गिरा, फिर संभला बाजार
ब्याज दरों के घटने के बाद भी बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा।
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसक्स 230.07 अंक चढ़कर 9,964.29 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 80.35 अंक ऊपर 2,973 के स्तर पर बंद हुआ।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर में करीब 11 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। हिंडाल्को करीब 6.5 फीसदी, रिलायंस कम्युनिकेशंस 5.5 फीसदी, टीसीएस, एनटीपीसी, जेपी एसोसिएट्स करीब 4 फीसदी और डीएलएफ में करीब 3 फीसदी तेजी रही।
बुनियादी ढांचा मजबूत
भारत के बुनियादी ढांचा उद्योग की वृध्दि दर अगस्त अगस्त के 2.3 फीसदी के मुकाबले बढ़कर सितंबर में 5.1 फीसदी हो गई। हालांकि पिछले साल की समान अवधि में यह 5. 8 फीसदी थी। अप्रैल से सितंबर के दौरान छह प्रमुख उद्योगों कच्चा तेल, पेट्रोलियम रिफाइनरी, कोयला, बिजली, सीमेंट और तैयार कार्बन स्टील की वृध्दि दर 3. 9 फीसदी रही।
‘एशिया निशाने पर’
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने आगाह किया कि दुनिया आसानी से वैश्विक मंदी की चपेट में आ सकती है।
बैंक का कहना है कि निर्यात मांग में कमी के कारण एशियाई अर्थव्यवस्थाओं की विकास दर अगले साल और कम होगी। एडीबी के प्रबंध निदेशक रजत नाग ने कहा है कि कारोबार, रोजगार तथा विनिर्माण आदि के हाल ही के डाटा अर्थव्यवस्था की डांवाडोल स्थिति की ओर संकेत करते हैं।