facebookmetapixel
2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?

भारत का वियरेबल मार्केट कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली छमाही में 53.3% फीसदी बढ़ा

IDC को उम्मीद है कि त्योहारी ऑफर और छूट के कारण साल की दूसरी छमाही में भी वियरेबल मार्केट में वृद्धि जारी रहेगी।

Last Updated- August 12, 2023 | 11:41 AM IST
India wearable market grows 53.3% YoY in first half of CY2023: Report

कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली छमाही में ‘सैकड़ों’ स्मार्टवॉच मॉडल लॉन्च होने से भारत के वियरेबल मार्केट में सालाना आधार पर 53.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) के ‘इंडिया मंथली वियरेबल डिवाइस ट्रैकर’ के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली छमाही में कंपनियों ने स्मार्टवॉच, ईयरवियर और आईवियर जैसे वियरेबल्स के लिए 5.78 करोड़ यूनिट्स का मार्केट शिपमेंट किया। IDC को उम्मीद है कि त्योहारी ऑफर और छूट के कारण साल की दूसरी छमाही में भी वृद्धि जारी रहेगी।

ब्रांडों ने पहली छमाही में विभिन्न किस्मों की नई स्मार्टवॉच लॉन्च कीं

ब्रांडों ने कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली छमाही में विभिन्न किस्मों की नई स्मार्टवॉच लॉन्च कीं, जिसके परिणामस्वरूप उपकरणों की बिक्री में सालाना आधार पर 128.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इयरवियर श्रेणी में 27.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 2023 की दूसरी तिमाही में 3.28 करोड़ वियरेबल्स की शिपिंग की गई, जिसमें सालाना आधार पर 37.2 प्रतिशत और तिमाही आधार पर (QoQ) 30.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

Also read: HDFC Bank: विलय के बाद फंडिंग चुनौती, शुद्ध ब्याज मार्जिन पर पड़ सकता है असर- जगदीशन

IDC इंडिया की रिसर्च मैनेजर, क्लाइंट डिवाइसेज उपासना जोशी ने कहा, ‘2023 की पहली छमाही में प्रीमियम फिनिशिंग, स्पोर्टी अपीयरेंस, रग्ड बिल्ड और मेटल, सिलिकॉन, लेदर आदि जैसे विभिन्न प्रकार के स्ट्रैप फिनिश के साथ सैकड़ों स्मार्टवॉच मॉडल लॉन्च हुए। 2023 की दूसरी छमाही में आक्रामक त्योहारी ऑफर और डिस्काउंट देखने को मिलेगा। जबकि ब्रांड सप्लाई को लेकर सतर्क रहते हैं। इसके अलावा, हमें किफायती मूल्य पर स्मार्ट रिंग श्रेणी में और अधिक लॉन्च की उम्मीद करनी चाहिए।’

स्मार्टवॉच की औसत बिक्री मूल्य (ASP) में 44.9 प्रतिशत की गिरावट आई

स्मार्टवॉच की औसत बिक्री मूल्य (ASP) में 44.9 प्रतिशत की गिरावट आई, जो वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 46.6 डॉलर से गिरकर 25.6 डॉलर हो गई। 2023 की दूसरी तिमाही में कुल वियरेबल ASP एक साल पहले के 26.7 डॉलर से गिरकर 21.0 डॉलर हो गया। ईयरवियर श्रेणी में, TWS (ट्रू वायरलेस स्टीरियो) की बिक्री में सालाना आधार पर 52.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई और 2023 की दूसरी तिमाही में नेकबैंड की बिक्री में 22.5 प्रतिशत की गिरावट आई। नेकबैंड और TWS के लिए ASP क्रमशः 6.4 प्रतिशत और 15.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.0 डॉलर और 18.7 डॉलर रहा।

IDC इंडिया के वरिष्ठ बाजार विश्लेषक, वियरेबल डिवाइस विकास शर्मा ने कहा, ‘उच्च-स्तरीय क्षमताएं जो प्रीमियम उत्पादों के लिए विशिष्ट थीं, अब धीरे-धीरे किफायती मॉडलों में अपना रास्ता बना रही हैं। इनमें उन्नत ANC (एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन), मल्टीपल माइक्रोफोन, न्यूनतम विलंब या कम विलंबता, एक साथ दो डिवाइस कनेक्शन और एडवांस साउंड चिपसेट जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

Also read: जून में सुस्त हुआ औद्योगिक उत्पादन, 3.7 प्रतिशत रह गया IIP

IDC ने कहा, 2023 की दूसरी तिमाही में 73.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ऑनलाइन चैनल मुख्य बिक्री चालक थे। हालांकि, अब अग्रणी ब्रांड अपनी पहुंच को बढ़ाने और टियर 3/4/5 शहरों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए ऑफ़लाइन रास्ते तलाशने लगे हैं।

इमेजिन मार्केटिंग में boAt नंबर वन

घरेलू ब्रांड boAt (इमेजिन मार्केटिंग) 26.6 प्रतिशत हिस्सेदारी और 6.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ भारत में वियरेबल मार्केट में अग्रणी है। 2023 की दूसरी तिमाही में इसके शिपमेंट में इयरवियर की हिस्सेदारी 77.7 प्रतिशत थी। कंपनी 35.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ TWS सेगमेंट में भी अग्रणी बनी रही।

नॉइज़ (नेक्सबेस) सालाना आधार पर 61.6 प्रतिशत की वृद्धि और 13.5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहा। नॉइज़ ने 27.6 प्रतिशत हिस्सेदारी और सालाना आधार पर 93.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ स्मार्टवॉच बाजार में अपना पहला स्थान हासिल कर लिया।

स्मार्टफोन निर्माता OPPO (OPPO + OnePlus) 10.7 प्रतिशत हिस्सेदारी और 42.4 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ तीसरे स्थान पर रही। कंपनी TWS बाजार में 8.5 प्रतिशत हिस्सेदारी और 100.9 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ तीसरे स्थान पर है।

फायर-बोल्ट 2023 की दूसरी तिमाही में कुल वियरेबल श्रेणी में 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी और सालाना आधार पर 91.0 प्रतिशत की वृद्धि के साथ चौथे स्थान पर है।

First Published - August 12, 2023 | 11:38 AM IST

संबंधित पोस्ट