वर्गीकृत (reclassified) किया गया, जिसके परिणामस्वरूप रिपोर्ट किए गए NPA में तीव्र वृद्धि हुई।

First Published - December 15, 2024 | 6:25 PM IST

संबंधित पोस्ट