facebookmetapixel
Jio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?

अंतरिम बजट 2024-25: छोटे टैक्स मामलों में ब्याज और शुल्क होगा माफ

CBDT ने अपने आदेश में कहा कि आयकर की छोटी मांगों को छूट दिए जाने के मामले में स्रोत पर कर कटौती और संग्रहकर्ता के स्रोत से कर संग्रह में छूट व संग्रह को शामिल नहीं किया जाएगा।

Last Updated- February 21, 2024 | 10:31 PM IST
CBDT allows tax officials to waive or reduce interest due from taxpayers टैक्सपेयर्स के लिए राहत की खबर, CBDT ने ब्याज माफी के नियमों को बनाया लचीला

वित्त वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट में करदाताओं के लिए घोषित छोटे विवादों की समाधान योजना में मूलधन राशि के अलावा ब्याज, दंड, शुल्क और अधिभार भी वापस लिया जाएगा। हालांकि इन मांगों को छूट दिए जाने से कर मूल्यांकन पर आपराधिक प्रक्रियाएं खत्म नहीं होंगी। इसके तहत शुरू हुई प्रक्रियाएं या योजना के तहत शुरू होने वाली प्रक्रियाएं समाप्त नहीं होंगी।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने जारी अपने आदेश में कहा कि आयकर की छोटी मांगों को छूट दिए जाने के मामले में स्रोत पर कर कटौती और संग्रहकर्ता के स्रोत से कर संग्रह में छूट व संग्रह को शामिल नहीं किया जाएगा।

मामलों को वापस लिए जाने के कारण संबद्ध आयकरदाता क्रेडिट या रिफंड लेने के योग्य नहीं हो जाते हैं। यह योजना बेंगलूरु स्थित आयकर विभाग निदेशालय (सिस्टम्स) के केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र (सीपीसी) में संभवतः आने वाले दो महीनों में लागू हो सकती है। इसके तहत 1 लाख रुपये तक के मामले की सीमा तय होगी।

एकेएम ग्लोबल के टैक्स पार्टनर संदीप सहगल ने कहा कि इन मामलों को दो महीने में लागू करने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठाया गया है। यह दर्शाता है कि इसका उद्देश्य आयकरदाताओं की मदद करना है। देर से भुगतान करने वालों की एक लाख की सीमा तक ब्याज की दरों की गणना नहीं की जाएगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने अंतरिम बजट 2024-25 में 2009- 10 के लिए 25,000 रुपये और 2010-11 से 2014-15 के लिए 10,000 रुपये कर की मांग वापस लेने की घोषणा की थी।

इस क्रम में पूर्व आकलन वर्ष से इस आकलन वर्ष के लिए मांग वापस लिए जाने की सीमा को बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया जाएगा। इसके अलावा आयकर अधिनियम के अलावा संपत्ति कर अधिनियम और उपहार कर अधिनियम के तहत छोटी-छोटी मांगें वापस ली जाएंगी।

नांगिया एंडरसन इंडिया के पार्टनर मनीष बावा की सलाह है कि करदाता समाप्त हुई मांगों की स्थिति को अपने ऑनलाइन खाते से जांच सकते हैं।

First Published - February 21, 2024 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट