facebookmetapixel
इंडिगो की रद्द उड़ानों से यात्री परेशान, ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों ने रिफंड और रीशेड्यूलिंग में बढ़ाई मददप्राडा के साथ कारीगरों की जुगत, दुनिया भर में गूंजेगी कोल्हापुरी की धमकपीयूष गोयल की दो टूक: अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर कोई तय समय-सीमा नहीं, बातचीत बिना दबाव के आगे बढ़ेगीइंडिगो ने उड़ान रद्द और देरी से प्रभावित यात्रियों को 10,000 रुपये का वाउचर देने का किया ऐलानअब मे​क्सिको का 50% टैरिफ, 1 जनवरी से लागू होंगी नई दरें; निर्यातकों की बढ़ेगी मु​श्किलसंसदीय समिति की सिफारिश: भारत स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर्स के विकास तेज होएजियास फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने 2028 तक प्रीमियम आय ₹4,000 करोड़ करने का लक्ष्य रखाछोटे शहरों में बिकीं 62% नई हेल्थ बीमा पॉलिसियां, महानगरों को पछाड़ाआरबीआई ने नकद ऋण, करंट अकाउंट और ओवरड्राफ्ट खातों के नए नियम जारी किएरूस से तेल की लोडिंग घटी, रिफाइनर सतर्क लेकिन खरीद जारी

महंगाई की स्थिति बेहतर नहीं, पर पहले से ठीक

Last Updated- January 15, 2023 | 9:37 PM IST
खाद्य मुद्रास्फीति के दबाव की अनदेखी संभव नहीं- RBI गवर्नर शक्तिकांत दासRBI MPC Meet: It is not possible to ignore the pressure of food inflation – RBI Governor Shaktikanta Das

केंद्र सरकार को कृषि सब्सिडी के बजाय कृषि शोध और विकास पर ज्यादा धन व्यय करने की जरूरत है। इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च आन इंटरनैशनल इकनॉमिक रिलेशंस में कृषि के इन्फोसिस चेयर प्रोफेसर अशोक गुलाटी ने संजीव मुखर्जी से बातचीत में यह कहा। संपादित अंश:

पिछले साल देश के सामने एक बड़ी चुनौती खाद्य महंगाई थी। मोटे अनाज और खाद्य तेलों के दाम बढ़े। क्या आपको लगता है कि महंगाई दर वित्त वर्ष 24 में भी उच्च स्तर पर बनी रहेगी?

रिजर्व बैंक ने कुछ सप्ताह पहले कहा है कि महंगाई का सबसे बुरा दौर छूट चुका है। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण आपूर्ति में व्यवधान आने से महंगाई बढ़ी थी और खाद्यान्न के वैश्विक दाम में तेजी आई। यह केवल मांग आपूर्ति या व्यवधान का मसला नहीं था। दरअसल ऊर्जा की बढ़ी लागत और रूस और यूक्रेन से आपूर्ति न होने की वजह से खाद्यान्न के दाम बढ़े। हमें यह नहीं पता कि आगे क्या होगा। लेकिन हम देख रहे हैं कि इस समय स्थिति उतनी खराब नहीं है, जितनी पहले थी। यह अभी पूरी तरह नियंत्रण में नहीं है। ऊर्जा की कीमत धीरे-धीरे घट रही है। मुझे लगता है कि महंगाई नियंत्रण में रह सकती है। अभी बेहतर स्थिति नहीं है, लेकिन पहले से ठीक है।

भारत ने महंगाई रोकने के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं, क्या उन्हें हटाने पर विचार करने का वक्त है?

मैंने स्टॉक सीमा तय करने या निर्यात पर प्रतिबंध का कभी पक्ष नहीं लिया, लेकिन कुछ संशोधन किया जा सकता है। हम धीरे धीरे ढील देने की ओर बढ़ सकते हैं। अच्छी बात यह है कि उर्वरकों की बढ़ी कीमत का बोझ किसानों पर नहीं डाला गया है। इसका बोझ सरकार ने उठा लिया। ऐसे में सरकार किसानों से कह सकती है कि हम उर्वरक की कीमत से आपको नुकसान नहीं पहुंचने दे रहे हैं और आपको भी अंतरराष्ट्रीय कीमत का लाभ न मिलने को लेकर कुछ कुर्बानी करनी होगी।

यह भी पढ़ें: Demat accounts की संख्या दिसंबर में 34 फीसदी बढ़कर 10.8 करोड़ हुई

आगामी बजट में सरकार की बड़ी चिंता क्या हो सकती है?

कृषि एवं खाद्य के क्षेत्र में 3 अहम चीजें हैं। खाद्य व उर्वरक सब्सिडी है और पीएम-किसान दिया जाता है। केंद्र सरकार इसे तार्किक बना सकती है। हम कृषि क्षेत्र में निवेश के बजाय सब्सिडी पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं। देश के बजट की तुलना में इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चर रिसर्च (आईसीएआर) का बजट देखें। यह 8000 करोड़ रुपये है.। वहीं हम मुफ्त खाद्यान्न जैसी सब्सिडी पर लाखों करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। यह खाद्य व्यवस्था में टिकाऊपन और उत्पादकता के हिसाब से सही नहीं है। सततता और उत्पादकता कृषि क्षेत्र के शोध एवं विकास पर खर्च से आएगी।

First Published - January 15, 2023 | 9:37 PM IST

संबंधित पोस्ट