facebookmetapixel
CBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भाव

ईरान-इजरायल तनाव: खतरे में भारत का पश्चिम एशिया को निर्यात, अफ्रीका के साथ व्यापार पर भी दिखेगा असर

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जुलाई तक भारत से पश्चिम एशिया को 20 अरब डॉलर की वस्तुओं का निर्यात किया गया, जो उस दौरान किए गए कुल निर्यात का 14 फीसदी है।

Last Updated- October 17, 2024 | 10:56 PM IST
Export

ईरान और इजरायल के बीच तनाव और बढ़ गया तो पश्चिम एशिया को भारत का निर्यात ही खतरे में नहीं पड़ेगा बल्कि अफ्रीका के साथ व्यापार पर भी असर पड़ सकता है। सरकारी अधिकारियों ने कहा कि अफ्रीका के साथ निर्यात प्रभावित होने की आशंका इसलिए है क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात (पश्चिम एशिया क्षेत्र से माल की आवाजाही का प्रमुख केंद्र) के रास्ते बड़ी मात्रा में माल वहां भेजा जाता है।

भारत से होने वाले कुल निर्यात का करीब 10 फीसदी हिस्सा समूचे अफ्रीकी महाद्वीप में जाता है। चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में इस इलाके के लिए 13.9 अरब डॉलर का माल निर्यात किया गया है। ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष पर वाणिज्य विभाग की नजर बनी हुई है।

सरकार निर्यातकों के साथ बात कर यह पता करने की कोशिश कर रही है कि माल की आवाजाही में व्यवधान और पेट्रोलियम आयात पर देश की निर्भरता के कारण व्यापार पर कितना असर पड़ सकता है। पिछले महीने इजरायली हवाई हमले में लेबनान समर्थित हिज्बुल्ला नेता हसन नसरल्ला की मौत हो गई थी। अपने प्रमुख सहयोगी पर हमले के जवाब में ईरान ने इस महीने की शुरुआत में इजरायल पर मिसाइलें दागीं।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘अगर ईरान और इजरायल में जंग छिड़ती है तो उसका असर इन दोनों देशों तक ही सीमित नहीं रहेगा। इसका असर समूचे पश्चिम एशिया पर पड़ेगा क्योंकि मांग बढ़ाने में इस इलाके का अहम योगदान है। पश्चिम एशिया के रास्ते ढेर सारी वस्तुओं का निर्यात भी किया जाता है। ऐसे में अगर यह क्षेत्र प्रभावित होता है तो अफ्रीका तथा एश्चिम एशिया के लिए हमारे निर्यात पर असर पड़ेगा।’

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जुलाई तक भारत से पश्चिम एशिया को 20 अरब डॉलर की वस्तुओं का निर्यात किया गया, जो उस दौरान किए गए कुल निर्यात का 14 फीसदी है। पश्चिम एशियाई देशों में 86 फीसदी निर्यात खाड़ी सहयोग परिषद के 6 सदस्य देशों यूएई, सऊदी अरब, ओमान, बहरीन, कुवैत और कतर को किया जाता है।

निर्यात के साथ आयात भी प्रभावित हो सकता है क्योंकि भारत पेट्रोलियम आयात के लिए इराक, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात जैसे पश्चिम एशियाई देशों पर निर्भर है। अच्छी बात यह है कि भारत अब दूसरे देशों से भी पेट्रोलियम मंगा रहा है और पूरी तरह पश्चिम एशियाई देशों पर निर्भर नहीं है।

व्यापार की राह में वैश्विक परिवहन की चुनौतियां भी आड़े आ सकती हैं। उनसे निपटने के लिए दीर्घकालिक रणनीति तैयार करने के वास्ते वाणिज्य विभाग जहाजरानी मंत्रालय के साथ बैठकें कर रहा है। निर्यातकों का कहना है कि भू-राजनीतिक स्थिति खराब है और विवाद गहराने का खतरा बना हुआ है।

 

First Published - October 17, 2024 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट