वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि उद्योग को आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े झटकों से खुद को बचाने के लिए लचीली आपूर्ति श्रृंखला बनाने और आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है। हालांकि मंत्री ने किसी देश का जिक्र नहीं किया, लेकिन यह बयान ऐसे समय में आया है जब चीन ने एक महत्त्वपूर्ण उर्वरक डाई-अमोनियम फॉस्फेट का निर्यात घटाया है, जिससे वैश्विक आपूर्ति में कमी आई है। आपूर्ति में व्यवधान के कारण कीमतें भी बढ़ी हैं। भारत बड़े पैमाने पर डाई-अमोनियम फॉस्फेट के आयात पर निर्भर है।
Also Read: 10 साल बाद कैसा रहा पीएम फसल बीमा योजना का असर? AIC की प्रमुख डॉ. लावण्या ने बताए सुधार के रास्ते
इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में गोयल ने कहा, ‘हमारी आपूर्ति श्रृंखला आत्मनिर्भर कैसे बनेगी? हमारी आपूर्ति श्रृंखला सुरक्षित तब बनेगी, जब कोई देश उर्वरक की आपूर्ति बंद कर दे तो हम फंसे नहीं। हमें उर्वरक, कीटनाशक की आपूर्ति श्रृंखला में लचीलापन सुनिश्चित करना होगा।’
उन्होंने आगे कहा कि सरकार उर्वरक लागत में वृद्धि नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि सरकार उर्वरक लागत को कम रखकर किसानों की रक्षा के लिए करोड़ों रुपये की सब्सिडी प्रदान करती है।