facebookmetapixel
सड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकसनोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजी

India’s Licensing Policy: लैपटॉप आयात नीति से 16 कंपनियों पर खासा असर

प्रभावित होने वाली कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार भी है और जापान एफटीए (मुक्त व्यापार समझौता) भागीदार है।

Last Updated- August 22, 2023 | 11:17 PM IST
Tamil Nadu laptop scheme

भारत की नई नीति में कंपनियों के लिए कंप्यूटर और संबंधित सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी उत्पादों के आयात के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है। इससे यहां कारोबार करने वाली लगभग 16 वैश्विक कंपनियों पर असर पड़ेगा, जो उन चार देशों में स्थित हैं, जिनके भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध हैं।

1 नवंबर से लागू होने वाली इस नीति के संभावित असर के बारे में यह निष्कर्ष उद्योग संघों से एकत्र किए गए आंकड़ों से सामने आया है। इन देशों में अमेरिका और जापान शामिल हैं, जहां लगभग छह-छह कंपनियों को नए ऑर्डर के संबंध में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि ये दोनों देश भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता (क्वाड) के प्रमुख सदस्य हैं।

प्रभावित होने वाली कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार भी है और जापान एफटीए (मुक्त व्यापार समझौता) भागीदार है।

इन नियमों से जिन कंपनियों पर असर पड़ेगा, उनमें अमेरिका में एचपी, डेल, ऐपल इंक, जुनिपर, सिस्को और एचपीई तथा जापान में तोशिबा, सोनी (वायो), एनईसी, पैनासोनिक, फुजित्सु और डायनाबुक शामिल है। तीसरा देश दक्षिण कोरिया है, जिसके साथ भारत का एफटीए है। दक्षिण कोरिया भारत का 10वां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। इस नियम से सैमसंग और एलजी जैसी कंपनियां प्रभावित होंगी।

चौथा देश ताइवान है, जो भारत के वास्ते सेमीकंडक्टर के लिए रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदार है। इसकी लैपटॉप कंपनियां आसुस और एसर भी प्रभावित होंगी। भारत 14 देशों के हिंद-प्रशांत आर्थिक ढांचा (आईपीईएफ) समूह का भी सदस्य है, जिसमें अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया भी शामिल हैं।

एक देश जिसके साथ भारत के तनावपूर्ण संबंध हैं, वह है चीन। यानी लेनोवो को भी आयात लाइसेंस की इस व्यवस्था से चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार नई लाइसेंस व्यवस्था ‘सुरक्षा संबंधी चिंताओं’ के कारण शुरू की गई थी।

लेकिन प्रभावित होने वाली कुछ कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि इसका मकसद मुख्य रूप से उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत उत्पादों के स्थानीय विनिर्माण का संरक्षण करना है। भारत सालाना 19.7 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के लैपटॉप और पीसी का आयात करता है।

जिन कंपनियों को इसकी मार झेलनी पड़ेगी, वे ज्यादातर ऐसी कंपनियां हैं जो अपने पीसी को एक ही देश (चीन) में असेंबल करती हैं, जबकि एचपी और डेल जैसी कुछ कंपनियों का भारत में असेंबली परिचालन सीमित है।

अमेरिका के कारोबारी प्रमुखों का कहना है कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई, जो 23 से 25 अगस्त के बीच भारत आ रही हैं, इस मामले को भारत के सामने उठाएंगी। अमेरिका के लगभग आठ संगठनों ने 15 अगस्त को लिखे एक पत्र में ताई से आग्रह किया है कि वह सरकार से इस बारे में पुनर्विचार करने का आग्रह करें।

First Published - August 22, 2023 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट