facebookmetapixel
$135 अरब से $500 अरब तक! जानिए कैसे भारत बदलने वाला है इंडिया के इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर का गेमओबामा को कुछ किए बिना मिला नोबेल पुरस्कार: डॉनल्ड ट्रंप का बयाननिवेशक हो जाएं सावधान! 13% तक गिर सकता है दिग्गज IT शेयर, टेक्निकल चार्ट दे रहा खतरे का संकेतAI से डिजिटल इंडिया, लेकिन छोटे फिनटेक और बैंक अभी भी AI अपनाने में पीछे क्यों?सोना तेज शुरुआत के बाद लुढ़का, चांदी भी फिसली; चेक करें MCX पर आज का भावWeWork India IPO ने निवेशकों को किया निराश, ₹650 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरEarthquake: फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की आशंकाLG Electronics IPO के लिए किया था अप्लाई ? फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा तगड़ा इशाराWhatsApp पर मिलेगा जन्म, जाति प्रमाणपत्र! ‘फेसलेस’ की ओर दिल्ली सरकार की बड़ी तैयारीप्राइवेट सेक्टर से होगा SBI का अगला MD! सरकार ने खोला रास्ता

अंतरिम बजट 2024-25: छोटे टैक्स मामलों में ब्याज और शुल्क होगा माफ

CBDT ने अपने आदेश में कहा कि आयकर की छोटी मांगों को छूट दिए जाने के मामले में स्रोत पर कर कटौती और संग्रहकर्ता के स्रोत से कर संग्रह में छूट व संग्रह को शामिल नहीं किया जाएगा।

Last Updated- February 21, 2024 | 10:31 PM IST
CBDT allows tax officials to waive or reduce interest due from taxpayers टैक्सपेयर्स के लिए राहत की खबर, CBDT ने ब्याज माफी के नियमों को बनाया लचीला

वित्त वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट में करदाताओं के लिए घोषित छोटे विवादों की समाधान योजना में मूलधन राशि के अलावा ब्याज, दंड, शुल्क और अधिभार भी वापस लिया जाएगा। हालांकि इन मांगों को छूट दिए जाने से कर मूल्यांकन पर आपराधिक प्रक्रियाएं खत्म नहीं होंगी। इसके तहत शुरू हुई प्रक्रियाएं या योजना के तहत शुरू होने वाली प्रक्रियाएं समाप्त नहीं होंगी।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने जारी अपने आदेश में कहा कि आयकर की छोटी मांगों को छूट दिए जाने के मामले में स्रोत पर कर कटौती और संग्रहकर्ता के स्रोत से कर संग्रह में छूट व संग्रह को शामिल नहीं किया जाएगा।

मामलों को वापस लिए जाने के कारण संबद्ध आयकरदाता क्रेडिट या रिफंड लेने के योग्य नहीं हो जाते हैं। यह योजना बेंगलूरु स्थित आयकर विभाग निदेशालय (सिस्टम्स) के केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र (सीपीसी) में संभवतः आने वाले दो महीनों में लागू हो सकती है। इसके तहत 1 लाख रुपये तक के मामले की सीमा तय होगी।

एकेएम ग्लोबल के टैक्स पार्टनर संदीप सहगल ने कहा कि इन मामलों को दो महीने में लागू करने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठाया गया है। यह दर्शाता है कि इसका उद्देश्य आयकरदाताओं की मदद करना है। देर से भुगतान करने वालों की एक लाख की सीमा तक ब्याज की दरों की गणना नहीं की जाएगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने अंतरिम बजट 2024-25 में 2009- 10 के लिए 25,000 रुपये और 2010-11 से 2014-15 के लिए 10,000 रुपये कर की मांग वापस लेने की घोषणा की थी।

इस क्रम में पूर्व आकलन वर्ष से इस आकलन वर्ष के लिए मांग वापस लिए जाने की सीमा को बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया जाएगा। इसके अलावा आयकर अधिनियम के अलावा संपत्ति कर अधिनियम और उपहार कर अधिनियम के तहत छोटी-छोटी मांगें वापस ली जाएंगी।

नांगिया एंडरसन इंडिया के पार्टनर मनीष बावा की सलाह है कि करदाता समाप्त हुई मांगों की स्थिति को अपने ऑनलाइन खाते से जांच सकते हैं।

First Published - February 21, 2024 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट