facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

INR: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बनेगा रुपया, RBI की समिति ने की सिफारिश

RBI की समिति ने रुपये के internationalisation के लिए अल्प से लेकर दीर्घ अवधि तक के उपायों की सिफारिश की

Last Updated- July 05, 2023 | 11:07 PM IST
Indian Rupee

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अंतर-विभागीय समिति (inter-departmental group-IDB) ने अन्य देशों में रुपये (Rupee) में लेनदेन को लोकप्रिय बनाने तथा डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए आज कई कदम उठाने की सिफारिश की। राधा श्याम राठो की अध्यक्षता वाली समिति ने रुपये को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा के तौर पर प्रोत्साहित करने के लिए अल्पावधि, मध्यम अवधि और दीर्घावधि के उपाय सुझाए हैं।

समिति ने रिपोर्ट में कहा, ‘किसी भी मुद्रा का अंतरराष्ट्रीय बनना इस बात पर निर्भर है कि उस देश की आर्थिक प्रगति कैसी है और वैश्विक व्यापार में उसकी हैसियत किस तरह की है। रुपये (Rupee) के अंतरराष्ट्रीयकरण को बढ़ावा देने के लिए पूंजी खाते को उदार बनाना होगा, रुपये के अंतरराष्ट्रीय इस्तेमाल को प्रोत्साहित करना होगा और वित्तीय बाजारों को मजबूत बनाना होगा।’

समिति ने कहा कि रुपये (Rupee) के अंतरराष्ट्रीयकरण (internationalisation) के लिए पूंजी खाता परिवर्तनीयता (Capital Account Convertibility-CAC) और पूंजी खाता परिवर्तनीयता के लिए रुपये का अंतरराष्ट्रीयकरण शर्त नहीं है। परिवर्तनीयता का मौजूदा स्तर रुपये को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बनाने के लिए काफी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद लगाए गए प्रतिबंधों के बाद कई देश सतर्क हो गए हैं और सोचने लगे हैं कि यदि पश्चिमी देश उन पर भी इसी तरह के प्रतिबंध लगाते हैं तो उन्हें कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार इस तरह के वै​श्विक घटनाक्रम और व्यापार तथा पूंजी प्रवाह के लिहाज से बाकी दुनिया के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था का जुड़ाव बढ़ने से रुपये समेत कई मुद्राओं के अंतरराष्ट्रीय इस्तेमाल के लिए बुनियाद तैयार हो गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अंतर-विभागीय समिति को लगता है कि रुपये में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बनने की क्षमता है क्योंकि भारत सबसे तेज विकास कर रहे देशों में शामिल है और उसने तमाम चुनौतियों के बीच बहुत मजबूती दिखाई है।’

Also read: BSE फर्मों का M-cap 300 लाख करोड़ रुपये के पार, भारत बना चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार

भारत ने पूंजी खाता परिवर्तनीयता, वै​श्विक मूल्य श्रृंखला के एकीकरण, गिफ्ट सिटी की स्थापना आदि के मामले में सराहनीय प्रगति की है। विदेशी व्यापार के चालान और निपटान के साथ-साथ पूंजी खाता लेनदेन में रुपये का ज्यादा उपयोग होने से रुपये की अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी बढ़ती जाएगी।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से RBI ने भी बैंकों को द्विपक्षीय व्यापार भारतीय मुद्रा में करने की इजाजत दे दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीलंका ने हाल ही में रुपये को विदेशी मुद्रा के रूप में जो मान्यता दी है, उससे रुपये (Rupee) का अंतरराष्ट्रीय दर्जा और भी पुख्ता होता है।

मुद्रा अंतरराष्ट्रीय बन जाए तो उस देश के निर्यातकों और आयातकों के लिए विदेशी मुद्रा के उतारचढ़ाव का जोखिम काफी कम हो जाता है। रिपोर्ट में इसके फायदे गिनाते हुए कहा गया है, ‘व्यापक और अ​धिक कुशल वित्तीय क्षेत्र से देश के गैर-वित्तीय क्षेत्र को भी फायदा मिल सकता है क्योंकि पूंजी की लागत घटेगी और पूंजी उपलब्ध कराने के इच्छुक वित्तीय संस्थानों की संख्या बढ़ेगी। इससे अर्थव्यवस्था में पूंजी निर्माण बढ़ेगा, वृद्धि तेज होगी और बेरोजगारी कम होगी।’

Also read: ITC: पिछले एक साल में दमदार रहा परफॉर्मेंस, स्टॉक 52 सप्ताह के रिकॉर्ड स्तर पर

रिपोर्ट में मुद्रा के अंतरराष्ट्रीयकरण से आने वाली चुनौतियां भी बताई गई हैं क्योंकि शुरुआत में इसके विनिमय दर में उतारचढ़ाव बढ़ सकता है। इससे मौद्रिक नीति पर भी असर पड़ सकता है क्योंकि वै​श्विक मांग पूरी करने के लिए मुद्रा मुहैया कराने की मजबूरी देश की मौद्रिक नीतियों के साथ टकरा सकती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशी मुद्रा में उतारचढ़ाव का जोखिम कम होने, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय बाजारों तक बेहतर पहुंच के कारण पूंजी की लागत घटने, विदेशी मुद्रा भंडार की जरूरत कम होने जैसे फायदे मुद्रा के अंतरराष्ट्रीयकरण के नुकसानों पर भारी पड़ते हैं।

Also read: FMCG: रोजाना उपयोग के सामान बनाने वाली कंपनियों की मांग में आया सुधार

अल्पकालिक उपाय के तौर पर समिति ने दो साल के भीतर भारतीय रुपये और स्थानीय मुद्राओं में बिल बनाने, निपटाने तथा भुगतान करने के लिए द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था संबंधी प्रस्ताव जांचने के लिए मानक प्रणाली तैयार करने का सुझाव दिया है।

इसके अलावा भारत के भीतर तथा बाहर रहने नाले प्रवासियों के लिए (विदेशी बैंकों के नोस्ट्रो खातों के अलावा) रुपया खाते खोलने को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। समिति ने सीमापार लेनदेन के लिये अन्य देशों के साथ भारतीय भुगतान प्रणालियों को एकीकृत करने और वैश्विक स्तर पर पांचों कारोबारी दिन 24 घंटे काम करने वाले भारतीय रुपया बाजार को बढ़ावा देकर वित्तीय बाजारों को मजबूत करने का सुझाव दिया है।

समिति ने मध्यम अवधि की रणनीति के तहत दो से पांच साल में मसाला बॉन्ड (विदेशों में रुपये मूल्य में जारी होने वाले बॉन्ड) पर लगने वाला 5 फीसदी विदहोल्डिंग टैक्स हटाए जाने की सिफारिश की है। इससे पूंजी की लागत घटेगी। साथ ही सीमापार व्यापारिक लेनदेन के लिये आरटीजीएस के इस्तेमाल पर विचार किया जा सकता है।

First Published - July 5, 2023 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट